जिस तरह एक महिला आभूषण और कपड़े पहनने के बाद खूबसूरत लगती है। ठीक उसी तरह उसके हाथों की शोभा चूड़ियां पहनने के बाद नजर आती है।चूड़ी भारतीय महिला के गहनों का अहम हिस्सा है। इसके बिना सोलह श्रृंगार भी अधूरा रहता है। हिंदू धर्म में शादी के बाद जितना महत्व मांग में सिंदूर और माथे पर बिंदी लगाने का होता है। उतना ही हाथों में चूड़ियां पहनने का भी होता है। इंडियन लुक के साथ तो चूड़ियां बेहद खूबसूरत लगती हैं।
बाजार में बहुत तरह की चूड़ियां आती हैं। इसमें प्लेन से लेकर वेलवेट, मीनाकारी, स्टोन वर्क आदि। हर कोई अपनी चॉइस और ड्रेस के कलर कॉम्बिनेशन के हिसाब से इन चूड़ियों का चयन करता है। कुछ लोगों को लगता है कि प्लेन चूड़ियां कैरी करने के बाद लुक नहीं देती हैं। जबकि ऐसा सोचना एकदम गलत है। प्लेन चूड़ियां देखने में भले ही साधारण नजर आती हैं, लेकिन आप इन्हें स्टाइल करने का सही तरीका अपनाकर परफेक्ट सेट तैयार कर सकती हैं, जो कि हर साड़ी के साथ सुंदर नजर आएगा। आज हम आपको इस लेख में सिंपल चूड़ियों को आप किस क्रिएटिव तरीके से पहन सकती हैं। उसके बारे में बताने जा रहे हैं।
सबसे पहले आपको किसी भी चूड़ी का सेट बनाते समय अपने ड्रेस के कलर कॉम्बिनेशन का ध्यान रखना पड़ता है। यदि आपके साड़ी या लहंगे में दो कलर हैं, तो कोई भी प्लेन वेलवेट चूड़ियां लेकर उसके संग तस्वीर में दिखाए गए गजरा बीड्स कंगन को दोनों साइड लगाकर शानदार बैंगल्स सेट बना सकती हैं। यह पहनने के बाद काफी एलिगेंट और खूबसूरत लगता है।
ये भी पढ़ें: Kangan Designs: चूड़ियों के साथ लगवाएं ये रजवाड़ी कंगन, सुंदर लगेंगे हाथ
यह विडियो भी देखें
आप किसी भी रंग की मेटल या कांच की प्लेन चूड़ी के साथ फोटो में दिखाए गए सिल्वर कलर के कुंदन स्टोन कंगन को पेयर करें। आप प्लेन चूड़ी के साथ बीच-बीच में पतली पतली सिल्वर चूड़ियां भी सेट कर सकती हैं। इस तरह का सेट बनकर बहुत ही ज्यादा सुंदर लगता है। यदि आपके ऑउटफिट में सिल्वर वर्क है तो आप सिल्वर और गोल्डन है तो उस रंग के कंगन सेट करें।
आजकल नाम लिखे हुए या खुद की और भगवान की फोटो प्रिंट वाले कंगन भी काफी मार्केट में डिमांड में चल रहे हैं। इनमें आपको दो का ही सेट मिलेगा। ऐसे में आप ऊपर तस्वीर में दिखाए गए अनुसार गजरा बीड्स कंगन के बाद प्लेन चूड़ी और फिर इन फोटो प्रिंट वाले गोल्डन कलर के टसल कंगन और फिर प्लेन चूड़ी और साइड में गजरा बीड्स कंगन को रिपीट करकर अट्रैक्टिव सेट बना सकती हैं। ऐसे सेट लहंगों के साथ खूब जंचते हैं।
ये भी पढ़ें: Bangle Designs: चूड़ियों के साथ में पहनें कंगन के ये नए डिजाइंस, जानें चूड़ी का सेट बनाने का आसान तरीका
इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही, अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो, तो इसे शेयर जरूर करें। इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हर जिन्दगी के साथ।
Image Credit: myntra/freepik/LAVAZZA/NMII/Shining Diva
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।