पवित्र रिश्ता से घर-घर की फेवरेट बहुत बनी अंकिता लोखंडे अपने रियल लाइफ में काफी स्टाइलिश और ग्लैमरस हैं। अपने स्टाइल और हॉट लुक्स को लेकर वह हमेशा ही चर्चा में रहती हैं। जी हां टेलीविजन में लंबे समय तक काम करने और अपनी पहचान बनाने के बाद अब अंकिता लोखंडे फिल्मों में डेब्यू करने जा रही हैं। झांसी की रानी लक्ष्मीबाई पर बन रही फिल्म में कंगना रनौत के साथ अंकिता लोखंडे भी नजर आएंगी। अंकिता आए दिन इंस्टाग्राम पर अपने अलग-अलग लुक्स की फोटोज शेयर करती रहती हैं जिसमें ग्लैमरस वेस्टर्न आउटफिट्स से लेकर सेक्सी साड़ियों और ट्रेडिशनल सूट्स तक सब शामिल रहते हैं। अगर आप उनकी इन फोटोज पर नजर डालेंगीं तो आपको पता चलेगा कि वो फैशन को कितनी बारीकी से समझतीं हैं। आइए अंकिता के फेमस स्टाइलिश लुक्स पर एक नजर डालते हैं।
साड़ी लुक
अंकिता आजकल बहुत खुश हैं उनकी खुशी का राज है कि वह बहुत जल्द बॉलीवुड की दुनिया में कदम रखने वाली है। अंकिता निर्देशक कृष की नई फिल्म ‘मणिकर्णिका’ में नजर आएंगी। बता दें कि हाल ही में अंकिता ने मेकओवर करवाया है और उनकी खूबसूरती देखते ही बन रही है। अंकिता ने अपने इंस्टाग्राम पर कुछ तस्वीरें शेयर की है जिसमें वह आसमानी रंग की खूबसूरत साड़ी में नजर आ रही है। साड़ी में वह किसी विंटेज ब्यूटी से कम नहीं लगती।
Watch more: टेनिस स्टार ही नहीं स्टाइल क्वीन भी हैं सानिया मिर्जा
ट्रेडिशनल लुक
अंकिता का देसी लुक देखकर आपको भी एथनिक आउटफिट्स से प्यार हो जाएगा। ये इन्हें जितनी कॉन्फिटेंडली और ऐलीगेंट तरीके से इसे कैरी करती हैं उससे इन आउटफिट्स की खूबसूरती और बढ़ जाती है।
पार्टी लुक
पार्टी में हर महिला आकर्षक दिखना चाहती है। अगर आप भी पार्टी में हॉट लुक पाना चाहती हैं तो अंकिता के ये पार्टी लुक आप भी ट्राई कर सकती हैं।
वेस्टर्न लुक
अंकिता जितना साड़ी और ट्रेडिशनल लुक में अच्छी लगती हैं उसके कहीं ज्यादा वेस्टर्न लुक में कूल दिखती हैं। अगर आप भी थोड़ा हॉट दिखना चाहतीं हैं। तो आप अंकिता के इस स्टाइल से हिंट्स ले सकतीं हैं।
ऑफिस लुक
ऑफिस में एक जैसे कपड़े और एसेसरीज पहन-पहनकर अगर आप बोर हो गई हैं तो इस वीडियो में अंकिता के लुक को ट्राई कर सकती हैं। इस लुक में अंकिता बेहद ही सुंदर और सेक्सी लग रही हैं।
अंकिता के स्टाइलिश लुक्स को देखने के लिए इस वीडियो को जरूर देखे।
Credits
Producer: Rohit Chavan
Editor: Anand Sarpate