Clutch Bags:क्लासी लुक के लिए साड़ी के साथ स्टाइल करें ये क्लच बैग

अगर आप साड़ी को किसी शादी या फिर पार्टी में वियर कर रही हैं तो इसके साथ आप क्लच को पेयर कर सकती हैं इससे आपका लुक और ज्यादा अच्छा लगेगा।

stylish clutch Designs for women

जब भी हम किसी शादी या फिर पार्टी में जाते हैं तो अलग-अलग डिजाइन के आउटफिट को स्टाइल करते हैं, साथ ही एक्सेसरीज और मेकअप लुक क्रिएट करते हैं ताकि सबसे अलग नजर आए। लेकिन इससे ज्यादा जरूरी होता है एक अच्छा सा बैग जिसमें आप अपनी जरूरत का सामान कैरी कर सकती हैं साथ ही अपने आउटफिट के साथ पेयर कर सकती हैं। आप साड़ी के साथ अलग-अलग क्लच को स्टाइल कर सकती हैं। ऐसा इसलिए क्योंकि जब भी हम साड़ी वियर करते हैं तो सामान रखने में दिक्कत होती है ऐसे में इसके लेटेस्ट डिजाइन को पार्टी में लेकर जाएं और लुक को खूबसूरत बनाएं। चलिए जानते हैं कौन से क्लच को आप साड़ी के साथ पेयर कर सकती हैं।

बॉक्स क्लच करें स्टाइल (Box Clutch Designs)

Box clutch bag

साड़ी के साथ आप बॉक्स क्लच को पेयर कर सकती हैं। ये काफी अच्छे लगते हैं और छोटे होने की वजह से आसानी से कैरी हो जाता है। इसमें आपको अलग-अलग डिजाइन मिल जाएंगे, जिसके साथ आपको गोल्डन या फिर सिल्वर चेन मिलेगी। इसकी वजह से आपको इसे पकड़ने की जरूरत नहीं पड़ेगी। इस तरह के क्लच में आप अपनी लिपस्टिक, फोन और छोटी-छोटी एक्सेसरीज को रख सकती हैं। मार्केट में ये आपको 500 से 800 रुपये में मिल जाएंगे।

HZ Tips: साड़ी से मैचिंग क्लच भी आप खरीदकर पेयर कर सकती हैं।

पोटली क्लच (Clutch Designs For Party)

Potli clutch bag

पोटली क्लच भी साड़ी के साथ काफी अच्छे लगते हैं। बॉलीवुड एक्ट्रेस भी साड़ी के साथ इस तरीके के क्लच को स्टाइल करती हैं। आप भी शादी (क्लच लेटेस्ट डिजाइन) या किसी पार्टी में इन्हें स्टाइल कर सकती हैं। ये काफी अच्छे लगते हैं। इसमें आप चाहे तो सीक्वेंस वर्क वाली पोटली भी ले सकती हैं। वरना जरी वर्क और पर्ल में भी आपको अच्छे डिजाइन की पोटली मिल जाएगी। जिसे साड़ी के साथ स्टाइल किया जा सकता है।

HZ Tips: इस तरह की पोटली आपको मार्केट में 250 से 500 रुपये में मिल जाएगी।

इसे भी पढ़ें: इन सिंपल टिप्स को फॉलो करके घर पर बनाएं क्लच

हाफ मून क्लच (Latest Clutch Designs)

Half moon clutch

अगर आपको क्लासी लुक के साथ-साथ स्टाइलिश भी दिखना है तो इसके लिए आप साड़ी के साथ हाफ मून वाले इस क्लच को पेयर कर (हैंडबैक फॉर वूमन) सकती हैं। यह डिजाइ काफी ट्रेंड में है। इसमें आपको हाफ मून वाला डिजाइन मिलेगा। इसी के साथ लॉन्ग चेन जिससे आप इसे हाथ में भी पकड़ सकती हैं और कंधे पर भी टांग सकती हैं। इस तरह के डिजाइन काफी अच्छे लगते हैं। मार्केट से आप इसे 250 से 500 रुपये में खरीद सकती हैं।

इसे भी पढ़ें: बॉडीकॉन ड्रेस के साथ पेयर करें ये क्लच डिजाइन, लगेंगी खूबसूरत

साड़ी के साथ आजकल क्लच का ट्रेंड काफी चल रहा है आप भी इसे स्टाइल कर सकती हैं और पार्टी या फिर शादी के लिए रेडी हो सकती हैं।

अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी हो तो इसे फेसबुक पर शेयर और लाइक जरूर करें। इसी तरह के और भी आर्टिकल पढ़ने के लिए जुड़े रहें हरजिंदगी से। अपने विचार हमें आर्टिकल के ऊपर कमेंट बॉक्स में जरूर भेजें।

Image Credit- Myntra

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP