By Pooja Sinha30 Jul 2018, 12:54 IST
अगर आपको वजन कम करने के लिए जिम जाना बोरिंग लगता है, तो आप जुम्बा करके अपना वेट तेजी से कम कर सकती हैं। जी हां आज मंडे मोटिवेशन सीरिज में अश्मिता नायर, जिन ऐश, जुम्बा इंस्ट्रक्टर हमें बता रही हैं कि फिटनेस की दुनिया में जुम्बा से शुरुआत करके आप अपना वेट तेजी से कम कर सकती हैं।
अश्मिता नायर, जिन ऐश, जुम्बा इंस्ट्रक्टर का कहना हैं कि ''जिम जाना आपके लिए काफी बोरिंग हो सकता है, लेकिन जुम्बा एक अच्छा डांस जिससे आप तेजी से अपना वेट लॉस कर सकती हैं, क्योंकि इसमें आसानी से डांस किया जा सकता है। बैले थोड़ा मुश्किल होता है लेकिन जुम्बा में आपका इंस्ट्रक्टर आपको आसान स्टेप्स बताता है और जिसे आप बार-बार रिपीट कर सकती हैं। जुम्बा की सबसे अच्छी बात इसका म्यूजिक बहुत एनर्जेटिक होता है जिसमें आप आसानी से झूमकर डांस कर सकती हैं।''
Watch more: जुम्बा के साथ कार्डियो: वजन कम करना अब सजा नहीं मजा है
अपनी बॉडी को टोन करना है तो आज से ही शुरु करें जुम्बा।
Producer: Prabhjot Kaur
Editor: Syed Afraz