Bhool Chuk Maaf Box Office Collection Day 7: राजकुमार राव और वामिका गब्बी स्टारर फिल्म 'भूल चूक माफ' की रिलीज डेट को लेकर काफी लंबे वक्त से अटकनें लग रही क थी। भारत-पाक तनाव के बीच फिल्म को थिएटर से हटाकर ओटीटी पर रिलीज करने का फैसला किया था, लेकिन बाद में मेकर्स ने इसे फिर से बड़े पर्दे पर रिलीज करने की घोषणा की। फिल्म आज यानी 23 मई 2025 को सिनेमाघरों में रिलीज हो चुकी है। इस शुक्रवार को एक साथ 7 फिल्में थिएटर में रिलीज हो रही हैं। ऐसे में सभी फिल्मों के बीच एक वॉर होने वाली है।
इस बॉक्स ऑफिस वॉर में अब तक राजकुमार राव की भूल चूक माफ को आगे देखा जा रहा है। फिल्म ने अपनी एडवांस बुकिंग से ही शानदार कमाई कर ली है। उम्मीदें हैं कि वामिका गब्बी स्टारर फिल्म पहले दिन ही शानदार कमाई कर सकती है। आइए जानें, भूल चूक माफ ने एडवांस बुकिंग में कितनी कमाई की? भूल चूक माफ की सातवें दिन की कमाई कितनी है?
View this post on Instagram
भूल चूक माफ ने पीवीआर इनॉक्स और सिनेपोलिस में लगभग 30,000 टिकट बेचे हैं। वामिका की फिल्म ने एडवांस बुकिंग में तकरीबन 17 हजार टिकट बेचे थे। ऐसे में उम्मीद है कि फिल्म रिलीज के पहले दिन 5 करोड़ से ज्यादा की कमाई कर सकती है। अगर स्पॉट बुकिंग में प्रदर्शन अच्छा रहा, तो फिल्म के पहले दिन का कलेक्शन शानदार हो सकता है।
यह विडियो भी देखें
Sacnilk.com के अनुसार, भूल चूक माफ ने रिलीज के पहले दिन 7 करोड़ रुपये की कमाई की थी। फिल्म की कमाई की रफ्तार काफी कम है, लेकिन वीकेंड पर कमाई में बढ़त की उम्मीद है।
Sacnilk.com की रिपोर्ट के मुताबिक, दूसरे दिन राजकुमार राव की भूल चूक माफ ने शुरुआती अनुमानों के अनुसार भारत में 9 करोड़ रुपये का नेट कलेक्शन किया। शनिवार को भूल चूक माफ को कुल 25.18% हिंदी ऑक्यूपेंसी मिली।
Sacnilk.com की रिपोर्ट के मुताबिक, तीसरे दिन राजकुमार राव की भूल चूक माफ ने भारत में 11.5 करोड़ रुपये का नेट कलेक्शन किया। इसी के साथ फिल्म की कुल कमाई अब तक करीब 28 करोड़ रुपये हो चुकी है।
Sacnilk.com की शुरुआती रिपोर्ट सामने आ चुकी है। रिपोर्ट के मुताबिक, भूल चूक माफ ने 5वें दिन करीब 32 लाख रुपये का कलेक्शन किया है। इसी के साथ फिल्म का अब तक का कलेक्शन करीब 32.84 करोड़ रुपये हो चुका है।
Sacnilk.com की शुरुआती रिपोर्ट के मुताबिक, भूल चूक माफ की कमाई की रफ्तार अब धीमी हो चुकी है। फिल्म ने सातवें दिन करीब 11 लाख रुपये का कलेक्शन किया। फिल्म की अब तक की कुल कमाई करीब 40.43 करोड़ रुपये हो चुकी है।
एडवांस बुकिंग और शुरुआती रिपोर्ट्स की मानें, तो राजकुमार राव की फिल्म अपने ओपनिंग डे पर करीब 5 करोड़ तक का बिजनेस कर सकती है। वहीं, sacnilk.com की एक रिपोर्ट के मुताबिक, भूल चूक माफ के शुरुआत आंकड़े बताते हैं कि फिल्म ने अब तक 0.26 करोड़ रुपयों की कमाई कर ली है। इससे फिल्म के अच्छे प्रदर्शन का अंदाजा लगाया जा रहा है।
फिल्म के मेकर्स ऑडियंस को स्पेशल ऑफर दे रहे हैं। बुक मायशो पर पहले दिन बुकिंग करने पर दर्शकों को हर टिकट पर 100 रुपये तक की छूट दी जा रही है।
View this post on Instagram
Amazon MGM Studios ने फिल्म भूल चूक माफ के जरिए भारतीय सिनेमा की दुनिया में कदम रखा है। करण शर्मा ने फिल्म की कहानी लिखी है और इसका निर्देशन भी किया है। फिल्म में राजकुमार राव और वामिका गब्बी के साथ सीमा पाहवा, संजय मिश्रा, जाकिर हुसैन, रघुबीर यादव और इश्तियाक खान जैसे कई बड़े सितारे अहम भूमिका में हैं।
इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही, अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो, तो इसे शेयर जरूर करें। इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हर जिन्दगी के साथ।
Image Credit: IMDb
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।