90 के दशक की सबसे पॉपुलर एक्ट्रेसेस में से एक जूही चावला भी हैं, जो आज भी अपने ग्लैमर लुक के लिए जानी जाती हैं। वह 90 के दशक की कई सुपरहिट फिल्मों का हिस्सा भी रही हैं जैसे कयामत से कयामत तक, हम हैं राही प्यार के, इश्क, येस बॉस आदि। 90 के दशक की फिल्मों में जूही की मुस्कान, ड्रेसिंग सेंस और उनकी अदाकारी दर्शकों के दिल में उतर जाती थी और लोग उनके दिवाने थे। हालांकि, उन्होंने बिजनेसमैन जे मेहता से शादी कर ली और इसके बाद जूही ने अपने एक्टिंग करियर में चुनिंदा रोल ही किए। क्योंकि कमर्शियल सक्सेस जूही के लिए कभी प्रायोरिटी नहीं रही, लेकिन फिर भी झनकार बीट्स, माई ब्रदर निखिल, तीन दीवारें और गुलाब गैंग जैसी फिल्मों के लिए उन्हें अपने अभिनय के लिए काफी सराहा गया था।
आज भी लोग उसके ड्रेसिंग सेंस और फिटनेस रूटीन के दीवाने हैं। भले ही जूही चावला 50 पार कर चुकी हैं लेकिन आज भी उतनी ही यंग और खूबसूरत लगती हैं, जितनी 90 के दशक की फिल्मों में लगा करती थीं। अगर आप भी 50 से ऊपर की हैं और यंग और ब्यूटीफुल दिखना चाहती हैं, तो यकीनन यह लेख आपके लिए है। क्योंकि आज हम आपके लिए जूही चावला के कुछ डिजाइनर सूट के आइडियाज लेकर आए हैं, जिनसे आप इंस्पिरेशन ले सकती हैं।
1शॉर्ट कुर्ती विद गरारा

आजकल शॉर्ट कुर्ती विद गरारा सूट काफी ट्रेंड में है। अगर आप भी इस बार किसी फंक्शन में गरारा पहनने की सोच रही हैं, तो जूही चावला से इंस्पिरेशन ले सकती हैं। इसलिए हमने आपके साथ जूही के कुछ फोटो साझा किए हैं, जिसमें से एक आप ऊपर देख सकते हैं। जूही इस लुक में ऑरेंज कलर के सूट में नजर आ रही हैं, जिसमें उन्होंने सिल्वर कलर को बेहद खूबसूरती के साथ शामिल किया गया है। इसके साथ, उन्होंने मांग टीका भी पहन रखा है लेकिन आप इसके साथ इयररिंग्स भी कैरी कर सकती हैं।
2प्लाजो सूट

अगर आप सिंपल और आरामदायक सूट पहनने की शौकीन हैं, तो आप जूही के इस लुक से आइडियाज ले सकती हैं। बता दें कि इस लुक में उन्होंने फ्लोरल एंब्रायडरी वाला ब्लू कलर का सूट पहना है। साथ ही, इस सूट पर व्हाइट कलर की फ्लोरल एंब्रायडरी की गई है। इस सूट के साथ जूही ने मेकअप को नेचुरल ही रखा है और हेयर्स को लाइट कर्ल्स किया है, आप भी इस लुक को कॉपी कर सकती हैं।
3डिजाइनर रेड सूट

अगर आप किसी शादी में जाने की सोच रही हैं, तो आप डिजाइनर और फैंसी सूट को सिलेक्ट कर सकती हैं। इस लुक में जूही चावला ने डिजाइनर रेड कलर का सूट पहना है। इस सूट को किसी पार्टी के लिए आराम से पहना जा सकता है। साथ ही, आप इसके साथ चोकर भी पहन सकती हैं। बता दें कि नेचुरल मेकअप और ओपन हेयर में जूही यकीनन काफी अच्छी लग रही हैं।
4फ्लोरल प्रिंट व्हाइट सूट

