'धड़कन' फिल्म के एक गाने को शूट होने में क्यों लगे थे लगभग 5 साल?

'धड़कन' फिल्म  की गिनती बॉलीवुड की हिट फिल्मों में की जाती है। लेकिन, क्या आप जानते हैं इस फिल्म को बनाने में लंबा वक्त लगा था और फिल्म का एक गाना लगभग 5 साल में शूट हुआ था।

dhadkan movie song dil ne ye kaha hai shooting

बॉलीवुड में कई ऐसी फिल्में हैं, जिन्हें लोग आज भी देखना पसंद करते हैं। ये फिल्में अपनी स्टार कास्ट और कहानी से ज्यादा अपने गानों के लिए पॉपुलर हुईं। शिल्पा शेट्टी, अक्षय कुमार और सुनील शेट्टी की फिल्म 'धड़कन' इन्हीं फिल्मों में से एक है। यह फिल्म 2000 में रिलीज हुई थी। लव ट्राइंगल के इर्द-गिर्द बुनी गई यह फिल्म लोगों को काफी पसंद आई थी। खासकर, इस फिल्म के गाने लोग आज भी सुनना पसंद करते हैं। लेकिन, क्या आप जानते हैं इस फिल्म को बनाने में लंबा वक्त लगा था और फिल्म का एक गाना लगभग 5 साल में शूट हुआ था। इस बारे में शिल्पा शेट्टी ने खुद एक इंटरव्यू के दौरान बात की थी। चलिए, आपको बताते हैं यह दिलचस्प किस्सा।

लगभग 5 साल में शूट हुआ था 'धड़कन' फिल्म का गाना 'दिल ने ये कहा है दिल से...'

dhadkan movie facts

'धड़कन' फिल्म के इस गाने की गिनती हिट रोमांटिक गानों में की जाती है। शिल्पा शेट्टी ने एक इंटरव्यू के दौरान बताया था कि इस गाने का शूट लगभग 5 साल में पूरा हुआ था। गाने का शुरुआती आधा हिस्सा स्विटजरलैंड में शूट किया गया था और इसके बाद, गाने का बचा हुआ हिस्सा लगभग 5 साल बाद एक दूसरी लोकेशन पर शूट हुआ था। ऐसा इसलिए, क्योंकि फिल्म बीच में लंबे वक्त के लिए बंद हो गई थी और इसलिए, इस गाने की शूटिंग आधे-आधे हिस्से में हुई।

हिट रही थी फिल्म 'धड़कन'

dhadkan movie

फिल्म 'धड़कन' 11 अगस्त 2000 को रिलीज हुई थी। फिल्म में अक्षय कुमार, सुनील शेट्टी और शिल्पा शेट्टी लीड रोल में थे। यह फिल्म लगभग 9 करोड़ के बजट में बनी थी और फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर लगभग 26 करोड़ की कमाई की थी। फिल्म हिट रही थी और ऑडियन्स को काफी पसंद आई थी। इस फिल्म का म्यूजिक उस साल का दूसरा हाइएस्ट सेलिंग एलबम बना था। उस साल फिल्म 'मोहब्बते' के गाने सबसे ज्यादा हिट रहे थे। फिल्म में सुनील शेट्टी ने 'देव' का किरदार निभाया था। नेगेटिव शेड वाला कैरेक्टर होने के कारण, इसे निभाने के लिए कई सेलेब्स ने मना कर दिया था। लेकिन, बाद में सुनील शेट्टी ने यह रोल प्ले किया और यह काफी हिट रहा।

यह भी पढ़ें- राज कुंद्रा संग शादी से पहले इन स्टार्स संग जुड़ा था शिल्पा शेट्टी का नाम

आपको 'धड़कन' फिल्म कैसी लगती है, हमें कमेंट्स में बताएं। अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़ी रहें हरजिंदगी से।

यह भी पढ़ें- इन 5 फिल्मों के आइकोनिक सीन ट्रेन में किए गए शूट, देखें तस्वीरें

आपकी राय हमारे लिए महत्वपूर्ण है! हमारे इस रीडर सर्वे को भरने के लिए थोड़ा समय जरूर निकालें। इससे हमें आपकी प्राथमिकताओं को बेहतर ढंग से समझने में मदद मिलेगी। यहां क्लिक करें

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP