Close
चाहिए कुछ ख़ास?
Search

    अपनी उम्र से 10 साल छोटी लगेंगी आप, अगर लेंगी गर्मी में ये हेयर कट

    अगर आपको अपनी उम्र से 10 साल छोटा दिखना है और गर्मी से भी छुटकारा चाहिए तो इनमें से कोई एक हेयरकट ट्राय करें। 
    author-profile
    • Gayatree Verma
    • Her Zindagi Editorial
    Published - 07 Jun 2018, 16:13 ISTUpdated - 07 Jun 2018, 16:22 IST
    younger look hairstyle main

    कैटरीना अभी कितने साल की है...?

    मालूम नहीं ना। हमें भी नहीं मालूम और हमें पता करना भी नहीं है क्योंकि वह वह अब भी 25 साल की दिखती हैं। वैसे भी वह कई सालों तक 25 साल की ही थीं और उन पर किसी ने उंगुली भी नहीं उठाई। क्योंकि वो हैं ही इतनी सुंदर और प्यारी। उन्हें देखकर उनकी उम्र का अंदाजा भी कोई नहीं लगा पाता।   

    हर लड़की का सपना होता है कि वह अपनी उम्र से छोटी लगे। अगर आपका भी यही सपना है तो तुरंत पार्लर जाकर एक अच्छा सा हेयरस्टाइल लें। आप पर सूट करता हुआ सही हेयरकट आपके पूरे लुक को बदल देता है। वैसे भी आपको हर थोड़े-थोड़े महीने के बाद अलग-अलग तरीके का हेयरकट लेना चाहिए। तो इनमें से कोई एक हेयरकट लीजिए और अपनी उम्र से 10 साल छोटा लुक पाइए। 

    1बालों का ख्याल रखें

    younger look hairstyle inside

    अभी गर्मी का मौसम चल रहा है। इस मौसम में बाल बहुत ही ज्यादा रुखे हो जाते हैं। सुंदर दिखने के लिए और अपनी उम्र से छोटा दिखने के लिए बालों का अच्छा और सुंदर होना जरूरी है। आपने भी नोटिस किया होगा कि जब आप जूड़ा बनाती हैं तो अपनी उम्र से थोड़ी बड़ी दिखने लगती हैं। वहीं खुले बालों में छोटी दिखने लगती हैं। इसलिए बालों का ख्याल रखें और सुंदर दिखें। बालों की रौनक बढ़ाने के लिए अलग तरीके का हेयरकट लें। 

    Read More: बाल धोने से लेकर चोटी बनाने तक ना जाने कितनी गलतियां करती हैं आप, इन्‍हें आज से ही छोड़ दें

    2मेसी ब्रेड्स

    younger look hairstyle inside

    गर्मी में बालों को खुला रखना मुश्किल होता है। ऐसे में चोटी करके रखना ही बेस्ट उपाय माना जाता है। लेकिन ऐसी-वैसी चोटी मत करिए। बल्कि मैसी स्टाइल में बन या चोटी बनाइए और यंगर लुक पाइए। मेसी ब्रेड्स करने के लिए बालों को आगे से बिखराइए और साइड में चोटी करके रखिए। इससे बाल आपके कंट्रोल में रहेंगे और आप सुंदर भी दिखेंगी। 

    Read More: बॉलीवुड हिरोइन्स के वो लेटेस्ट हेयरस्टाइल जो इन गर्मियों में हो रहे हैं पॉपुलर

    3फ्रिंज हेयरकट

    younger look hairstyle inside

    अगर आपका चेहरा छोटा है और आप थोड़ी चुलबुली हैं तो यह हेयरकट आपके ऊपर काफी अच्छा लगेगा। वैसे तो फ्रिंज हेयरकट हर तरह की महिलाओं पर अच्छा लगता है। केवल जरूरत है कि इस हेयरकट को कैरी करने वाला आपमें कॉन्फीडेंस होना चाहिए। इस हेयरकट में हर उम्र की महिला आकर्षक लगती है। 

    4बॉब कट

    younger look hairstyle inside

    गर्मी के मौसम के लिए यह हेयरकट बहुत ही अच्छा है। सबसे अच्छी बात है कि यह हेयरकट हर ऑफिस जाने वाली महिलाओं पर सूट करता है। इसलिए अगर आप ऑफिस या कॉलेज जाती हैं तो आंख बंद कर यह हेयरस्टाइल ले सकती हैं। इस हेयरकट में आप पूरी तरह से यंग नज़र आएंगी और कॉन्फी़डेंट भी दिखेंगी।

    Read More: गर्मियों में बनाएं ये हेयरस्टाइल और दिखें स्टाइलिश

    5बालों को हाइलाइट करें

    younger look hairstyle inside

    अपनी पर्सनैलिटी में बदलाव लाने के लिए बालों को आगे से हाइलाइट करें। बालों को हाइलाइट करने के लिए अपने पसंद का कोई रंग चुने और उन्हें आगे के बालों में हाईलाइट करने के लिए लगाएं। बेहतर होगा कि पूरे बालों को हाइलाइट करने के बजाय नीचे के और आगे के बालों को हाइलाइट करें, इससे आपके चेहरे का ग्लो और भी बढ़ जाएगा।

    Read More: करीना कपूर से लेकर प्रियंका चोपड़ा तक, ये हैं bollywod के सबसे cool hairstyles