सैफ अली खान ने बॉलीवुड में अपनी एक अलग पहचान बनाई है। पिछले कुछ सालों में, अभिनेता ने कई फिल्मों में काम किया है, जिसमें उन्होंने निगेटिव रोल निभाकर लोगों को हैरान कर दिया है। बता दें, आमिर खान की 'दिल चाहता है' में उन्होंने एक मददगार दोस्त वहीं फिल्म 'हम साथ-साथ हैं' में एक पारिवारिक व्यक्ति की भूमिका निभाई थी। लेकिन अब वह नकारात्मक भूमिकाओं में अपनी एक्टिंग का जादू बिखेर रहे हैं।
पॉजीटिव किरदार में नजर आने वाले सैफ को जब फैंस ने पहली बार विलेन के रूप देखा, तो उन्हें इस पर भरोसा कर पाना मुश्किल था। इस लेख में आज हम आपको उन फिल्मों के बारे में बताने जा रहे हैं, जिसमें सैफ ने खलनायक का किरदार निभाया है।
'ओमकारा' (Omkara)
साल 2005 में रिलीज हुई फिल्म 'ओमकारा' में मुख्य किरदार में अजय देवगन, सैफ अली खान, विवेक ओबेरॉय, करीना कपूर खान, कोंकणा सेन शर्मा और बिपाशा बसु जैसे बड़े कलाकार नजर आए थे। यह फिल्म विलियम शेक्सपियर की नॉवेल ओथेलो पर आधारित है। फिल्म में सैफ अली खान ने खलनायक लंगड़ा त्यागी का किरदार निभाया था। बता दें, कि एक्टर को निगेटिव रोल में सर्वश्रेष्ठ अभिनेता का फिल्मफेयर पुरस्कार भी मिला था।
'तानाजी: द अनसंग हीरो' (Tanaji: The Unsung Hero)
View this post on Instagram
अजय देवगन की फिल्म 'तानाजी: द अनसंग हीरो' एक बायोग्राफिकल पीरियड एक्शन फिल्म है। इसमें सैफ अली खान और काजोल मुख्य भूमिकाओं में हैं। सैफ ने फिल्म में उदय भान सिंह की भूमिका निभाई, जो मराठा विरासत के खिलाफ लड़ने वाले एक किलेदार थे। यह फिल्म साल 2020 की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्मों की लिस्ट में शामिल हो गई थी।
'क्या कहना' (Kya Kehna)
फिल्म 'क्या कहना' में प्रीति जिंटा,सैफ अली खान और चंद्रचूड़ सिंह मेन लीड रोल में नजर आए थे। यह एक फैमिली ड्रामा बेस्ड फिल्म है, जो किशोरावस्था में गर्भावस्था के इर्द-गिर्द घूमती है। फिल्म में सैफ अली खान ऐसे बॉयफ्रेंड का किरदार निभाया, जो गर्लफ्रेंड के प्रेग्नेंट होने पर उसे छोड़ देता है। फिल्म में एक्टर के रोल और एक्टिंग को काफी सराहा गया था।
'लाल कप्तान' (Laal Kaptaan)
साल 2019 में रिलीज हुई फिल्म 'लाल कप्तान' में उन्होंने नागा साधु का किरदार निभाया है। हालांकि, फिल्म बॉक्स ऑफिस पर कुछ कमाल नहीं दिखा पाई थी। लेकिन, सैफ अली खान के इस किरदार में उन्हें कुछ पहचाना पाना दर्शकों के लिए मुश्किल भरा था।
'देवरा पार्ट-1'(Devara: Part 1)
View this post on Instagram
27 सितंबर को रिलीज होने वाली फिल्म 'देवरा पार्ट-1' में एक्टर ने विलेन का किरदार निभाया है। फिल्म में एनटी रामा राव जूनियर सैफ अली खान और जाह्नवी कपूर मुख्य भूमिका में नजर आने वाले हैं।
इसे भी पढ़ें-Aditi Rao Hydari Films: 'हीरा मंडी' के अलावा इन फिल्मों में अपनी एक्टिंग का जादू बिखेर चुकी हैं अदिति राव हैदरी
इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही, अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें। इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।
Image credit-IMDB
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों