image

Saptahik Rashifal Mesh 20 to 26 October 2025: दिवाली के उजाले में रिश्तों का नया मोड़, बुध का गोचर लाएगा सच सामने, मेश राशि वालों को इन चीजों से रहना है सावधान और ये रहे उपाय

मेष राशि के लोगों के लिए दिवाली का हफ्ता कैसा रहने वाला है? क्या वाकई रिश्तों में आएगी खटास और त्यौहार होगा खराब? दिवाली की रात किया जाएगा कौन सा उपाय? जानिए कैसा रहने वाला है आने वाले वक्त में आपका राशिफल? 
Editorial
Updated:- 2025-10-17, 09:05 IST

Aries Weekly Horoscope: इस सप्ताह का आरंभ दिवाली की रौशनी और रिश्तों के त्यौहारों से होगा और अंत ग्रहों की तीव्र चाल से। 20 अक्टूबर को दिवाली, 22 को गोवर्धन पूजा और 23 को भाई दूज के साथ रिश्तों में कुछ कड़वाहटें साफ होने की संभावना बन रही है। वहीं 24 अक्टूबर को बुध का वृश्चिक राशि में गोचर और 25 को चंद्र-बुध-मंगल की युति गहरे निजी विषयों को सतह पर ला सकती है। सप्ताह का समापन 26 अक्टूबर को चंद्रमा के धनु राशि में प्रवेश से होगा, जो मानसिक स्थिति में हलचल लाएगा। आचार्य नीरज धनकर, फाउंडर और सीईओ, Astro Zindagi बता रहे हैं क्या कहता है
मेष राशि का इस सप्ताह का राशिफल?

मेष राशि का साप्ताहिक प्रेम राशिफल (Weekly Love Horoscope)

मेष राशि की महिलाएं इस सप्ताह रिश्तों को लेकर थोड़ा सतर्क रहें। 20 अक्टूबर की दिवाली और 23 अक्टूबर के भाई दूज के दिन पारिवारिक मुलाकातें होंगी लेकिन भावों से ज़्यादा बात व्यवहार की अहमियत रहेगी। विवाहित महिलाएं, 24–25 अक्टूबर के ग्रह योग पति-पत्नी के बीच कटु संवाद का कारण बन सकते हैं, खासकर यदि बात पुराने मामलों की हो। एकतरफा प्रयास करने से बचें। अविवाहित महिलाओं को इस सप्ताह किसी नए व्यक्ति से मिलना हो सकता है, लेकिन भावनात्मक जुड़ाव से पहले व्यवहार की गंभीरता को समझें।

उपाय: शुक्रवार को चांदी की चेन में छोटा सा मोती धारण करें।

इसे जरूर पढ़ें- Durga Ashtami पर क्‍या करें मेष राशि वाले? जानें कैसे करें 'शनि की साढ़ेसाती ' के प्रभाव को कम

मेष राशि का साप्ताहिक करियर राशिफल (Weekly Career Horoscope)

मेष राशि की महिलाएं इस सप्ताह पेशेवर फैसलों को लेकर जल्दबाज़ी से बचें। सोमवार और मंगलवार की छुट्टियों के बाद बुधवार से माहौल सामान्य होगा। नौकरी की तलाश कर रही महिलाओं को सप्ताह के अंत (शुक्रवार–शनिवार) में इंटरव्यू कॉल्स आ सकती हैं। कार्यरत महिलाओं को 24 अक्टूबर के बुध का वृश्चिक राशि में गोचर के बाद वर्कलोड में अचानक वृद्धि महसूस होगी। बॉस के साथ संवाद में लचीलापन रखें। व्यापारी महिलाएं 25 अक्टूबर की चंद्र-बुध-मंगल युति के बाद क्लाइंट से किसी लंबी बातचीत में उलझ सकती हैं।

उपाय: मंगलवार को लाल कपड़े में मसूर दाल बांधकर हनुमान मंदिर में रखें।

इसे जरूर पढ़ें- मेष राशि का राशिफल जानने के लिए यहां क्लिक करें

मेष राशि का साप्ताहिक आर्थिक राशिफल (Weekly Money Horoscope)

मेष राशि की महिलाएं सप्ताह की शुरुआत में खरीदारी में हाथ खोल सकती हैं, खासकर दिवाली के चलते। 22 अक्टूबर के गोवर्धन पूजा के बाद से खर्चों में कमी और योजनाबद्धता बढ़ेगी। 24–25 अक्टूबर का ग्रह संयोग कुछ अघोषित खर्चों को सामने ला सकता है। जमीन-जायदाद से जुड़ी महिलाओं को कागजी मामलों में सावधानी रखनी चाहिए। सप्ताह के अंत में 26 अक्टूबर को चंद्रमा का धनु राशि में गोचर निवेश के लिए अच्छा दिन रहेगा, लेकिन साझेदारी में पैसा न डालें।

उपाय: रविवार को काले तिल और गुड़ का दान करें।

इसे जरूर पढ़ें- Durga Ashtami पर क्‍या करें मेष राशि वाले? जानें कैसे करें 'शनि की साढ़ेसाती ' के प्रभाव को कम

मेष राशि का साप्ताहिक स्वास्थ्य राशिफल (Weekly Health Horoscope)

मेष राशि की महिलाएं इस सप्ताह आंखों और सिर से जुड़ी परेशानियों की आशंका रख सकती हैं। 24 अक्टूबर से नींद की गड़बड़ियों या लगातार सिर दर्द की स्थिति उभर सकती है। स्क्रीन टाइम घटाएं और धूप में जाने से पहले आंखों की सुरक्षा करें। शुक्रवार से हॉर्मोनल बदलावों से सिर में भारीपन या चिड़चिड़ापन महसूस हो सकता है। मिर्च-मसाले वाला खाना कम करें। हफ्ते के अंत में शनिवार को तनाव कम करने के लिए लंबी वॉक करें और पर्याप्त पानी पिएं।

उपाय: बुधवार को गाय को हरा चारा खिलाएं।

यह विडियो भी देखें

Herzindagi video

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।

;