कॉटन के ब्लाउज को देना है स्टाइलिश लुक तो इन नेक डिजाइंस को करें ट्राई

साड़ी लुक में जान डालने के लिए ब्लाउज के कई रेडीमेड डिजाइन आपको आसानी से ऑनलाइन भी मिल जाएंगे।

saree neck design for cotton blouse

चैत्र नवरात्रि शुरू होने वाले हैं और इस मौके पर हम ज्यादातर ट्रेडिशनल वियर को पहनना पसंद करते हैं। ट्रेडिशनल में सबसे ज्यादा साड़ी को पहनना पसंद किया जाता है। साड़ी लुक में जान डालने के लिए इसकी स्टाइलिंग सही तरीके से की जानी बेहद जरूरी होती है।

स्टाइलिंग में ब्लाउज के डिजाइन को चुनना सबसे ज्यादा अहम होता है। तो आइये आज हम आपको दिखाने वाले हैं रेडीमेड लुक देने वाले ब्लाउज के डिजाइंस जिन्हें आप प्लेन से लेकर हैवी वर्क वाली साड़ियों के साथ में पहन सकती हैं। साथ ही, बताएंगे इन साड़ी लुक्स को आकर्षक बनाने के आसान टिप्स-

सिंगल शोल्डर डिजाइन

single shoulder blouse design

टॉप स्टाइल ब्लाउज आपके लुक को मॉडर्न बनाने में मदद करेगा। देखने में यह काफी बोल्ड लुक देने में मदद करेगा। वैसे तो ज्यादातर इस तरह काब्लाउज रेडीमेडमिल जाता है। आप चाहे तो इसे खुद कस्टमाइज भी करवा सकती हैं। अगर आप खुद से इसे बनवा रही हैं तो अंदर की कप्स को लगवाना बिल्कुल भी न भूलें।

इसे भी पढ़ें:साड़ी के साथ ब्लाउज सिलवाते समय रखें इन बातों का खास ख्याल, मिलेगा परफेक्ट लुक

ब्रालेट स्टाइल ब्लाउज

brallete style blouse

बिना ब्रा पहने हुए ब्लाउज को पहनना चाहती हैं तो इस तरह केब्रालेट स्टाइल रेडीमेड ब्लाउजको पहन सकती हैं। देखने में इस तरह का ब्लाउज आपको बेहद स्टाइलिश लुक देने में मदद करेगा। इस तरह के ब्लाउज आपको साटन फैब्रिक में लगभग 800 रुपये से 1,000 रुपये में आसानी से मिल जाएंगे। इस तरह के ब्लाउज के अंदर आप ब्रा की जगह फैशन टेप इस्तेमाल कर सकती हैं।इसे भी पढ़ें:सिंपल ब्लाउज को फैंसी लुक देने के लिए ये आसान टिप्स आएंगी आपके काम

हैवी वर्क ब्लाउज डिजाइन

heavy work blouse with saree

हैवी डिजाइन में आजकल सीक्वेन, स्टोन, लेस वर्क में काफी फैंसी डिजाइन देखने को मिल जाएंगे। इसमें आजकल पर्ल वर्क को काफी ज्यादा पसंद किया जा रहा है। इस तरह के ब्लाउज आपको लगभग 700 रुपये से लेकर 2,000 रुपये में आसानी से मिल जाएगा। इस तरह का ब्लाउज अगर बनवा रहे हैं तो अंदर इनर के लिए कॉटन फैब्रिक का इस्तेमाल करें।

अगर आपको साड़ी के साथ पहनने के लिए ब्लाउज के ये डिजाइंस और इन्हें स्टाइल करने के आसान टिप्स पसंद आए हों तो इस आर्टिकल को शेयर करना न भूलें। साथ ही, इस आर्टिकल पर अपनी राय हमें ऊपर दिए गए कमेंट सेक्शन में जरूर बताएं। ऐसे अन्य आर्टिकल पढ़ने के लिए हरजिंदगी को फॉलो करें।

आपकी राय हमारे लिए महत्वपूर्ण है! हमारे इस रीडर सर्वे को भरने के लिए थोड़ा समय जरूर निकालें। इससे हमें आपकी प्राथमिकताओं को बेहतर ढंग से समझने में मदद मिलेगी।यहां क्लिक करें

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP