herzindagi

चुटकियों में दूर होगा belly fat वो भी बिना एक्‍सरसाइज किए

<p style="text-align: justify;">कुछ लड़कियां मोटी नहीं होती, लेकिन उनके belly के आस-पास काफी fat जमा हो जाता है। पेट पर जमा फैट ना सिर्फ आपकी हेल्&zwj;थ खराब करता है बल्कि आपके look को भी खराब करता है। इस फैट को कम करने के लिए लड़कियां जिम में घंटों पसीना बहाने से लेकर डाइटिंग तक न जानें क्&zwj;या-क्&zwj;या नहीं करती। लेकिन fat कम होने का नाम नहीं लेता। &nbsp;<br />&nbsp;<br />क्&zwj;या आप belly fat कम करने के लिए जिम में घंटों पसीना बहाती हैं, लेकिन बावजूद इसके आप इससे छुटकारा पाने में सफल नहीं हो पा रही हैं। तो घबराने से अच्&zwj;छा है कि दूसरे उपायों का सहारा लें, इसके लिए एक्यूप्रेशर मसाज बेहतरीन विकल्प है। जी हां आप किसी अच्&zwj;छे एक्&zwj;यूप्रेशर trainer की हेल्&zwj;प से बॉडी के कुछ खास अंगों की मसाज करके belly fat और weight कंट्रोल कर सकती हैं।<br /><br />एक्यूप्रेशर बॉडी के विभिन्न अंगों के main पॉइंट पर प्रेशर डालकर किसी भी डिजीज को ठीक करने का तरीका है। यह चीन की medical practice है। इसके अनुसार, Human body पैर से लेकर सिर तक आपस में जुड़ी होती है। बॉडी में मौजूद nerves, blood arteries, muscles और हड्डियों के साथ अन्य कई चीज़ें आपस में मिलकर बॉडी रूपी इस मशीन को बखूबी चलाती हैं। अत: किसी एक पॉइंट पर प्रेशर डालने से उससे जुड़ा पूरा भाग प्रभावित होता है। आइए एक्यूपंक्चर एक्यूप्रेशर क्लिनिक के Dr. M K Gupta से जानें कि बॉडी के किस अंग की मसाज करने से belly fat कम करने में हेल्&zwj;प मिलती है।

Pooja Sinha

Her Zindagi Editorial

Updated:- 06 Sep 2017, 17:09 IST

एड़ी की मसाज

Create Image :

एड़ी की हड्डी यानी एंकल बोन पर अपनी चारों उंगलियों को रखें और धीरे-धीरे प्रेशर दें। एक मिनट तक तेज प्रेशर दें और फिर धीरे-धीरे छोड़ दें। इस मसाज से digestive system ठीक रहता है और फैट कम करने में मदद मिलती है।
Read more: Delivery के बाद massage से वजन और स्‍ट्रेच मार्क्‍स दोनों होते हैं गायब

हथेली की मसाज

Create Image : amazonaws.com

हथेलियों में अंगूठे के पास वाले उभरे भाग पर अपनी सहन क्षमता के अनुसार प्रेशर दें। इस प्रक्रिया को तीन से पांच बार दोहराएं। फिर खूब सारा गुनगुना पानी पीएं, ताकी बॉडी के सारे टॉक्सिन निकल जाएं।

कानों की मसाज

Create Image : ecellulitis.com

हर एक्‍यूप्रेशर सेशन की शुरुआत और अंत में भूख नियंत्रण पॉइंट को दबाना चाहिए। यह पॉइंट कान के ऊपर का मांसल फ्लैप हिस्सा होता है जो कान के केनाल के सामने मौजूद होता है। 3 मिनट के लिए इस जगह पर लगातार प्रेशर डालें। फिर धीरे-धीरे प्रेशर बढ़ाएं और फिर छोड़ दें।

कंधे की मसाज

Create Image : equilibrium-wellbeing.co.uk

अगर आपको भूख ज्‍यादा लगती है तो दाहिने कंधे के बीच के हिस्‍से में हाथ की अंगुली व अंगूठे से दिन में 2 बार लगभग आधा मिनट के लिए प्रेशर देना चाहिए। लेकिन एक्‍यूप्रेशर के इस प्रयोग को खाली पेट करने से बचना चाहिए।

घुटनों की मसाज

Create Image : naturalknowledge247.com

घुटनों के बाईं ओर ठीक नीचे तीन पॉइंट होते हैं जिन पर प्रेशर देने से शरीर का मेटाबॉलिज्म ठीक रहता है और शरीर में एक्‍स्‍ट्रा फैट इकट्ठा नहीं होता है। इसके लिए एक-एक करके इन पॉइंट पर प्रेशर  बनाएं और एक मिनट तक इन पॉइंट पर मसाज करें।

बॉडी के इन अंगों की मसाज करके आप न सिर्फ अपनी भूख को कंट्रोल कर सकते हैं बल्कि digestive system को ठीक रख सकते हैं। अच्‍छी डाइट और मसाज से आप हर महीने लगभग 2-3 किलो तक वजन कम कर सकते हैं।