
साल 1975 बॉलीवुड के लिए काफी अच्छा रहा था। इस साल 'शोले' और 'दीवार' जैसी सुपरहिट फिल्में रिलीज हुईं। दोनों ही फिल्मों ने बॉक्स ऑफिस पर धुआंधार कलेक्शन किया और ऑडियन्स को भी खूब पसंद आई। लेकिन, इस साल एक और फिल्म की धूम रही। कम बजट में बनी एक माइथोलॉजिकल फिल्म, जिसने उस साल की दो सबसे बड़ी फिल्मों को टक्कर दे डाली। हम बात कर रहे हैं फिल्म 'जय संतोषी मां' की। रिपोर्ट्स के मुताबिक, यह फिल्म सिर्फ 30 लाख रुपये में बनी थी। लेकिन, फिल्म की कमाई ने सबको चौंका दिया। यहां हैरान करने वाली बात यह भी है कि फिल्म शुरुआती दिनों में कुछ खास कमाल नहीं कर पा कही थी। लेकिन, फिर किस तरह फीमेल ऑडियन्स की वजह से यह फिल्म हिट हुई और यहां तक कि सिनेमाघरों को, फिल्म के 'लेडीज स्पेशल' शो तक रखने पड़े। चलिए, आपको बताते हैं यह दिलचस्प किस्सा।

'जय मां संतोषी' फिल्म 1975 में रिलीज हुई थी। पहले इस फिल्म को खरीदने के लिए, डिस्ट्रीब्यूटर तक तैयार नहीं थे। हालांकि, बाद में फिल्म सुपरहिट हुई। फिल्म के शुरुआती शोज को सफलता नहीं मिली थी। यहां तक कि कुछ सिनेमाघरों में फिल्म के पहले शो में 50-100 रूपये कमाए थे। सिनेमघरों के मालिक और फिल्म के मेकर्स इसे फ्लॉप फिल्म मान चुके थे। लेकिन, तभी अचानक से फिल्म की कमाई में उछाल देखने को मिला। इसका स्पष्ट कारण किसी को समझ नहीं आया। लोगों ने इसे भगवान की मर्जी का नाम दिया।

कुछ जगहों के सिनेमाघर में यह फिल्म 50 हफ्तों तक चली। इस फिल्म की सक्सेस में औरतों का बहुत बड़ा हाथ था। फिल्म को देखने वाली ज्यादातक फीमेल ऑडियन्स थी। इस मौके को भुनाने के लिए, कुछ सिनेमाघरों ने फिल्म के 'लेडीज स्पेशल' शोज रखे। यह शोज शनिवार को होते थे क्योंकि उस दिन बच्चो का स्कूल आधे दिन का होता था। ये शोज औरतों और बच्चों के लिए थे। कहा जाता है कि जैसे ही फिल्म शुरू होती थी,सिनेमाघर मानों मंदिर बन जाता था। औरते, स्क्रीन की तरफ सिक्के और फूल उछालती, आरती करतीं और गरबा करती थीं। यहां तक कि 'मैं तो आरती उतारूं रे संतोषी माता की' इस गीत पर तो औरते बाकायदा आरती की थाली लेकर, सिनेमाघरों में आरती तक किया करती थीं। फिल्म देखने से पहले, थियेटर के बाहर महिलाएं चप्पल उतार दिया करती थीं। ऐसे ही धीरे-धीरे यह फिल्म सुपरहिट हो गई और फिल्म ने करोड़ों का बिजनेस किया।
यह भी पढ़ें- हिंदी सिनेमा की पहली महिला प्रोड्यूसर, संजय दत्त से रखती हैं खास नाता
क्या आपने यह फिल्म देखी है? हमें कमेंट्स में बताएं। अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़ी रहें हरजिंदगी से।
यह भी पढ़ें- पिंक से लेकर थप्पड़ तक समाज में महिलाओं की ताकत को दर्शाती हैं ये फिल्में
Image Credit; IMDB
आपकी राय हमारे लिए महत्वपूर्ण है! हमारे इस रीडर सर्वे को भरने के लिए थोड़ा समय जरूर निकालें। इससे हमें आपकी प्राथमिकताओं को बेहतर ढंग से समझने में मदद मिलेगी। यहां क्लिक करें।
यह विडियो भी देखें
Herzindagi video
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।