बॉलीवुड एक्ट्रेस कैटरीना कैफ की खूबसूरती और फिटनेस के दीवानों की कमी नहीं है, लेकिन अब महिलाएं भी उनके ड्रेसिंग सेंस की फैन हो रही हैं। क्योंकि कैटरीना अपने देसी लुक को लेकर हमेशा सुर्खियां बटोरती रहती हैं। कैटरीना पर हर ड्रेस अच्छी लगती है फिर वो चाहे इंडियन ड्रेस अप हो या फिर वेस्टर्न ड्रेस, उनका क्लास हमेशा अलग ही होता है। आपने यकीनन वेस्टर्न ड्रेस के लुक्स कैटरीना के देखे होंगे, लेकिन आज हम कैटरीना के खास इंडियन लुक्स की एक झलक लेकर आए हैं।
अगर आप ट्रेडिशनल आउटफिट्स में ब्रिटिश और इंडियन ट्रेंड्स का तड़का लगाना चाहती हैं या साड़ी से लेकर लंहगा के स्टाइलिश ब्लाउज तलाश रही हैं, तो आप कैटरीना कैफ से इंस्पिरेशन ले सकती हैं। बता दें कि उनके ब्लाउज डिजाइन काफी यूनिक होते हैं। आइए उनके ब्लाउज डिजाइन्स पर एक नजर डाल लेते हैं।