डेली वियर में पहनने के लिए अगर आप भी आउटफिट तलाश रही है और क्या पहने इस बात को लेकर कन्फ्यूज है, तो यह खबर आपके लिए खास हो सकती है। आज हम आपको कुछ ऐसे लोवर बताएंगे, जिन्हें आप डेली वियर में पहनकर न सिर्फ स्टाइलिश लुक क्रिएट कर सकती है, बल्कि इसे पहनकर आप आरामदायक भी महसूस कर सकती हैं।
आरामदायक फिट कार्गो टेरी ट्रैक पैंट
अगर आप अपनी किसी दोस्त के यहां या अपने किसी रिलेटिव के यहां कुछ दिनों के लिए जाने वाली है, तो वहां पहनने के लिए आप इस तरह के खूबसूरतआरामदायक फिट कार्गो टेरी ट्रैक पैंटट्राई कर सकती है। ऐसे लोवर में आप स्टाइलिश और कंफर्ट लुक क्रिएट कर सकती हैं। इस तरह के लोवर आपको ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों जगह मिल सकते हैं।
मिड राइज़ इजी कॉटन पैंट्स
यही नहीं आप चाहे तो डेली वियर में पहनने के लिए इस तरह के मिड राइज़ इजी कॉटन पैंट्सको भी चुन सकती है। ऐसे लोवर आपको स्टाइलिश और कंफर्ट लुक देने में मदद करेंगे। इनपैंट्सके साथ आप शर्ट या ओवर साइज टी शर्ट भी ट्राई कर सकती हैं। यह आपके लुक को क्लासी और मॉडर्न टच देने में मदद करेंगे।
यह भी पढ़ें:डेली वियर में पहनने के लिए बेस्ट हैं इस तरह की ड्रेसेस, देखें एक से एक कलेक्शन
शुद्ध कॉटन फ्लेयर्ड फिट योगा ट्रैक पैंट
अगर आप अपने दोस्तों के साथ किसी ट्रिप पर जाने का प्लान कर रही है और ट्रिप के दौरान पहनने के लिए कंफर्टेबल आउटफिट देख रही है, तो आप इस खूबसूरतशुद्ध कॉटन फ्लेयर्ड फिट योगा ट्रैक पैंटको शर्ट के साथ ट्राई कर सकती है। इसे आप ट्रैवल के दौरान पहन सकती हैं। यह आपको स्टाइलिश और कंफर्ट लुक देने में मदद करेगा। आप इसे नाइट में भी पहनकर सो सकती है।
सॉलिड एथलीजर ट्रैक पैंट्स
डेली वियर में पहनने के लिए अगर आप कंफर्टेबल आउटफिट देख रही है, तो आपके लिए यहसॉलिड एथलीजर ट्रैक पैंट्सभी बेस्ट ऑप्शन हो सकता है। इस तरह केपैंट्सआपको ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों जगह मिल जाएंगे। आप इसमें और भी अलग-अलग कलर ट्राई कर सकती है। इसे आप ट्रिप के दौरान पहन सकती हैं। यह आपको स्टाइलिश और कंफर्ट लुक देगा।
इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं साथ ही,अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें। इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हर जिन्दगी के साथ
Image Credit -cupidclothings/myntra/maxfashion
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों