शाहरुख खान इन दिनों बॉक्स ऑफिस पर छाए हुए हैं। उन्होंने लगातार दो 1000 करोड़ कमाने वाली फिल्में देकर उन सभी लोगों को जवाब दिया है, जो शाहरुख का करियर खत्म बता रहे थे। 4 साल से अधिक समय के बाद जनवरी में शाहरुख खान की फिल्म पठान रिलीज हुई थी। इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर कई रिकॉर्ड्स बनाए और फिर सितंबर में जब जवान आई तो उसने पठान के भी कई रिकॉर्ड्स को तोड़ दिया। ऐसे में अब शाहरुख की इस साल में तीसरी फिल्म डंकी का भी सभी को बेसब्री से इंतजार है।
इस फिल्म में शाहरुख पहली बार राजू हिरानी के साथ काम करने जा रहे हैं। फिल्म की कहानी पंजाब की है लेकिन रिपोर्ट्स के अनुसार, यह फिल्म मुंबई में शूट हुई है। यूं तो राजू हिरानी अपनी फिल्मों को रियल लोकेशन्स पर शूट करने के लिए जाने जाते हैं। लेकिन इस फिल्म को शाहरुख खान की वजह से मुंबई में शूट किया गया है। चलिए आपको बताते हैं कि डंकी की शूटिंग मुंबई में क्यों हुई है और इसकी शूटिंग से जुड़ी क्या डिटेल्स सामने आ रही हैं?
शाहरुख खान की फिल्म 'डंकी' की शूटिंग
View this post on Instagram
रिपोर्ट्स के अनुसार, 'डंकी' के लिए पंजाब का सेट मुंबई में बनाया गया था। पंजाब के गांव वाले सीन मुंबई की फिल्म सिटी में फिल्माए गए थे। दरअसल, इस फिल्म के लिए मुंबई की फिल्म सिटी में एक गांव का सेट बनाया गया था। गांव से जुड़े सीन्स में रियलिटी लाने के लिए गांव के घर, मोहल्ले, बाजार और भी सभी चीजें यही बनाई गई थीं। कुछ सीन्स महाराष्ट्र के शोलापुर में शूट किए गए थे।
यह भी पढ़ें- Bollywood Rewind: शाहरुख खान की फिल्म मोहब्बतें में यह क्रिकेटर निभाने वाला था अहम रोल, जानें दिलचस्प किस्सा
इस वजह से पंजाब में नहीं हुई 'डंकी' की शूटिंग
View this post on Instagram
शाहरुख खान की फिल्म 'डंकी' को किंग खान की वजह से ही रियल लोकेशन्स पर शूट नहीं किया जा सका। दरअसल, डंकी का शिड्यूल 75 दिनों का था और ऐसे में किंग खान अपने बिजी शिड्यूल के चलते इतने दिनों के लिए पंजाब नहीं जा सकते थे। शाहरुख 'डंकी' के साथ 'जवान' की भी शूटिंग कर रहे थे और इसलिए, उनका मुंबई छोड़कर जाना पॉसिबल नहीं था। इसके अलावा इसके पीछे एक और खास वजह भी थी। दरअसल, शाहरुख-सलमान जैसे स्टार्स को देखने के लिए कई बार सेट्स पर काफी भीड़ लग जाती है। ऐसे में राजकुमार हिरानी कोई रिस्क नहीं लेना चाहते थे। मेकर्स ये भी नहीं चाहते थे कि शूटिंग के वक्त की तस्वीरें वायरल हों और इसलिए भी इसकी शूटिंग पंजाब के बजाय फिल्म सिटी में की गई।
यह भी पढ़ें- Tiger Vs Pathan: इस दिन से शुरू होगी शाहरुख-सलमान की फिल्म की शूटिंग, स्क्रिप्ट से जुड़ी बड़ी अपडेट आई सामने
अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़ी रहें हरजिंदगी से।
Image Credit:Social Media
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों