त्‍योहारों का मौसम शुरू होने में ज्‍यादा वक्‍त नहीं बचा है। जाहिर है, महिलाओं ने तो शॉपिंग भी शुरू कर दी होगी। अगर इस बार फेस्टिवल सीजन के लिए आप भी अपने लिए सुंदर सा एथनिक लुक तलाश रही हैं, तो एक बार बॉलीवुड एक्‍ट्रेस मौनी रॉय के ये 10 एथनिक लुक्‍स जरूर देख लें। आप फेस्टिवल सीजन के लिए इन्‍हें आसानी से अपने लिए रीक्रिएट करवा सकती हैं।
आने वाले फेस्टिवल सीजन में आप मॉनी रॉय की तरह शरारा-कुर्ता पहन सकती हैं। इस तस्वीर में मौनी रॉय ने फैशन लेबल Sukriti & Aakriti का डिजाइन किया हुआ ग्रे कलर का शरारा-कुर्ता पहना हुआ है, जो आप आसानी से रीक्रिएट करवा सकती हैं।
आप इस फेस्टिवल सीजन सिल्क साड़ी पहन मौनी रॉय जैसा लुक पा सकती हैं। इस साड़ी में मौनी रॉय ने Aroka फैशन लेबल की सिंपल-सोबर क्रीम सिल्क साड़ी मरून स्लीवलेस ब्लाउज के साथ पहनी है।
इस तस्वीर में मौनी फैशन लेबल Faabiiana की डिजाइन की हुई पीले रंग की साड़ी में बेहद खूबसूरत नजर आ रही हैं। मौनी की पूरी साड़ी में रेशम के धागों से जालवर्क किया गया है। साड़ी के साथ मौनी ने Razwada Jewels का डिजाइन किया हुआ बेहद खूबसूरत चोकर पहना हुआ है, जो उनके एथनिक लुक को कंप्लीट कर रहा है।
फैशन वर्ल्ड में चिकनकारी का काम काफी ट्रेंड में है। इस तस्वीर में मौनी ने भी फैशन डिजाइनर Akshi Jogani की डिजाइन की हुई खूबसूरत पीले रंग की चिकनकारी वर्क वाली साड़ी पहनी है। इस साड़ी पर लाइट मुकेश वर्क भी किया गया है, जो साड़ी को हैवी लुक दे रहा है। इस तरह की साड़ी आपको भी साड़ी के किसी अच्छे शोरूम में मिल जाएगी। आप इसे आने वाले फेस्टिवल में पहन सकती हैं। (चिकनकारी कुर्ते को ऐसे करें स्टाइल)
इस तस्वीर में मौनी रॉय ने ग्रे कलर का बेहद खूबसूरत लहंगा पहना है। लहंगे पर मल्टी कलर थ्रेड वर्क किया गया है। थ्रेड वर्क के साथ लहंगे पर मिरर वर्क का खूबसूरत तालमेल बैठाया गया है। मौनी ने लहंगे के साथ कटवर्क डिजाइन का मैचिंग दुपट्टा ओढ़ा हुआ है।
इसे भी पढ़ें: सिल्क की पुरानी साड़ी को स्टाइलिश लुक देने के टिप्स जानें
इस तस्वीर में मौनी ने फैशन डिजाइनर Sonam & Paras Modi का डिजाइन किया हुआ खूबसूरत ब्लू लहंगा पहना हुआ है। लहंगे पर सिल्वर थ्रेड से फ्लोरल कढ़ाई की गई है, जो लहंगे को हैवी और डिजाइनर लुक दे रही है। वहीं इस लहंगे के साथ मौनी ने स्लीवलेस चोली पहनी है और ग्रे कलर का नेट फेब्रिक वाला दुपट्टा भी कैरी किया है। आप भी इस तरह का लहंगा किसी अच्छे लोकल फैशन डिजाइनर से रीक्रिएट करवा सकती हैं।
अगर आप इस फेसटिवल सीजन में व्हाइट साड़ी में डिफरेंट लुक चाहती हैं तो मौनी रॉय का ये लुक आपको बहुत अपीलिंग लगेगा। इस तस्वीर में मौनी ने सिल्वर एम्ब्रॉयड्री वाली व्हाइट कलर की प्री-ड्रेप्ड साड़ी मैचिंग टर्टल नेक ब्लाउज के साथ पहनी है। आपको बता दें कि मौनी की यह साड़ी फैशन डिजाइनर Ritika Mirchandani ने डिजाइन की है।
फेस्टिव सीजन में आप मल्टी कलर लहंगा भी पहन सकती हैं। मौनी की इस तस्वीर को देखें, इसमें उन्होंने फैशन डिजाइनर Anisha Shetty का डिजाइन किया हुआ बेहद खूबसूरत मल्टी थ्रेड वर्क लहंगा पहना हुआ है। लहंगे की हेम लाइन पर चौड़ा थ्रेड वर्क बॉर्डर दिया गया, जिस पर मिरर वर्क भी नजर आ रहा है।
फेस्टिवल में आप मौनी रॉय की तरह रेड रफल साड़ी भी पहन सकती हैं। मौनी ने यह साड़ी ब्रालेट ब्लाउज के साथ पेयरअप की है। आप चाहें तो इस तरह की साड़ी को अपने मनचाहे ब्लाउज डिजाइन के साथ पहन सकती हैं। मौनी की यह साड़ी फैशन डिजाइनर Avvantikaa S. Parwani ने डिजाइन की है।
इसे भी पढ़ें: टीवी सीरियल 'अनुपमा' की रूपाली गांगुली के 10 एथनिक लुक्स से लें स्टाइल टिप्स
ट्रेडिशनल रंगों से हट कर कुछ नया ट्राय करना चाहती हैं तो आइवरी कलर एक अच्छा विकल्प है। मौन रॉय ने इस तस्वीर में फैशन डिजाइनर तमन्ना पंजाबी कपूर का डिजाइन किया हुआ लेहंगा पहना है। इस लेहंगे पर कॉपर थ्रेड और मिरर वर्क किया गया है। आप भी इस तरह का लहंगा फेस्टिवल सीजन में पहन सकती हैं।