अपनी खूबसूरती को बरकरार रखने के लिए अधिकतर लड़कियां बाल से लेकर फुटवियर तक हर एक चीज का ध्यान रखती हैं। इनमें से कुछ लड़कियां ऐसी हैं, जिन्हें अपने हाथों को खूबसूरत बनाना बेहद पसंद हैं। कुछ लड़कियां अपनी उंगलियों को सुन्दर बनाने के लिए रिंग पहनती हैं। अगर आपको भी रिंग पहनने का शौक हैं तो ये खबर आपके लिए हैं। आज हम आपको कुछ ऐसे रिंग के डिजाइन बताएंगे, जिसे ट्राई कर आप अपनी उंगली की खूबसूरती को बढ़ा सकती हैं।
गोल्ड प्लेटेड ऐडजेस्टबल फिंगर रिंग सेट
अगर आपको भी रिंग्स पहनने का शौक हैं, तो आप ये खूबसूरत 8 गोल्ड प्लेटेड एडजेस्टेबल फिंगर रिंग सेट कैरी कर सकती हैं। इसमें आप बेहद खूबसूरत लगेंगी। साथ ही अपने लुक को स्टाइलिश भी बना सकेंगी। आपकी इन अंगूठी सेट को देख कर हर कोई आपकी तारीफ करेगा। आप इस रिंग सेट को ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों जगह से खरीद सकती हैं। आपको ऑनलाइन ये रिंग सेट केवल 305 रुपए में मिल जाएगा।
सिल्वर प्लेटेड रिंग सेट
अगर आप भी अपने ऑफिस या कॉलेज में रिंग सेट पहनकर जाना चाहती हैं, तो अब आपको परेशान होने की जरूरत नहीं हैं। आप इस स्टाइलिश सिल्वर प्लेटेड 15 बोहो विंटेज स्टाइल रिंग सेट को शामिल कर सकती हैं। ये सभी फिंगर रिंग आपकी उंगलियों को खूबसूरत और स्टाइलिश बनाने में मदद करेगी। आप इस रिंग सेट को ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों तरह से खरीद सकती हैं। यह रिंग सेट आपको ऑनलाइन केवल 238 रुपए में मिल जाएगा।
यह भी पढ़ें:Ring Designs: लंबी उंगलियों में स्टाइल करें ये रिंग, हाथ दिखेंगे सुंदर
ऐडजेस्टबल फिंगर रिंग सेट
यही नहीं आप अगर बाकि लड़कियों से हटकर दिखना चाहती हैं और अपने लुक को मॉडर्न और स्टाइलिश टच देना चाहती हैं, तो आप ये 10 गोल्ड प्लेटेड मिडी ऐडजेस्टबल फिंगर रिंग पहन सकती हैं। इसे पहनकर आप भी खूबसूरत लग सकती हैं। यह रिंग सेट ना सिर्फ आपको स्टाइलिश लुक देगा बल्कि आप इसे पहनकर अपनी उंगलियों को भी गॉर्जियस लुक दे सकती हैं। यह रिंग सेट आपको ऑनलाइन केवल 347 में मिल जाएगा।
गोल्ड प्लेटेड फिंगर रिंग सेट
अपनी खूबसूरती को बरकरार रखने के लिए आप फैशनेबल आउटफिट के साथ साथ अपने हाथों के लुक को खूबसूरत बनाने के लिए ये 6 गोल्ड प्लेटेड कंटेम्पररी स्टैकेबल फिंगर रिंग सेट भी शामिल कर सकती हैं। आप इसे पहन कर कॉलेज या ऑफिस में अपना जलवा बिखेर सकती हैं। इसमें आपको देखकर आपके साथ वाले सभी लोग इन फिंगर रिंग्स की तारीफ करेंगे।
यह भी पढ़ें:ट्रेडिशनल सूट के साथ डिजाइन करें ये खूबसूरत फिंगर रिंग, हाथों की खूबसूरती में लग जाएंगे चार चांद
इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही,अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें। इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हर जिन्दगी के साथ
Image credit: mynta/Yellow Chimes/Jewels Galaxy/Vembley
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों