एथनिक और वेस्टर्न लुक के साथ ट्राई करें ये हेयर स्टाइल

आगर आप एथनिक और वेस्टर्न लुक के साथ किस तरह अपने हेयर ओ स्टाइल करें इस बात को लेकर कन्फ्यूज्ड हैं तो आप इस तरह हेयर स्टाइल बना सकते हैं।

new hairs style ideas

आप एथनिक ड्रेस पहन रही हो या फिर वेस्टर्न आउटफिट अगर आपका हेयर स्टाइल सही नहीं है तो ये ड्रेस कितनी भी अच्छी हो इससे पहनने का खास कोई फायदा नहीं है। परफेक्ट आउटफिट के साथ हेयर स्टाइल भी परफेक्ट होना जरूरी है और इसी वजह से हर महिला अपने हेयर स्टाइल को लेकर काफी परेशान रहती है। वहीं अगर आप एथनिक या वेस्टर्न आउटफिट पहन रही हैं और इस बात को लेकर परेशान हैं कि इस ड्रेस के साथ कैसा हेयर स्टाइल बनाए तो आप इस आर्टिकल की मदद से सही हेयर स्टाइल बना सकती हैं।

पोनीटेल

latest hair style design

एथनिक और वेस्टर्न आउटफिट के साथ आप पोनीटेल हेयर स्टाइल बना सकती हैं। इस तरह का हेयर स्टाइल आप इवेंट, फैमिली फंक्शन के दौरान बना सकती हैं। वहीं ऑफिस या मीटिंग के दौरान भी इस तरह का हेयर स्टाइल बनवा सकती हैं। इस हेयर स्टाइल की खास बात ये हैं कि इस तरह हेयर स्टाइल सिर्फ 5 मिनट में बन जायेगा। वहीं इस तरह का हेयरस्टाइल के साथ ब्यूटी पार्लर में जाकर बनवा सकती हैं ।

  • इस तरह बनाये ये हेयर स्टाइल
  • बालों को सुलझाकर तीन पार्टीशन में डिवाइड करें।
  • पार्टीशन किये हुए बालो को रबर बैंड से बंध दें।
  • इसके बाद हेयर स्प्रे करें और इस तरह से ये हेयर स्टाइल बन जायेगा।

इसे भी पढ़ें :एथनिक आउटफिट के साथ वियर करें ये लेटेस्ट डिजाइंस वाले चोकर

वेवी हेयर

latest hairstyle for weeding

इस तरह का हेयरस्टाइल भी एथनिक और वेस्टर्न आउटफिट के लिए बेस्ट है। वहीं अगर आप चाहती हैं कि आपके बाल खुले रहे या आपके ऑउटफिट के हिसाब से खुले बाल आप पर शूट करेंगे तो आप इस तरह का हेयर स्टाइल बना सकती हैं। वहीं बालों को स्ट्रेट और हल्के कर्ल करने के लिए आप इस तरह करने का मन है तो आप इस हेयर स्टाइल बना सकती हैं। वहीं इस तरह का हेयर स्टाइल भी 5 मिनट में बन जायेगा।इसे भी पढ़ें :शादी में डिफरेंट नजर आने के लिए लिए ट्राई करें लाचा ड्रेस

ऐसे बनाएं ये हेयर स्टाइल

  • बालों को अच्छे से कॉम्ब करने के बाद छोटे-छोटे सेक्शन में बालों को बांट लें।
  • इसके बाद बालों में हेयर स्प्रे अप्लाई करें आयर 2 मिनट में आपके बाल सेट हो जाएंगे।
आपकी राय हमारे लिए महत्वपूर्ण है! हमारे इस रीडर सर्वे को भरने के लिए थोड़ा समय जरूर निकालें। इससे हमें आपकी प्राथमिकताओं को बेहतर ढंग से समझने में मदद मिलेगी।यहां क्लिक करें-

अगर आपको यह जानकारी पसंद आई है तो तो इसे फेसबुक पर शेयर और लाइक जरूर करें। इसी तरह के और भी आर्टिकल पढ़ने के लिए जुड़ी रहें हरजिंदगी से।

Image credit : Instagram (nailbastion, alicdn)

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP