ऑफिस की न्यू ईयर पार्टी में अट्रैक्टिव लुक पाने के लिए स्टाइल करें ये को-ऑर्ड सेट

को-ऑर्ड सेट कई सारे खास मौकों पर पहनने के लिए बेस्ट है। इस आउटफिट में आप जहां कंफर्टेबल रहती है तो वहीं इस आउटफिट में आप स्टाइलिश भी नजर आती हैं।
co ord sets

पुराने साल को खुशी-खुशी विदा करने और नए साल का स्वागत करने के लिए कई सारी जगहों पर पार्टी का आयोजन होता है। वहीं इस मौके पर ऑफिस में भी न्यू ईयर पार्टी होती है। इस मौके पर महिलाएं कुछ इस तरह का आउटफिट वियर करना करना पसंद करती हैं जिसमें वो अट्रैक्टिव नजर आए। वहीं अगर आप ऑफिस की न्यू ईयर पार्टी में अट्रैक्टिव लुक चाहती हैं तो आप इस को-ऑर्ड सेट का चुनाव कर सकती हैं। इस आर्टिकल में हम आपको कुछ लेटेस्ट डिजाइंस वाले को-ऑर्ड सेट दिखा रहे हैं जो न्यू ईयर पार्टी में अट्रैक्टिव लुक पाने के लिए बेस्ट ऑप्शन हो सकते हैं। वहीं इस आउटफिट में आप भीड़ से भी अलग नजर आएंगी।

प्रिंटेड को-ऑर्ड सेट

co ord sets (4)

इस तरह का प्रिंटेडको-ऑर्ड सेट आप ऑफिस की न्यू ईयर पार्टी में स्टाइलिश लुक पाने के लिए वियर कर सकती हैं। इस ऑफिस को-ऑर्ड सेट में क्रॉप टॉप और ट्राउजर है साथ ही प्रिंटेड जैकेट है। यह आउटफिट न्यू ईयर पार्टी में स्टाइल करने के लिए परफेक्ट ऑप्शन हो सकता है और इसे आप ऑनलाइन या ऑफलाइन दोनों ही जगहों से 2,000 से 3,000 रुपये की कीमत में खरीद सकती हैं।

इस आउटफिट के साथ आप सिंपल हील्स साथ ही लॉन्ग ईयररिंग्स पहन सकती हैं।

इसे भी पढ़ें-Co-ord Sets: प्री-वेडिंग फंक्शन के लुक में लग जाएंगे चार चांद जब स्टाइल करेंगी ये स्टाइलिश को-ऑर्ड सेट

co ord sets (5)

प्रिंटेड में आप इस तरह के को-ऑर्ड सेट का भी चुनाव कर सकती हैं और इसमें भी आपका लुक सबसे अलग नजर आएगा ।

रिब्ड को-ऑर्ड सेट

co ord sets (6)

न्यू ईयर की पार्टी में आप इस तरह का टॉप और प्लाजो सेट भी वियर कर सकती हैं। यह टॉप शोर्ट और स्लीवलेस है साथ ही इसके साथ जो प्लाजो है वो सिंपल है। इस तरह का आउटफिट स्टाइलिश लुक पाने के लिए बेस्ट है और इस आउटफिट को आप 2,500 रुपये की कीमत में खरीद सकती हैं।

इस आउटफिट के साथ आप जूती साथ ही ज्वेलरी में चेन टाइप नेकलेस पहन सकती हैं।

वी-नेक डिजाइन को-ऑर्ड सेट

coored set

यह वी-नेक डिजाइन वाला को-ऑर्ड सेट भी आप न्यू ईयर की पार्टी में स्टाइल कर सकती हैं। अगर आपकी पार्टी आउटडोर लोकेशन पर है तो सर्द मौसम से बचने और स्टाइलिश लुक पाने के लिए आप इसे वियर कर सकती हैं। यह आउटफिट आपको 3,000 रुपये से कम कीमत में मिल जाएगा।

इस आउटफिट के साथ आप फुटवियर में फ्लैट्स पहन सकती हैं सिंपल ज्वेलरी इस आउटफिट के साथ वियर करने के लिए बेस्ट ऑप्शन हो सकती है।

co ord sets (7)

अगर आप भीड़ से अलग नजर आना चाहती हैं तो आप इस तरह का Embellished को-ऑर्ड सेट भी न्यू ईयर पार्टी में वियर कर सकती हैं।

इसे भी पढ़ें-Indo-Western Look: स्टाइलिश लुक के लिए वियर करें ये इंडो वेस्टर्न स्टाइल को-ऑर्ड सेट

इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही,अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें। इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हर जिन्दगी के साथ

Image credit-ataaraindia, myntra/Claura, Tokyo Talkies, flipkart,ajio
HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP