कुछ सितारे ऐसे होते हैं, जो परदे पर किसी फिल्म में भले ही कम देर के लिए नजर आएं लेकिन जितनी भी देर वो स्क्रीन पर होते हैं, उन पर से नजरें हटाना मुश्किल होता है। एक ऐसे ही अभिनेता हैं जॉनी लिवर। आज जॉनी लिवर का बर्थडे है। अपने करियर में उन्होंने लगभग 300 फिल्मों में अपनी कॉमेडी से सभी का दिल जीता है। जॉनी लिवर का जीवन और खासकर, बचपन संघर्षों से भरा रहा। लेकिन जिंदगी के टेढ़े-मेढ़ें रास्तों पर चलकर उन्होंने कामयाबी की मंजिल हासिल की। जॉनी लिवर की कई ऐसी फिल्मे हैं, जिनमें उनके निभाई रोल्स आज भी चेहर पर हंसी ले आते हैं। चलिए आज उनके बर्थडे के मौके पर जानते हैं कि जॉनी लिवर की कौन सी फिल्में आपको जरूर देखनी चाहिए। वैसे हमें पूरी उम्मीद हैं कि इनमें से ज्यादातर फिल्में आपने जरूर देखी होंगी और आज फिर से देखना चाहेंगे।
फिल्म 'बाजीगर' में जॉनी लिवर
भले ही बाजीगर फिल्म में शाहरुख खान की एक्टिंग के आगे किसी को कुछ और न याद रहा हो, लेकिन यह भी सच है कि इस फिल्म में जॉनी लिवर का भुलक्कड़ अंदाज लोगों को बहुत पसंद आया था। इस फिल्म में उन्होंने नौकर का रोल प्ले किया था जिसका नाम 'बाबूलाल' होता है। कॉमेडी के ऐसे-ऐसे पंच इस मूवी में जॉनी लिवर ने मारे कि सभी के चेहरे पर हंसी आ गई।
फिल्म 'फिर हेरा-फेरी' में जॉनी लिवर
यूं तो इस फिल्म में अक्षय, सुनील शेट्टी और परेश रावल की तिगड़ी ने ऑडियन्स को खूब हंसाया था लेकिन अपने गैंगस्टर वाले रोल से जॉनी लिवर ने भी अपनी छाप छोड़ी थी। फिल्म में उनका रोल भले ही छोटा था लेकिन जितनी भी देर के लिए वह स्क्रीन पर आते थे, सबकी नजरें उन पर टिक जाती थीं।
फिल्म 'गोलमाल-3' में जॉनी लिवर
'भूला......' जी हां, कुछ इसी साउंड के साथ जॉनी लिवर के किरदार की एंट्री इस फिल्म में होती थी। जॉनी का नाम इस फिल्म में पप्पी भाई था। उन्हें भूलने की बीमारी थी और वह अजीबोगरीब चीजें भूल जाया करते थे। कई बार तो अपने डॉन के बिजनेस से जुड़ी चीजें भूल जाते थे। उसके बाद कॉमेडी कुछ यूं निकलकर आती थी कि दर्शक हंसते-हंसते लोट-पोट हो जाते थे।
फिल्म 'चलते-चलते' में जॉनी लिवर
इस फिल्म में जॉनी के कुछ ऐसे सीन्स थे, जिन्हें देखकर आपकी आंखों में पानी भर जाएगा। जब रानी मुखर्जी के घर छोड़ जाने के बाद, शाहरुख खान आकर जॉनी के पास बैठते हैं और जिस तरह के वह उन्हें सहारा देते हैं। बिना कुछ बोले भी किस तरह एक्टिंग होती है, इसे आप इस सीन में देख सकते हैं।
यह भी पढ़ें- वीकेंड में अपने प्रिय के साथ आप भी देखें ये रोमांटिक और कॉमेडी फिल्म
इन मूवीज पर भी डालें नजर
जॉनी लिवर की मस्ट वॉच फिल्म की फेहरिस्त काफी लंबी है। 'आमदनी अट्ठनी खर्चा रूपैया', 'कभी खुशी कभी गम',' कुछ-कुछ होता है', 'हाउसफुल', 'खिलाड़ी', 'कुंवारा' और भी कई ऐसी फिल्में हैं, जो जॉनी लिवर की की कमाल एक्टिंग को दिखाती हैं।
यह भी पढ़ें- शाहरुख खान को क्या अपना रोमांटिक अंदाज छोड़ने की शर्त पर मिली थी परदेस?
अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी है तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़ी रहें हरजिंदगी से।
Image Credit-Social Media
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों