रमज़ान के महीने के बाद ईद का त्योहार आता है जिसे लोग बड़ी धूमधाम से मनाते हैं। क्योंकि ईद का त्योहार पूरे 30 रोज़े रखने के बाद आता है और इसलिए यह मुसलमानों का सबसे खास त्योहार है। इस दिन घरों में न सिर्फ स्वादिष्ट पकवान बनते हैं बल्कि नए-नए कपड़े पहनकर एक दूसरे के घर ईद मिलने जाते हैं। इसलिए हर कोई यही चाहता है कि वह ईद के दिन सबसे अलग और खूबसूरत लगे, खासतौर पर महिलाएं।
क्योंकि महिलाएं अपने मेकअप से लेकर आउटफिट्स तक को लेकर काफी अवेयर रहती हैं। इसलिए महिलाएं अपने आउटफिट्स के सेलेक्शन पर काफी ध्यान देती हैं। लेकिन अगर आपके ईद पर पहनने के लिए कोई आउटफिट्स समझ नहीं आ रहे हैं, तो अब आपको परेशान होने की कोई जरूरत नहीं है। क्योंकि आज हम आपके लिए लेटेस्ट आउटफिट्स के कुछ आइडियाज लेकर आए हैं, जिन्हें आप ईद पर वियर कर सकती हैं।
1व्हाइट चिकनकारी सूट

आजकल चिकनकारी सूट का काफी ट्रेंड देखा जा रहा है। अगर आप सूट पहनती हैं तो आप इस बार चिकनकारी कुर्ता या फिर कोई सूट बना लें। लेकिन बेहतर होगा को आप व्हाइट कलर का कुर्ता जीन्स के साथ वियर करें। यकीनन यह आपको एक स्टाइलिश और ट्रेंडी लुक देगा।
2जीन्स टॉप

अगर आप थोड़ी मॉर्डन टाइप की महिला हैं या फिर ईद पर सूट नहीं पहनना चाहती हैं, तो आप जीन्स के साथ ट्रेंडी टॉप वियर कर सकती हैं। क्योंकि जीन्स न सिर्फ कंफर्टेबल होती है बल्कि इसे आप पहनकर आसानी से बाहर भी जा सकती हैं। आप आपके लुक को और स्टाइलिश बनाने के लिए अच्छा सा हेयरस्टाइल और सिंपल एक्सेसरीज भी पहन सकती हैं।
इसे ज़रूर पढ़ें- हिना खान की तरह इस साल ईद पर आप भी पहनें लेटेस्ट फैशन के आउटफिट
3सिंपल शरारा सूट

वैसे तो शरारा सूट का ट्रेंड हमेशा बना रहता है लेकिन इस बार सिंपल और लाइट कलर के शरारा सूट का काफी क्रेज है। आप भी इस बार कुछ ईद पर कुछ डिफरेंट कलर का शरारा ट्राई कर सकती हैं। वहीं, अगर आप शादीशुदा हैं तो आपके लिए दुपट्टे वाला शरारा सूट बेस्ट रहेंगे। आप इसके साथ मैचिंग की चूड़ियां भी वियर कर सकती हैं।
4रेड प्रिंटेड सूट

अगर आप सिंपल रहना पसंद करती हैं तो आप प्रिंटेड सूट में से अपने लिए कोई आउटफिट्स सेलेक्ट कर सकती हैं जैसे- आप प्रिंटेड सलवार सूट सेलेक्ट कर सकती हैं या फिर आप लॉन्ग कुर्ती विद प्लाजो सेलेक्ट कर सकती हैं। इसके अलावा, आपके पास सादे प्रिंट वाली कुर्ती और सिंपल दुपट्टा पहनने का भी ऑप्शन है। आपको सूट में दर्जनों कलर मिल जाएंगे आप इसे अपनी पसंद के हिसाब से सेलेक्ट कर सकती हैं।
5ब्लैक लॉन्ग ड्रेस

अगर आपको कलरफुल आउटफिट्स पहनना नहीं पसंद तो आप ब्लैक कलर में कोई भी आउटफिट्स ईद पर पहनने के लिए सेलेक्ट कर सकती हैं। क्योंकि ब्लैक हर किसी पर अच्छा लगता है और इसे पहनने के बाद आपका लुक डिफरेंट भी लगेगा। आप ब्लैक सिंपल ड्रेस खरीद सकती हैं या फिर दीपिका की तरह लॉन्ग और प्रिंटेड स्टाइलिश आउटफिट सेलेक्ट कर सकती हैं।
6मिरर वर्क सूट

आप मिरर वर्क में कोई ड्रेस भी सेलेक्ट कर सकती हैं। आप मिरर वर्क में सूट वियर कर सकती हैं या फिर आप मिरर और प्रिंटेड वर्क में कोई फ्रॉक खरीद सकती हैं।आपको कई तरह के डिजाइन मार्केट में मिल जाएंगे, जिसे आप अपनी पसंद के हिसाब से खरीद सकती हैं। लेकिन अगर आपके कोई डिजाइन या फिर कलर समझ में नहीं आ रहा है, तो आप जन्नत से इंस्पिरेशन ले सकती हैं।
7लॉन्ग कुर्ती विद प्रिंटेड दुपट्टा

ईद पर कई महिलाओं के पास बहुत सारे काम और जिम्मेदारी होती है इसलिए वह ज्यादा हैवी कपड़े पहनने से बचती हैं और सिंपल आउटफिट वियर करती हैं। अगर आप भी उन महिलाओं में से एक हैं तो आपके लिए लॉन्ग कुर्ती और प्रिंटेड दुपट्टा पहनना का बेस्ट ऑप्शन है। आपको कई तरह के डिजाइन बाजार में मिल जाएंगे इसे आप अपनी पसंद के हिसाब से खरीद सकती हैं।
इसे ज़रूर पढ़ें- अभी-अभी हुई है शादी तो नीति टेलर से लें ट्रेडिशनल ड्रेस के लिए इंस्पिरेशन
8फ्लोर प्रिंट सूट

प्रिंटेड सूट में आपको कई तरह के डिजाइन और प्रिंट मिल जाएंगे लेकिन इस बार आप फ्लोर प्रिंट सूट या कोई ड्रेस को वियर कर सकती हैं। क्योंकि आजकल फ्लोर प्रिंटेड सूट का काफी ट्रेंड देखा जा रहा है। वैसे तो आपको इसमें कई तरह के कलर मिल जाएंगे लेकिन अगर आप यूनिक लुक चाहती हैं, तो आप दीपिका के स्टाइलिश टिप्स को फॉलो कर सकती हैं।
9वेस्टर्न ड्रेस

आप सिंपल और स्टाइलिश वेस्टर्न ड्रेस को भी सेलेक्ट कर सकती हैं जैसे हिना खान ने पहन रखी है। हिना खान की ड्रेस बेहद सिंपल और स्टाइलिश है। एक्ट्रेस की ड्रेस का कलर भी बहुत सिंपल है, जिसे रात में पहनने का अपना अलग ही मजा है। आप भी इसके साथ हील और स्टाइलिश हेयरस्टाइल भी बना सकती हैं या फिर कोई और कलर कॉम्बिनेशन सेलेक्ट कर सकती हैं।
उम्मीद है कि आपको ये लेटेस्ट आउटफिट्स के आइडियाज पसंद आए होंगे। अगर आपको लेख पसंद आया हो तो इसे लाइक और शेयर जरूर करें साथ ही जुड़ी रहें हरजिन्दगी के साथ।
Image Credit- (@Instagram)