
Golden Globe Awards 2025: ग्लोडन ग्लोब का 82वां अवॉर्ड फंक्शन भारतीय फैन्स के लिए निराशाजनक रहा क्योंकि इसमें शामिल फिल्म 'ऑल वी इमेजिन ऐज लाइट'लिस्ट से बाहर हो गई, जिसे पायल कपाड़िया द्वारा निर्देशित किया गया था। फिल्म निर्देशक पायल कपाड़िया गोल्डन ग्लोब्स के 82वें संस्करण में बेस्ट डायरेक्टर कैटेगरी में 'द ब्रूटलिस्ट' के निर्देशक ब्रैडी कार्बेट से हार गईं। बता दें, पायल को इस अवॉर्ड के लिए जैक्स ऑडियार्ड की एमिलिया पेरेज, सीन बेकर की एनोरा, एडवर्ड बर्जर की कॉन्क्लेव, कॉर्बेट की द ब्रूटलिस्ट और कोरली फार्गेट की द सब्सटेंस से कठिन प्रतिस्पर्धा प्रतियोगिता का सामना करना पड़ा था। पायल की 'ऑल वी इमेजिन ऐज लाइट' को बेस्ट नॉन इंग्लिश लैंग्वेज मोशन पिक्चर के लिए नॉमिनेट किया गया था। चलिए जानते हैं कौन-कौन से लोग इस विनर लिस्ट शामिल है।

ग्लोडन ग्लोब्स अवॉर्ड मनोरंजन की दुनिया के सबसे प्रतिष्ठित फिल्म अवॉर्ड में से एक है। इस अवॉर्ड के लिए दुनियाभर से गोल्डन ग्लोब्स में फिल्मों और शोज को सिलेक्ट किया जाता है। ऐसे में भारतीय फिल्म प्रशंसकों की नजर इस पर टिकी हुई थी क्योंकि भारत की फिल्म ‘All We Imagine as Light’ को अवॉर्ड के लिए चुना गया था। यह फिल्म हॉलीवुड की फिल्मों को पीछे छोड़ते हुए विनर लिस्ट में शामिल हुई थी। लेकिन अब यह जीत की रेस से बाहर हो गई है।
इसे भी पढ़ें- 69th National Film Awards: आलिया भट्ट के साथ इस एक्ट्रेस ने भी जीता बेस्ट एक्ट्रेस अवार्ड, पढ़ें पूरी लिस्ट

एमिलिया पेरेज ने सर्वश्रेष्ठ गैर-अंग्रेजी भाषा मोशन पिक्चर श्रेणी जीती। हार के बावजूद, पायल कपाड़िया ने चहरे पर पर मुस्कान के साथ अन्य विजेताओं का उत्साहवर्धन किया। वह पायल खंडवाला का पहनावा पहनकर पुरस्कार समारोह में शामिल हुईं।
इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही, अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें। इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।
Image credit-IMDB, Instagram
यह विडियो भी देखें
Herzindagi video
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।