दिवाली का त्यौहार हम सभी अपने परिवार वालों के साथ काफी धूमधाम से सेलिब्रेट करते हैं। इस दिन हम पूजा पाठ करते है और अपने परिवार वालों के साथ समय बिताते हैं। ऐसे में अगर आप इस दिन को और भी खास मनाना चाहती हैं तो आप कुछ खास गाने सुन सकती हैं।
कभी खुशी कभी गम (Kabhi Khushi Kabhie Gham)
The Bollywood we know and love - Part I: Women sensing Shah Rukh Khan’s presence
— Strider (@StriderEl) September 30, 2023
1. Jaya Bachchan (Kabhi Khushi Kabhie Gham, 2001)
2. Madhuri Dixit (Devdas, 2002)
3. Aishwarya Rai (Devdas, 2002)
4. Preity Zinta (Veer-Zaara, 2004)#India#SRK@iamsrk@MadhuriDixit@realpreityzintapic.twitter.com/b0RkYChugH
- मेरी सांसों में तू है समाया
- मेरा जीवन तो है तेरा साया
- मेरी सांसों में तू है समाया
- मेरा जीवन तो है तेरा साया
'ये हैं तेरे करम' यह गाना तो आपने सुना ही होगा। फिल्म 'कभी खुशी कभी गम' का यह गाना पूरे तरीके से पारिवारिक हैं। इस गाने को आप अपने परिवार वालों के साथ इस दिवाली सुन सकते हैं। आज भी लोग इस सॉन्ग को सुनना पसंद करते हैं।
आई है दिवाली सुनो जी घरवाली (Aayee Hai Diwali)
- आयी हैं दीवाली सुनो जी घरवाली
- तेरह कंगने ने दिल धड़काया हैं
यह गाना तो आपने सुना ही होगा। इस गाने को तो आपने सुना ही होगा। दिवाली के खास त्यौहार पर आपको अपने परिवार वालों के साथ यह गाना जरूर सुनना चाहिए। दिवाली के त्यौहार खास यह गाना काफी खास हैं।
दीप जलेंगे दीप, दिवाली आई हो (Deep Jalenge Deep)
- आ रही है मन वीणा के तार हिलाने वाली
- आ रही प्रिया प्रेम आलाप सुनने वाली
- झननन झननन बाज रही हैनूपुर की शहनाई
- दीप जलेंगे दीप दिवाली आई हो..
इसे भी पढ़ें:Diwali 2023: दिवाली के दिन इस एक स्थान पर जरूर जलाएं दिया, जानें महत्व और लाभ
फिल्म 'पैसा' में दिवाली का एक गाना फिल्माया गया था। इस गाने को काफी ज्यादा पसंद किया गया था। साल 1957 के जमाने का यह गाना काफी खास हैं। आप इसे दिवाली की नाइट सुन सकते हैं।
लाखों तारे आसमान में (Lakhon Tare Aasman Mein)
- लाखों तारे आसमान में, एक मगर ढूंढे ना मिला
- देखके दुनिया की दीवाली, दिल मेरा चुपचाप जला
- दिल मेरा चुपचाप जला
फिल्म 'हरियाली और रास्ता' का यह गाना काफी ज्यादा सुर्खियों में बना था। इस गान को दर्शकों को काफी ज्यादा पसंद किया था। दिवाली के त्यौहार के लिए इससे बेस्ट सांग कोई नहीं हो सकता।
इसे भी पढ़ें: दिवाली आने से पहले जरूर रखें इन 5 बातों का ध्यान, मिलेगा फायदा
दिवालीमनाई सुहानी (Deepavali Manayi Suhani)
- दिवालीमनाई सुहानी
- दिवालीमनाई सुहानी
- मेरे साई के हाथों में जादू का पानी
फिल्म 'शिरडी के साईं बाबा' तो आपने देखा ही होगा। इस फिल्म में एक गाना दिवाली के खास त्यौहार पर बनाया गया था। अगर हमारी स्टोरीज से जुड़े आपके कुछ सवाल हैं, तो वो आप हमें आर्टिकल के नीचे दिए कमेंट बॉक्स में बताएं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे। अगर आपको ये स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़ी रहें हरजिंदगी से।
image credit: instagram
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों