
कोई त्‍योहार हो या फिर शादियों का मौसम महिलाओं को तो सजने-संवरने का बहाना चाहिए होता है। ऐसे में डिजाइनर ड्रेस, लहंगा या फिर साड़ी कुछ ऐसे आउटफिट्स होते हैं, जिन्हें महिलाएं बहुत ही चाव से पहनती हैं। खासतौर पर लॉन्ग स्कर्ट के साथ क्रॉप टॉप, लहंगा और साड़ी ऐसे अवसरों पर पहन कर एक बेहतरीन ट्रेडिशनल लुक पाया जा सकता है। इन सभी आउटफिट्स के साथ अगर आप डिजाइनर ब्लाउज पहन लें, तो सिंपल सी दिखने वाली साड़ी, लहंगा या फिर लॉन्ग स्कर्ट भी आपको पार्टी लुक दे सकती है। हमने आपको कई बार लेटेस्ट ब्लाउज डिजाइंस के बारे में बताया है। आप ब्लाउज की फ्रंट और बैक नेक लाइन से लेकर ब्लाउज की स्‍लीव्‍स तक के साथ नए-नए प्रयोग कर सकती हैं। ब्लाउज की बैक डिजाइन का चुनाव भी महत्वपूर्ण होता है। आपको इंटरनेट पर ब्लाउज की ढेरों बैक डिजाइन देखने को मिल जाएंगी, मगर आज हम आपको कुछ लेटेस्ट बैक ब्लाउज डिजाइंस दिखाएंगे और साथ ही आपको यह भी बताएंगे कि आप किस तरह के ब्लाउज के साथ इन डिजाइंस को बनवा सकती हैं। इसे जरूर पढ़ें: <a href="https://www.herzindagi.com/hindi/fashion/blouse-designs-for-black-saree-article-194317" target="_blank">ब्लैक साड़ी के साथ बेहद अच्छे लगेंगे ये डिजाइनर ब्लाउज </a>


आजकल स्ट्रिंग वाला बैकलेस ब्लाउज ट्रेंड में है। आपको इस तरह के ब्लाउज में कई डिजाइन देखने को मिल जाएंगी। स्ट्रिंग के साथ किसी-किसी ब्लाउज में टेसल्स डिटेलिंग भी करवाई जा सकती हैं। मगर यह निर्भर करता है कि आपको ब्लाउज किसी ड्रेस के साथ कल्ब करना है। वैसे लहंगे और साड़ी दोनों के साथ आप स्ट्रिंग या टेसल्स डिटेलिंग वाला ब्लाउज पहन सकती हैं। इस तरह की ब्लाउज बैक डिजाइन बनवा रही हैं, तो कुछ बातों का विशेष ध्यान रखें-
इसे जरूर पढ़ें: पतली महिलाओं के लिए ये ब्लाउज डिजाइन्स हो सकते हैं सबसे बेस्ट

आजकल आपको तरह-तरह के झरोखा कट ब्लाउज बैक डिजाइंस देखने को मिल जाएंगी। किसी में केवल आपको कट नजर आएगा तो किसी में आपको नेट डिटेलिंग भी देखने को मिल जाएगी। इस तरह का ब्लाउज आपकी सिंपल सी दिखने वाली साड़ी को डिजाइनर लुक देता है। वहीं आप इस तरह की ब्लाउज बैक डिजाइन को लॉन्ग स्क्रट के साथ भी कैरी कर सकती हैं। झरोखा कट ब्लाउज बैक डिजाइन के साथ आप डिजाइनर लटकन भी लगवा सकती हैं, इससे आपके ब्लाउज की शोभा और भी बढ़ जाती है। इस तरह का ब्लाउज स्टिच करवा रही हैं तो कुछ बातों का विशेष ध्यान रखें-

नॉट वाले ब्लाउज का फैशन नया नहीं है बल्कि इसे विंटेज ब्लाउज डिजाइन कहा जा सकता है। 70 से 80 के दशक में बैक बो और नॉट वाले ब्लाउज डिजाइंस का चलन था। फैशन इंडस्ट्री में इसका कम बैक कई बार हो चुका है और हर बार यह ब्लाउज बैक डिजाइन किसी नए प्रयोग के साथ और भी बेहतर नजर आता है। महिलाएं इस तरह के ब्लाउज बैक डिजाइन को बहुत पसंद करती हैं। आप इस तरह के ब्लाउज को साड़ी और लहंगे के साथ कैरी कर सकती हैं। कुछ टिप्स का ध्यान रखा जाए तो इस तरह के ब्लाउज में आप एलिगेंट लुक पा सकती हैं-

ज्वेल्ड बैक नेक लाइन आजकल काफी ट्रेंड में है। बेस्ट बात तो यह है कि आपकी सिंपल सी दिखने वाली साड़ी भी इस तरह की नेक लाइन वाले ब्लाउज के साथ डिजाइनर नजर आने लग जाती है। आप इस तरह का ब्लाउज लहंगे के साथ भी कैरी कर सकती हैं। अगर आप ज्वेल्ड बैक नेक लाइन वाला ब्लाउज पहन रही हैं, तो कुछ बातों का विशेष ध्यान रखें-

सिल्क की साड़ी के साथ आप ब्लाउज की बैक को स्वीटहार्ट नेक लाइन विद टाइल्स स्टाइल में स्टिच करवा सकती हैं। यह आपकी साड़ी को और भी खूबसूरत बना देगा। यह आपकी पसंद पर निर्भर करता है कि आपको हैवी टेसल्स डिटेलिंग चाहिए या फिर लाइट। कुछ टिप्स का ध्यान रखेंगी तो इस तरह का ब्लाउज और भी ज्यादा खूबसूरत नजर आएगा।

गुजराती स्टाइल के डोरी वाले ब्लाउज का ट्रेंड नया नहीं है बल्कि सालों से इसमें कई डिजाइंस को देखा जा चुका है। आजकल डोरी वाला हाफ बैकलेस ब्लाउज महिलाओं के बीच बहुत पसंद किया जा रहा है। इस तरह के ब्लाउज डिजाइन को आप साड़ी और लहंगे दोनों के साथ कैरी कर सकती हैं, मगर इस बात का ध्यान रखें कि ब्लाउज की बैक डिजाइन दुपट्टे या फिर पल्लू से छिपे नहीं। इसलिए आप सीधे पल्ले की साड़ी पहने और दुपट्टे को भी इस तरह से कैरी करें कि डिजाइन उसे ढके नहीं।

अगर आप डीप ब्लाउज बैक डिजाइन की तलाश में हैं, तो डीप स्वीटहार्ट बैक नेक डिजाइन का चुनाव कर सकती हैं। इस तरह की नेक लाइन आप साड़ी के ब्लाउज या लहंगे की चोली में बनवा सकती हैं। ब्लाउज में इस तरह की नेकलाइन बनवा रही हैं, तो कुछ बातों का ध्यान रखें-
उम्मीद है फैशन से जुड़ी ये टिप्स आपको पसंद आई होगी। इस तरह के और भी आर्टिकल्स पढ़ने के लिए जुड़ी रहें हरजिंदगी से।