हिंदी सिनेमा में कई तरह की फिल्में बनाई जाती हैं। कुछ फिल्मों के जरिए हमें हमारा इतिहास पता चलता है, तो कुछ फिल्में बायोपिक होती हैं। ऐसे ही भारतीय सिनेमा में खिलाड़ियों पर भी कुछ खास फिल्में बन चुकी हैं। अगर आप भी खेल-कूद का शौक रखते हैं, तो आप खेल पर आधारित इन फिल्मों को इस वीकेंड अपने दोस्तों या परिवार के साथ देख सकते हैं।
शाहिद कपूर और मृणाल ठाकुर की फिल्म जर्सी साल 2021 में रिलीज हुई थी। यह फिल्म 66 साल के एक ऐसे क्रिकेटर के जीवन पर बनी है जो 10 साल पहले अपना क्रिकेट करियर खत्म करने के बाद भी खेलने का जुनून रखता है।
इस फिल्म में अजय देवगन, सैयद अब्दुल रहीम के रोल में नजर थे। फिल्म मैदान में 1950 से 1963 के बीच के समय को दिखाया गया है। यह फिल्म सैयद अब्दुल रहीम की रियल लाइफ पर बनी फिल्म है। वह राष्ट्रीय फुटबॉल टीम के मैनेजर और कोच रह चुके हैं।
इसे भी पढ़ें : हंसते-हंसते लोट पोट हो जाएंगे आप, महीने के आखिरी वीकेंड ओटीटी पर देखें ये कॉमेडी फिल्में
फिल्म 83 भारतीय क्रिकेट टीम के वर्ष 1983 में जीते विश्वकप की कहानी पर बनी एक खास फिल्म है। इस फिल्म में मुख्य किरदार रणवीर सिंह और दीपिका पादुकोण ने निभाया है। बता दें कि आजादी के बाद दुनिया में खेल के मैदान पर भारत को जो शान से चलने की जगह मिलनी थी, वो इसी वर्ल्ड कप जीत के बाद मिली थी।
इसे भी पढ़ें : 90s की फिल्मों के फैन हैं, तो ओटीटी पर जरूर देखें ये मूवीज
इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही, अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें व इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।
आपकी राय हमारे लिए महत्वपूर्ण है! हमारे इस रीडर सर्वे को भरने के लिए थोड़ा समय जरूर निकालें। इससे हमें आपकी प्राथमिकताओं को बेहतर ढंग से समझने में मदद मिलेगी। यहां क्लिक करें
Image Credit- freepik
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।