Suit Pants Designs: सिंपल सूट को स्टाइलिश बनाने में काम आएंगे पैन्ट्स के ये नए डिजाइंस

मॉडर्न लुक पाने के लिए आजकल महिलाएं सिंपल कुर्ती के साथ पैन्ट्स को ट्राई करना पसंद करती हैं। इसे आप खुद भी कस्टमाइज करवा सकती हैं।

suit pants designs to look stylish in hindi

कुर्ती पहनना तो हर महिला को पसंद होता है। इसके लिए वे तरह-तरह के डिजाइन की कुर्ती पहनना पसंद करती हैं। साथ ही वे इसके लिए कई डिजाइनर तथा काफी तरह की ऑनलाइन रिसर्च भी करती हैं। ऐसा इसलिए क्योंकि महिलाएं लेटेस्ट डिजाइन की ही चीजें खरीदना तथा पहनना पसंद करती हैं, लेकिन क्या आप जानती हैं कि आप सिंपल कुर्ती को भी स्टाइलिश बना सकती हैं।

इसके लिए बस केवल आपको सिंपल कुर्ती के साथ पैन्ट्स को स्टाइल करना होगा। साथ ही पैन्ट्स के लिए आपको एक स्टाइलिश डिजाइन को चुनने की जरूरत है ताकि आप अपने लुक में चार चांद लगा सकें। इसी के साथ लेटेस्ट पैन्ट्स के डिजाइन को जानने के लिए इस आर्टिकल को आखिर तक जरूर पढ़ें ताकि आप भी अपने लुक को यूनिक तरह से स्टाइल कर पाएं।

जाल डिजाइन (Check Design Of Pants)

Check Design Of Pants

इस तरह का डिजाइन देखने में बेहद ट्रेंडी और सोबर दिखाई देता है।ऐसे डिजाइन को बनवाने के लिए आप पैन्ट्स को थोड़ा ढीला बनवाए ताकि डिजाइन अच्छी तरह से दिखाई दे पाए।इसे सजाने के लिए आप इस जाल के बीच में एक-एक मोती को भी लगवा सकती हैं।

इसे भी पढ़ें :Gown Designs: इन खूबसूरत गाउन को पहन एक्ट्रेस जैसी दिखेंगी आप

लैस डिजाइन (Lace Design Of Pants)

Lace Design Of Pants

सिंगल लैस वर्क आजकल काफी चलन में है, लेकिन अगर आप कुछ अलग करना चाहती हैं तो कुछ इस तरीके से डबल लैस की लेयर लगवा सकती हैं।इसके लिए आप और भी अलग-अलग तरह की काफी लैस के डिजाइन भी देख सकती हैं।

पोम-पोम डिजाइन (Pom-Pom Design Of Pants)

Pom Pom Design Of Pants

इस तरह का डिजाइन आप शोर्ट कुर्ती के साथ बनवा सकती हैं।इसके लिए आप मार्केट सेरेडीमेड लैसको भी खरीद सकती हैं।ऐसे डिजाइन में आपको मार्केट में कई और वैरायटी भी देखने को मिल जाएगी।

बो डिजाइन (Bow Design Of Pants)

Bow Design Of Pants

वैसे तो इसमें आपको कई तरह के डिजाइन और भी देखने को बेहद आसानी से मिल जाएंगे।लेकिन अगर आप कुछ कुछ हटके ट्राई करना चाहती हैं तो रेडीमेड बो की जगह नॉट बनवाए, जिसे आप अपने हिसाब से ढीला या टाइट कर पाएं।

इसे भी पढ़ें :Suit Designs Under 500 Rs : केवल 500 रुपये में मिलते हैं सूट के ये लेटेस्ट डिजाइन, आप भी करें ट्राई

नेट डिजाइन (Net Design Of Pants)

Net Design Of Pants

अगर आप ज्यादा कुछ डिजाइन नहीं बनवाना चाहती हैं तो कुछ इस तरह से आप नेट की पट्टी को लगवा सकती हैं।ऐसा डिजाइन आप सिंपल से लेकर हैवी सेहैवी कुर्तीतक के साथ ट्राई कर सकती हैं।

इसी के साथ अगर आपको हमारे दिखाए ये सिंपल कुर्ती के साथ पैन्ट्स के लेटेस्ट और स्टाइलिश डिजाइन और उनसे जुड़ी सभी बातें पसंद आई हो तो इस आर्टिकल को शेयर करना बिल्कुल भी न भूलें।

साथ ही ऐसे अन्य आर्टिकल को पढ़ने के लिए हरजिंदगी को फॉलो करें।

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP