herzindagi
latkan designs for blouse

Saree Latkan Designs: साड़ी ब्लाउज पर खूब जचेंगे लटकन के ये नए डिजाइंस, देखें तस्वीरें

Latkan Designs 2024: साड़ी के ब्लाउज को फैंसी लुक देने के लिए रंग-बिरंगी लटकन बेस्ट रहेंगी। वहीं आपको इसमें गोल्डन और सिल्वर कलर भी देखने को मिलेंगे।
Editorial
Updated:- 2024-07-30, 18:55 IST

साड़ी हम सभी पहनते हैं और इसे स्टाइलिश लुक देने के लिए कई चीजों को साथ में स्टाइल करते हैं। बदलते दौर में आजकल साड़ी के साथ में पहनें ब्लाउज को फैंसी बनाने के लिए लटकन स्टाइल करते हैं। इसमें आपको काफी तरह के डिजाइंस और लेंथ देखने को मिल जाएगी।

latkan for saree

ब्लाउज को हैवी लुक देने के साथ-साथ यह आपके साड़ी लुक में जान डालने का भी काम करेंगी। तो आइये आज हम आपको दिखाने वाले हैं साड़ी ब्लाउज के साथ में स्टाइल करने के लिए लटकन के कुछ खास और नए डिजाइंस। साथ ही, बताएंगे अपने लुक में जान डालने के नए टिप्स- 

फैंसी लटकन डिजाइन 

golden latkan

सिंपल डिजाइन के ब्लाउज को फैंसी लुक देना चाहती हैं तो इस तरह की लंबी और खूबसूरत लटकन आपके लिए बेस्ट साबित हो सकती है। इस तरह की लटकन आपको मार्केट में वेलवेट, सिल्क, गोटा-पट्टी डिजाइन में काफी डिजाइंस देखने को मिल जाएंगे। साड़ी के ब्लाउज में लगी डोरी देखने में बेहद हैवी नजर आएगी।

purple latkan

इसे भी पढ़ें:  Latkan Designs: साड़ी ब्लाउज के साथ बेस्ट लगेंगे लटकन के ये फैंसी डिजाइंस

कलरफुल लटकन डिजाइन 

green latkan

गोल्डन वर्क वाली फैंसी ट्रेडिशनल साड़ी के साथ में इस तरह की खूबसूरत रंग-बिरंगी लटकन बेस्ट लुक देने में मदद करेंगी। इसमें आपको ज्यादातर कढ़ाई वर्क देखने को मिलेंगी। इसमें बेल शेप, फ्लोरल शेप जैसी अन्य कई डिजाइंस आजकल चलन में है। आप चाहे तो इन्हें साड़ी के पल्लू में भी लगवा सकती हैं।

इसे भी पढ़ें: Lace Latkan Designs: ब्‍लाउज की स्‍लीव्‍ज को डिजाइनर लुक देने के लिए लगाएं लेस लटकन, देखें डिजाइंस

ज्वेलरी स्टाइल लटकन 

jewellery latkan

लटकन में हैवी और एलिगेंट डिजाइन ढूंढ रही हैं तो इस तरह के पर्ल, स्टोन, कुंदन वर्क वाली ज्वेलरी स्टाइल लटकन को साड़ी के ब्लाउज में लगा सकते हैं। इस तरह की लटकन आप पुरानी रखी ज्वेलरी की मदद से खुद भी घर पर तैयार कर सकती हैं। देखने में यह बेहद खूबसूरत लुक देने का काम करेगा।

jewellery latkan design

 

अगर आपको झुमकी के ये डिजाइंस पसंद आए हों तो इस आर्टिकल को शेयर करना न भूलें। साथ ही, इस आर्टिकल पर अपनी राय हमें ऊपर दिए गए कमेंट सेक्शन में जरूर बताएं। ऐसे अन्य आर्टिकल पढ़ने के लिए हरजिंदगी को फॉलो करें।

Image Credit: shubhams zari,etsy

यह विडियो भी देखें

Herzindagi video

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।