कैटरीना कैफ के इन ट्रेंडी ब्लाउज डिजाइन से आप भी ले सकती हैं आइडिया

अगर आप साड़ी या फिर लहंगे के लिए स्टाइलिश ब्लाउज के डिजाइन तलाश रही हैं, तो आप कैटरीना कैफ से इंस्पिरेशन ले सकती हैं।
Shadma Muskan

बॉलीवुड एक्ट्रेस कैटरीना कैफ की खूबसूरती और फिटनेस के दीवानों की कमी नहीं है, लेकिन अब महिलाएं भी उनके ड्रेसिंग सेंस की फैन हो रही हैं। क्योंकि कैटरीना अपने देसी लुक को लेकर हमेशा सुर्खियां बटोरती रहती हैं। कैटरीना पर हर ड्रेस अच्छी लगती है फिर वो चाहे इंडियन ड्रेस अप हो या फिर वेस्टर्न ड्रेस, उनका क्लास हमेशा अलग ही होता है। आपने यकीनन वेस्टर्न ड्रेस के लुक्स कैटरीना के देखे होंगे, लेकिन आज हम कैटरीना के खास इंडियन लुक्स की एक झलक लेकर आए हैं। 

अगर आप ट्रेडिशनल आउटफिट्स में ब्रिटिश और इंडियन ट्रेंड्स का तड़का लगाना चाहती हैं या साड़ी से लेकर लंहगा के स्टाइलिश ब्लाउज तलाश रही हैं, तो आप कैटरीना कैफ से इंस्पिरेशन ले सकती हैं। बता दें कि उनके ब्लाउज डिजाइन काफी यूनिक होते हैं। आइए उनके ब्लाउज डिजाइन्स पर एक नजर डाल लेते हैं। 

1 वी-डीप नेक ब्लाउज

आजकल वी-डीप नेक ब्लाउज का काफी ट्रेंड है, जिसे महिलाएं लहंगे से लेकर साड़ी के साथ वियर करना पसंद कर रही हैं। अगर आप भी वी-डीप नेक में ब्लाउज के कुछ ट्रेंडी डिजाइन तलाश कर रही हैं, तो आप कैटरीना को फॉलो कर सकती हैं। बता दें कि कैटरीना ने मल्टी कलर में वी-डीप नेक का फुल स्लीव का ब्लाउज पहन रखा है, जो यकीनन सिंपल साड़ी के साथ काफी अच्छा लगेगा। 

इसे ज़रूर पढ़ें- अगर बनवाना है डीप नेक ब्लाउज तो माधुरी दीक्षित के इन लेटेस्ट डिजाइन्स से लें इंस्पिरेशन

 
 

2 शॉर्ट कॉटन ब्लाउज

गर्मियों में अक्सर महिलाएं कॉटन या फिर नेट की साड़ी पहनना ज्यादा पसंद सकती हैं, लेकिन अगर आप ट्रेंडी लुक चाहती हैं तो आप कैटरीना कैफ के इस लुक से इंस्पिरेशन के सकती हैं। बता दें कि कैटरीना ने नेट की साड़ी के साथ शॉर्ट और कॉटन फैब्रिक का प्रिंटेड ब्लाउज पहन रखा है। आप इस ब्लाउज को लहंगे के साथ भी वियर कर सकती हैं। वैसे तो कैटरीना कैफ ने स्लीवलेस ब्लाउज पहना है लेकिन आप आस्तीन फुल भी रख सकती हैं। 

3 फुल स्लीव्स ब्लाउज

कैटरीना ने इस लुक में प्रिंटेड साड़ी के साथ फुल स्लीव का प्रिंटेड ब्लाउज वियर कर रखा है। बता दें कि कैटरीना का ब्लाउज न सिर्फ डिजाइनर है बल्कि आरामदायक भी मिल, जिसे पहनने के बाद आपको अधिक गर्मी भी नहीं लगेगी। आपके साथ इस ब्लाउज को सिंपल साड़ी के साथ या फिर लहंगे के साथ वियर करने का भी ऑप्शन है। यकीनन यह आपको एक ट्रेंडी लुक देगा। 

4 प्लेन ब्लाउज

अगर आप प्रिंटेड या फिर डिजाइनर ब्लाउज नहीं पहनना चाहती, तो आप सिंपल ब्लाउज भी अपने आउटफिट्स के साथ कैरी कर सकती हैं। आप कैटरीना कैफ की तरह फुल स्लीव का प्लेन ब्लाउज ट्राई कर सकती हैं। भले ही यह कैटरीना का यह ब्लाउज सिंपल है लेकिन प्रिंटेड लहंगे का एकदम क्लासी लग रहा है। 

 

5 ब्लैक शॉर्ट स्लीवलेस ब्लाउज

अगर आप ट्रेंडी लुक चाहती हैं या फिर ट्रेडिशनल ड्रेस को नए तरीके से कैरी करना चाहती हैं, तो आप कैटरीना कैफ के इस लुक को फॉलो कर सकती हैं। क्योंकि कैट ने ब्लैक शॉर्ट स्लीवलेस स्टाइलिश ब्लाउज पहन रखा है। इसके साथ इन्होंने हैवी लहंगा पहन रखा है, लेकिन आप इसे साड़ी के साथ भी वियर कर सकती हैं। 

6 नेट ब्लाउज डिजाइन

आजकल नेट ब्लाउज का काफी ट्रेंड देखा जा सकता है। अगर आप भी इस फैशन ट्रेंड का हिस्सा बनना चाहती हैं, तो आप बॉलीवुड ऐक्ट्रेस कैटरीना कैफ के इस लुक को फॉलो कर सकती हैं। बता दें कि कैटरीना से हाफ स्लीव का डिजाइनर नेक ब्लाउज वियर कर रखा है। आप इस लाइट कलर के अलावा कुछ डिफरेंट कलर भी ट्राई कर सकती हैं। 

7 प्रिंटेड ब्लाउज

आप सिंपल ब्लाउज के अलावा प्रिंटेड ब्लाउज डिजाइन सेलेक्ट कर सकती हैं। कैटरीना कैफ का यह डिजाइन भी काफी अच्छा और आकर्षक लग रहा है। ये सीक्वेंस डिजाइन हल्का होने के साथ-साथ बहुत ही स्टाइलिश भी है। अगर आप इसके साथ कोई एक्सेसरीज भी पहनती हैं तो यह ब्लाउज काफी जचेगा। 

इसे ज़रूर पढ़ें- कैटरीना कैफ के इन 5 लुक्स से लें लहंगे या साड़ी के ब्लाउज डिजाइन की इन्सपिरेशन

8 क्लासिक वर्क ब्लाउज

कैटरीना का ये लुक न सिर्फ क्लासी लग रहा है बल्कि लेटेस्ट भी है। उनका ये लुक मिरर वर्क साड़ी से ज्यादा आकर्षक लग रहा है। साथ ही उनकी साड़ी ही काफी हल्की और स्टाइलिश है। इसके साथ उन्होंने प्रिंटेड शॉर्ट ब्लाउज पहन रखा है, जो उनके लुक में चार चांद लगाने का भी काम कर रहा है। इस तरह का ब्लाउज किसी भी नेट साड़ी के साथ पहनने के लिए मददगार साबित हो सकता है।

9 शॉर्ट प्रिंटेड वर्क ब्लाउज

गोल्डन और व्हाइट वर्क में शॉर्ट ब्लाउज भी अपने वार्डरोब में शामिल कर सकती हैं। इस कंट्रास्ट ब्लाउज को कैटरीना कैफ ने पिंक साड़ी के साथ पहन रहा है। आप भी इसे किसी सिंपल साड़ी के साथ पहन सकती हैं। यह लुक आपके लिए किसी भी फंक्शन में पहनना आपके लिए लाभकारी हो सकता है। 

 

अगर आपको ये स्टोरी अच्छी लगी तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़े रहें हरजिंदगी से।

Image Credit- (@Instagram) 

Disclaimer