बॉलीवुड के कई गाने ऐसे हैं, जिन्हें रिलीज हुए कई साल हो चुके हैं। लेकिन, ये गाने आज भी लोगों के दिल के करीब हैं। 'छैय्या छैय्या' भी इन्हीं गानों में से एक है। शाहरुख खान की फिल्म दिल से का यह गाना आज भी लोगों को थिरकने पर मजबूर कर देता है और यह कहना गलत नहीं होगा कि इस गाने की वाइब की कुछ अलग है। इस गाने पर किंग खान और मलाइका ने ट्रेन के ऊपर डांस किया था। दोनों के डांस मूव्स फैंस को खूब पसंद आए थे। किंग खान इतने साल बाद भी जब किसी इवेंट या अवॉर्ड फंक्शन में इस गाने में थिरकते हैं, तो सभी की नजरें उन पर ठहर जाती हैं। यह गाना देखकर लगता है कि मलाइका से बैटर शायद इसे कोई एक्ट्रेस नहीं कर सकती थी। लेकिन, हाल में एक मजेदार खुलासा हुआ है और सामने आया है कि मलाइका इस गाने के लिए पहली पसंद नहीं थी बल्कि यह गाना पहले फराह खान ने किसी और को अप्रोच किया था। चलिए, आपको बताते हैं यह दिलचस्प किस्सा।
शिल्पा शिरोडकर को 'छैय्या छैय्या' गाने के लिए किया गया था अप्रोच
शिल्पा शिरोडकर इन दिनों बिग बॉस 18 में नजर आ रही हैं। वह 90 के दशक की पॉपुलर एक्ट्रेस रही हैं और कई बेहतरीन फिल्मों में काम किया है। हाल ही में बिग बॉस वीकेंड के वार की कमान फराह खान ने संभाली थी और उन्होंने कंटेस्टेंट्स को फराह की अदालत में खड़ा करके तीखे सवाल-जवाब किए। इसी बीच, शिल्पा ने करणवीर और चुम को एक इंट्रेस्टिंग किस्सा सुनाया और बताया कि 'छैय्या छैय्या' सॉन्ग पहले उन्हें ऑफर हुआ था। शिल्पा ने बताया कि फराह ने इस गाने के लिए उन्हें अप्रोच किया था और वजन कम करने के लिए कहा था लेकिन कुछ दिन बाद फराह ने कहा कि वह अभी भी इस गाने के लिए मोटी हैं और फिर गाने में मलाइका को लिया गया।
शिल्पा ने मजाक में सामने रखी यह बात
View this post on Instagram
शिल्पा ने जब यह बात करण को बताई, तो करणवीर ने उनसे मजाक में कहा, "अगर तू ट्रेन पर चढती तो ट्रेन रुक जाती या क्या..." इस पर शिल्पा ने कहा यह तो मणिरत्नम सर और फराह ही बता सकते हैं। हालांकि, बाद में करण ने उनसे कहा कि जो होता है, अच्छे के लिए होता है। तुमने और भी अच्छा काम किया है और उस गाने को मलाइका अरोड़ा से बैटर कोई नहीं कर सकता था। फिलहाल, शिल्पा बिग बॉस के घर में हैं और घर में विवियन और करण के साथ उनके उलझे हुए रिश्तों और गेम प्लान पर काफी सवाल उठ रहे हैं।
यह भी पढ़ें- Shahrukh Khan House: शाहरुख खान के घर 'मन्नत' के सीक्रेट्स आए सामने, डंकी में साथ काम करने वाले एक्टर ने खोले राज
आपको किंग खान की कौन-सी फिल्म और कौन-सा गाना सबसे ज्यादा पसंद है, हमें कमेंट्स में बताएं। अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़ी रहें हरजिंदगी से।
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों