
ईशान खट्टर और जाह्नवी कपूर की फिल्म 'होमबाउंड' इन दिनों छाई हुई है। फिल्म को ऑस्कर 2026 के लिए शॉर्टलिस्ट किया गया है। नीरज घायवान ने निर्देशन में बनी इस फिल्म को 98वें एकेडमी अवॉर्ड्स की 'इंटरनेशनल फीचर फिल्म' में शॉर्टलिस्ट किया गया है। इस कैटेगरी में कुल 15 फिल्में आगे बढ़ी हैं। इस खबर से फिल्म के निर्माता करण जौहर काफी इमोशनल हो गए और उन्होंने इसे लेकर एक पोस्ट भी किया है। चलिए आपको बताते हैं कि इस कैटेगरी में और कौन-सी फिल्में हैं, फिल्म की कहानी क्या है और करण जौहर ने इसे लेकर क्या कहा है?
नीरज घेवान के डायरेक्शन में बनी फिल्म 'होमबाउंड' को ऑस्कर 2026 में बेस्ट इंटरनेशनल फीचर फिल्म अवॉर्ड कैटेगरी में शॉर्टलिस्ट किया गया है। इस फिल्म की कहानी बचपन के दो दोस्तों शोएब (ईशान खट्टर) और चंदन (विशाल जेठवा) के इर्द-गिर्द घूमती है। दोनों पुलिस ऑफिसर बनना चाहते हैं, लेकिन लॉकडाउन और जिदंगी के टेढे-मेढे रास्ते इनके सफर को मुश्किल बना देते हैं और इसी बीच चंदन की मौत हो जाती है। फिल्म में जान्हवी कपूर भी अहम रोल निभा रही हैं। बता दें कि फिल्म फिल्म 26 सितंबर 2025 को थिएटर्स में रिलीज हुई थी। यह फिल्म अभी ओटीटी प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स पर मौजूद हैं, आप इसे वहां देख सकते हैं। बता दें कि 'होमबाउंड' के साथ अभी 14 अन्य और फिल्मों को सलेक्ट किया गया है। अब इनमें से सिर्फ 5 फिल्मों को चुना जाएगा।
यह भी पढ़ें- आखिर कौन तय करता है कि ऑस्कर में किस फिल्म को भेजा जाएगा? जानें सलेक्शन का पूरा प्रोसेस
View this post on Instagram
फिल्म के ऑस्कर के लिए शॉर्टलिस्ट होने पर 'होमबाउंड' के निर्माता करण जौहर ने खुशी जाहिर की है। उन्होंने इमोशनल होकर इंस्टा पर एक पोस्ट लिखा और होमबाउंड की टीम को बधाई दी।
ऑस्कर 2026 के लिए कौन-सी फिल्में चुनी गई हैं, इसका ऐलान 22 जनवरी 2026 को होगा और अवॉर्ड्स की घोषणा 15 मार्च 2025 को की जाएगी। देखना होगा कि क्या इस बार भारत की झोली में ऑस्कर आता है या नहीं?
Oscars 2026 में 'होमबाउंड' क्या अपना दबदबा बनाने में कामयाब होती है, ये तो आने वाला वक्त ही बताएगा। अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़ी रहें हरजिंदगी से।
Image Credit: IMDB
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।