जूही चावला का यह सूट लुक यकीनन बेहद रिफ्रेशिंग है और यह सूट पार्टी के लिए एकदम परफेक्ट है। बता दें कि इस फोटो में जूही ने पिंक एंड व्हाइट कलर का सूट पहना है। इस सूट में व्हाइट बेस के ऊपर पिंक फ्लोरल प्रिंट किया गया है। वहीं, इसके साथ जूही ने पिंक कलर की चुनरी को टीमअप किया है। मेकअप को जूही ने नेचुरल रखा है और हेयर्स को ओपन लुक दिया है।
5कट स्लीव सूट

अगर आप थोड़ी मॉडर्न टाइप की हैं, तो यकीनन आपके लिए कट स्लीव डिजाइनर सूट पहनना एकदम बेस्ट ऑप्शन है जैसे जूही चावला ने येलो सूट पहना है। यह कलर बहुत अच्छा और कूल-कूल सा और सूट बेहद सिंपल है। आप इसके साथ सर्दियों में कोटी वियर कर सकती हैं या फिर दुपट्टे को साइड में कैरी कर सकती हैं जैसे जूही ने पहन रखा है।
6लॉन्ग कुर्ती विद पैंट

आप लॉन्ग कुर्ती के साथ पैंट का डिजाइनर सूट ट्राई कर सकती हैं। आपको इसमें कई तरह के कलर आसानी से मिल जाएंगे। लेकिन आप जूही चावला से इंस्पिरेशन ले सकती हैं। उन्होंने व्हाइट कलर का सिंपल सूट पहन रखा है और इसके साथ चोकर को भी वियर कर रखा है। इसके अलावा, उन्होंने हाथों में चूड़ियां, डिजाइनर रिंग आदि भी पहन रखी हैं। अगर आप जूही का यह लुक अपनाती हैं, तो यकीनन आपको ना सिर्फ स्टाइलिश लुक मिलेगा बल्कि आप यंग भी लगेंगी।
7शॉर्ट कुर्ती विद फ्लेयर्ड स्कर्ट

अगर आपको लॉन्ग कुर्ती पहनना पसंद नहीं हैं, तो आप शॉर्ट कुर्ती के साथ फ्लेयर्ड स्कर्ट, शरारा, लहंगा आदि पहन सकती हैं। लेकिन अगर आपके समझ नहीं आ रहा है, तो आप जूही चावला से आइडिया ले सकती हैं। उन्होंने येलो कलर का सूट वियर कर रखा है। इसमें उनका लुक थोड़ा पंजाबी टच लग रहा है। साथ ही, उन्होंने इस लुक में अपने बालों की चोटी बांध रखी है। आप भी इस लुक को घर के किसी फंक्शन में क्रिएट कर सकती हैं।
8शरारा सूट

इन दिनों शरारा सूट काफी ट्रेंड में है लेकिन जूही का बनारसी शरारा ना सिर्फ स्टाइलिश है बल्कि डिजाइनर भी है। इसे आप पार्टी से लेकर वेडिंग फंक्शन में आसानी से कैरी कर सकती हैं। क्योंकि शरारा सूट पहनने के बाद ना सिर्फ खूबसूरत लगता है बल्कि कंफर्टेबल भी होता है। शरारा सूट को आप पूरे दिन आसानी से पहन सकती या कैरी कर सकती हैं। आप जूही चावला की तरह बनारसी शरारा बना सकती हैं यकीनन आपका यह लुक सभी को पसंद आएगा।
9डिजाइनर सूट विद नेट दुपट्टा

अगर आप डिजाइनर सूट पहनना चाह रही हैं, तो यकीनन जूही चावला का ब्राउन कलर का सूट आपके लिए बेस्ट हो सकता है। बता दें कि जूही चावला का यह लुक वेडिंग लुक के लिए एकदम परफेक्ट है। जूही ने ब्राउन कलर का हैवी सूट पहन रखा है साथ ही इसके साथ उन्होंने नेट का डिजाइनर दुपट्टा भी पहन रखा है। साथ में, गले में सेट और हाथों में चूड़ियां भी पहन रखी हैं। आप भी अपने लुक को इस तरह क्रिएट कर सकती हैं।
आपको लेख पसंद आया हो तो इसे शेयर और लाइक ज़रूर करें। साथ ही, ऐसी अन्य जानकारी पाने के लिए जुड़े रहें हरजिन्दगी के साथ।