herzindagi
How to bond with your daughter as a mother

Her-voice: मां-बेटी से ज्यादा हम हैं एक-दूसरे के दोस्त, कुछ इस तरह से है हमारा रिश्ता

मां-बेटी का रिश्ता बेहद खास होता है, इस रिश्ते में प्यार, ममता, नोक-झोंक और खूब सारा दुलार होता है। ऐसे में आज मैं आपको अपनी मां और मेरी दोस्ती के बारे में बताउंगी।&nbsp; <div>&nbsp;</div>
Guest Author
Editorial
Updated:- 2024-06-12, 17:45 IST

मां-बेटी का रिश्ता बहुत खास होता है, हमारे जीवन में मां का बहुत महत्वपूर्ण भूमिका है। मां-बेटी का रिश्ता सहेली से कम नहीं है। ऐसे बहुत से कम लोग होंगे, जिनके बीच दोस्ती या सहेली का रिश्ता न हो। बेटियां भले ही पापा की लाडली होती हैं, लेकिन अपने मन की बात और दूसरी चीजें जैसे पीरियड्स, दोस्ती, प्यार, पसंद-नापसंद और बहुत सी चीजें पापा के बजाए मां से कहती हैं। मेरा भी रिश्ता मां के साथ कुछ ऐसा ही है, हम तीनों भाई बहन में मैं अपने पापा की लाडली हूं और मां के सबसे ज्यादा करीब। 

मां से कैसे बनी सहेली

tips to make your relation strong with my mother

मुझे ये बहुत अच्छे से पता है कि कौन सी बात किसके सामने कहना है, कौन मेरी सुनेगा और कौन मेरी बात मानेगा। बचपन से मैं अपनी मां के बहुत करीब हूं, शुरू से मैं उनकी सारी बातें सुनती और मानती थी और जो वह कह दें मेरे लिए वही सही होता था। दोनों एक दूसरे की बात सुनते और मानते कब एक दूसरे की सहेली बन गए हमें पता ही नहीं चला। मां मुझे अपने से जुड़ी सारी बातें बताती हैं और मैं भी अपने से जुड़ी सारी चीजें उनसे शेयर करती हूं। मां से मैं रूठती भी हूं, जिससे उन्हें डर भी लगता है। लेकिन थोड़ी-बहुत नोक-झोंक के साथ हम दोनों का रिश्ता बहुत खास है।

मां से कहती हूं सारी बातें

mother daughter relationship

स्कूल, कॉलेज और अब ऑफिस तक मैं सारी बातें उन्हें बताती हूं। यहां तक मैं उनसे यह भी बताती थी कि ये लड़का मुझे ऐसे कह रहा है, कौन मुझे पसंद करता है, कौन मुझसे प्यार करता है, कौन मुझसे चिढ़ता है, ये सब कुछ मैं उनसे फ्री होकर बिना बात को छिपाए बताती हूं। मैं अपने प्यार के बारे में भी पहली बार अपनी मां से कही थी, कि ये लड़का मुझे बहुत पसंद है और वह मेरे से शादी करना चाहता है, मुझे भी वो लड़का पसंद है। जिसके बाद मां मेरी शादी की बात सुनकर थोड़ी उदास हुई और बहुत रोई। मेरे सामने तो नहीं, लेकिन रिश्ता तय होने के बाद दीदी, नानी और बुआ को बताकर बहुत रोती थी, कि अब मेरी बेटी की शादी हो जाएगी, वो मेरे से दूर हो जाएगी। मेरी शादी और उस लड़के के बारे में मां ने पापा से कहा, जिसके बाद हमारे रिश्ते की बात आगे बढ़ी और हमारी शादी तय हुई। शादी के दौरान मां बहुत खुश थी, वह एक टक मुझे देखते रहती थी।

यह विडियो भी देखें

 

अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी हो तो इसे फेसबुक पर शेयर और लाइक जरूर करें। इसी तरह के और भी आर्टिकल पढ़ने के लिए जुड़े रहें हर जिंदगी से। अपने विचार हमें आर्टिकल के ऊपर कमेंट बॉक्स में जरूर भेजें।

Image Credit: Antra Pandey

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।