Salman Khan की मच अवेटेड फिल्म 'Sikandar'आज सिनेमाघरों में रिलीज हो गई है। फिल्म को कैसे रिस्पॉन्स मिलता है और ओपनिंग डे पर फिल्म क्या कमाल कर पाती है, यह जानने के लिए फिलहाल अभी आज का दिन बीतने का इंतजार करना होगा। इस फिल्म के ट्रेलर को मिक्स्ड रिस्पॉन्स मिला था। जहां कुछ लोगों ने ट्रेलर को जबरदस्त बताया था। वहीं, कुछ ने इसे सलमान की पुरानी फिल्मों की घिसी-पिटी कॉपी बताया था। अब फिल्म ऑडियन्स के दिल में उतर पाती है या नहीं और टिकट खिड़की पर फिल्म क्या कमाल करती है, यह देखना होगा। इस फिल्म में सलमान पहली बार रश्मिका मंदाना के साथ स्क्रीन शेयर कर रहे हैं। दोनों की उम्र में लगभग 31 सालों का अंतर है और इस बात को लेकर ट्रेलर लॉन्च में सलमान से कुछ सवाल भी पूछे गए थे, जिनका उन्होंने मजाकिया अंदाज में जवाब दिया था। फिल्म की रिलीज से पहले रश्मिका ने भी बताया था कि उन्हें सलमान खान के साथ स्क्रीन शेयर करके कैसा लग रहा है और 'सिकंदर' फिल्म मिलने पर उनका क्या रिएक्शन था। चलिए, आपको बताते हैं उन्होंने क्या कहा था।
View this post on Instagram
रश्मिका मंदाना ने हाल ही में एक लीडिंग मीडिया हाउस को दिए इंटरव्यू में बताया था कि जब उन्हें 'सिकंदर' के लिए कॉल आया, तो उनके लिए यह काफी सरप्राइजिंग था। उन्होंने कहा, "जब आपको सलमान खान के साथ काम करने का चांस मिलता है, तो कहीं न कहीं आपके कुछ अच्छा काम किया होगा, तभी आपको यह मौका मिला है।" एक्ट्रेस ने यह भी बताया कि उन्हें फिल्म की कहानी काफी अच्छी लगी थी और फिल्म में सलमान खान लीड रोल में होंगे, यह जानकर वह कहीं न कहीं शॉक हो गई थीं।
यह भी पढ़ें- Sikandar Trailer Review: सलमान खान और रश्मिका मंदाना की फिल्म का ट्रेलर है 3:27 मिनट लंबा, जानें इसकी खास बातें
View this post on Instagram
रश्मिका मंदाना की पिछली दो बॉलीवुड फिल्मों 'एनिमल' और 'छावा' ने बॉक्स ऑफिस पर अच्छी कमाई की है। ऐसे में उन्हें इस फिल्म से काफी उम्मीदें हैं। उन्होंने एक बातचीत के दौरान बताया कि उन्हें फिल्म की कहानी और स्क्रीनप्ले पसंद आया था और जिस तरह का एक्शन फिल्म में निकलकर आया है, वह अलग ही लेवल पर है। उन्होंने कहा कि उन्हें पूरी उम्मीद है कि दर्शकों को यह फिल्म काफी पसंद आएगी।
आप 'सिकंदर' फिल्म को लेकर कितने एक्साइटेड हैं और क्या आप फिल्म की टिकट बुक करने के सोच रहे हैं, हमें कमेंट्स में बताएं। अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़ी रहें हरजिंदगी से।
Image Credit: Instagram/Salman Khan
यह विडियो भी देखें
Herzindagi video
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।