
अगर मेरी तरह आप भी शाहरुख खान के फैन हैं, तो 90 के दशक की उनकी कई ऐसी फिल्में होंगी, जिनके गाने आपको जुबानी याद होंगे। वैसे, सिर्फ गाने ही नहीं, अगर देखा जाए तो किंग खान की कई ऐसी फिल्में हैं, जिनके सीन्स और डायलॉग्स तक हम सभी को रटे हुए हैं। शाहरुख खान अक्सर ही अपनी लाइफ और फिल्मों से जुड़े किस्से इंटरव्यूज में शेयर करते रहते हैं। जिंदगी में मुश्किल वक्त से कैसे डील करना है और सफलता मिलने के बाद कैसे उसे खुद पर हावी नहीं होने देना है, ये सब किंग खान की बातों से सीखा जा सकता है। ऐसे ही एक इंटरव्यू के दौरान उन्होंने अपनी एक फिल्म के गाने से जुड़ा दिलचस्प किस्सा शेयर किया था और बताया था कि कैसे उन्होंने इस सुपरहिट गाने को एयरपोर्ट जाते हुए शूट किया था। इसके पीछे क्या वजह थी और कौन सा है यह गाना, चलिए आपको बताते हैं यह दिलचस्प किस्सा।

जी हां, यह किस्सा शाहरुख खान की फिल्म परदेस के 'ये दिल दीवाना' गाने से जुडा हुआ है। इस गाने को सोनू निगम ने आवाज दी थी। यूं तो इस फिल्म के सभी गाने एक से बढ़कर एक हैं और आजकल फैंस को पसंद आते हैं। शाहरुख ने एक इंटरव्यू के दौरान बताया था कि यह गाना असल में उनके एयरपोर्ट जाते हुए शूट हुआ था। दरअसल, रिपोर्ट्स की मानें तो इस फिल्म की शूटिंग अमेरिका में हो रही थी। उस वक्त गौरी खान प्रेग्नेंट थीं और शाहरुख उनके पास पहुंचना चाहते थे क्योंकि डिलीवरी में कुछ कॉम्पलिकेशन्स थीं। इसलिए, उन्होंने सुभाष घई से रिक्वेस्ट की और फिर जो यह पूरा गाना शूट हुआ है, उस समय असल में शाहरुख ड्राइव करते हुए एयरपोर्ट की तरफ जा रहे थे।
यह भी पढ़ें- शाहरुख खान को क्या अपना रोमांटिक अंदाज छोड़ने की शर्त पर मिली थी परदेस?

यह पूरा गाना केवल 2 घंटे में शूट हुआ था और लंबे शॉट्स के लिए इसमें शाहरुख के बॉडी डबल का इस्तेमाल किया गया था। कार ड्राइव करते हुए शाहरुख के कुछ क्लोजअप शॉट्स लिए गए और बाकी शॉट्स उनके डुप्लीकेट के साथ शूट किए गए थे। बता दें कि शाहरुख खान की फिल्म परदेस 1997 में रिलीज हुई थी। यह फिल्म ऑडियन्स को खूब पसंद आई थी। इस फिल्म में शाहरुख के 'अर्जुन सागर' के रोल को फैंस आज भी याद करते हैं।
यह भी पढ़ें- Shah Rukh Khan की फिल्मों को फ्लॉप होते हुए क्यों देखना चाहती थीं Gauri Khan? जानें दिलचस्प किस्सा
अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी है तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़ी रहें हरजिंदगी से।
Image Credit-Social Media
यह विडियो भी देखें
Herzindagi video
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।