herzindagi
image

Game Changer Review: जानें कैसी है राम चरण और कियारा आडवाणी की फिल्म 'गेम चेंजर', वीकेंड पर टिकट बुक करने से पहले पढ़ लें यह रिव्यू

Game Changer Movie Review in Hindi: राम चरण और कियारा आडवाणी की फिल्म Game Changer आज सिनेमाघरों में रिलीज हो गई है। इस फिल्म को लेकर काफी बज बना हुआ था। अगर आप वीकेंड पर इस फिल्म को देखने की प्लानिंग कर रहे हैं, तो पहले इस रिव्यू को पढ़ लीजिए।
Editorial
Updated:- 2025-01-10, 19:36 IST

Game Changer Film Review: राम चरण की मच अवेटेड फिल्म गेम चेंजर आज सिनेमाघरों में दस्तक दे चुकी है। इस फिल्म को लेकर काफी बज था और फिल्म का प्रमोशन भी जोर-शोर से किया जा रहा था। ऐसे में अब फाइनली यह फिल्म, बड़े परदे पर आ चुकी है। फिल्म में राम चरण की एक्टिंग की धमाकेदार है और कियारा आडवाणी भी अपने रोल में पूरी तरह से खरी उतरी हैं। ऐसी उम्मीद की जा रही है कि फिल्म वीकेंड पर अच्छा बिजनेस कर सकती है। ऐसे में अगर आप वीकेंड पर इस फिल्म की टिकट बुक करने की सोच रहे हैं, तो पहले इस रिव्यू को पढ़ लीजिए।

'गेम चेंजर' की टिकट बुक करने से पहले पढ़ लीजिए यह रिव्यू

 

 

 

View this post on Instagram

A post shared by Ram Charan (@alwaysramcharan)

'गेम चेंजर' फिल्म रोमांस, हाई-ऑक्टेन एक्शन, रोमांचक कहानी और शानदार अभिनय से भरपूर है। यह कहना गलत नहीं होगा कि यह फिल्म एक कंप्लीट एंटरटेंमेंट पैकेज है और दर्शकों के लिए एक विजुअल ट्रीट से कम नहीं है। फिल्म को एस. शंकर ने डायरेक्ट किया है। फिल्म में राम चरण, कियारा आडवाणी और एसजे सूर्या लीड रोल में हैं। यह फिल्म शुरुआत से लेकर आखिर तक, ऑडियन्स को बांधकर रखती है। आप फिल्म में कहीं भी खुद को बोर महसूस नहीं करते हैं। फिल्म 2 घंटे 44 मिनट की है और इस फिल्म को सेंसर बोर्ड से यू/ए सर्टिफिकेट मिला है।

 यह भी पढ़ें- OTT Release Weekend (10th January): 'असुर' से लेकर 'द साबरमती रिपोर्ट' तक, इस वीकेंड पर देखें सस्पेंस और थ्रिल से भरपूर ये फिल्में और सीरीज

यह है गेम चेंजर फिल्म की कहानी

इस फिल्म के हर सीन को बहुत खूबसूरती से डाय़रेक्ट और शूट किया गया है और इसलिए, दर्शक पूरी फिल्म में अपनी नजरें स्क्रीन से नहीं हटा पाते हैं। फिल्म एक ईमानदार आईएएस अधिकारी की कहानी पर आधारित है। यह ऑफिसर जो भ्रष्ट पॉलिटिकल सिस्टम से मुकाबला करते हुए, निष्पक्ष और स्वतंत्र चुनाव करवाने की कोशिश करता है। फिल्म में एस. थमन का म्यूजिक है, जो कहानी को और इंट्रेस्टिंग बनाने का काम करता है और ऑडियन्स पर भी गहरी छाप छोड़ता है।

यह विडियो भी देखें

राम चरण हैं फिल्म की सबसे बड़ी ताकत

इस फिल्म का एक्स फैक्टर राम चरण हैं। फिल्म का पिक्चराइजेशन, राम चरण की स्टारडम और मास्टर क्लास डायरेक्शन ने इसे एक बढ़िया सिनेमैटिक एक्सपिरियंस बनाया है, जिसे आप भूल नहीं पाएंगे। फिल्म की सपोर्टिंग कास्ट में कियारा आडवाणी, अंजलि, एस.जे. सूर्या, सुनील जयाराम, श्रीकांत, समुथिराकानी और नासर शामिल हैं। इन सभी ने भी अपनी भूमिकाओं को शानदार तरीके से निभाया है। लेकिन, राम चरण शुरू से आखिर तक एक खास छाप छोड़ते हैं। उनकी नैचुरल एक्टिंग और गहराई भरी एक्टिंग आपको जरूर पसंद आएगी।

कुल मिलाकर, गेम चेंजर एक पैसा वसूल फिल्म है, जिसे आप वीकेंड पर देख सकते हैं। फिल्म की कहानी, स्टार्स की दमदार एक्टिंग, शानदार डायरेक्शन, पिक्चराइजेशन और कमाल का बैकग्राउंड स्कोर, इसे एक मस्ट वॉच फिल्म बनाते हैं। इस फिल्म को हमारी तरफ से 3.5 स्टार हैं।

 

यह भी पढ़ें- Free Hindi Movie Download Website: बिना टिकट और सब्सक्रिप्शन के पैसे खर्च किए देखनी हैं बॉलीवुड मूवीज, इन वेबसाइट्स से कर सकते हैं फ्री में डाउनलोड


क्या आप इस वीकेंड पर राम चरण और कियारा अडवाणी की फिल्म गेम चेंजर देखना पसंद करेंगे, हमें कमेंट्स में बताएं। अगर हमारी स्टोरीज से जुड़े आपके कुछ सवाल हैं, तो आप हमें आर्टिकल के ऊपर दिए कमेंट बॉक्स में बताएं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे। अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़ी रहें हरजिंदगी से।

 

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।