Office Look: ऑफिस में सलवार-सूट से लेकर ड्रेस के साथ स्टाइल करें सिल्वर ज्वेलरी, आप दिखेंगी सबसे स्टाइलिश

स्टाइलिश लुक पाने के लिए आप इंडो-वेस्टर्न से लेकर ट्रेडिशनल लुक के साथ में सिल्वर ज्वेलरी को अपने फेस शेप के अनुसार कई तरह से स्टाइल कर सकती हैं।

 
tips to style silver jewellery

स्टाइलिश दिखना हम सभी चाहते हैं और इसके लिए आजकल एक्सपेरिमेंट फैशन बहुत अधिक चल रहा है। ऐसे में बदलते फैशन के दौर में ऑफिस जाने वाले हम और आप अपने लुक को कई तरह से कस्टमाइज भी करते हैं।

silver jewellery designs ()

आजकल लुक को स्टाइलिश बनाने के लिए सिल्वर ज्वेलरी को कई तरह से स्टाइल किया जा रहा है। तो आइये जानते हैं कैसे परफेक्ट ऑफिस लुक के लिए किया जा सकता है सिल्वर ज्वेलरी को स्टाइल। साथ ही, बताएंगे इन लुक में जान डालने के आसान टिप्स-

शर्ट के साथ में करें स्टाइल (Silver Jewellery With Shirt)

Silver Jewellery With Shirt

शर्ट लुक को ऑफिस में काफी ज्यादा कैरी किया जाता है। वहीं शर्ट में आपको प्लेन फॉर्मल के अलावा भी कढ़ाई या पैच वर्क में कई सारे कैजुअल डिजाइंस देखने को मिल जाएंगे। इन्हें आप न केवल जीन्स, बल्कि लॉन्ग स्कर्ट या पैन्ट्स के साथ में कैरी कर सकती हैं। इन लुक्स के साथ में भी आप हैवी झुमकी स्टाइल सिल्वर इयररिंग्स को पहं सकती हैं। देखने में इस तरह का लुक काफी एक्सपेरिमेंटल लुक देने में मदद करेगा।

इसे भी पढ़ें: Radha Krishna Jewellery: राधा-कृष्णा वाले डिजाइन की ज्वेलरी, साड़ी से लेकर सूट के साथ लगेंगी बेस्ट

इंडो-वेस्टर्न लुक में डालें जान (Silver Jewellery With Dress)

Silver Jewellery With Dress

आजकल कॉटन की ड्रेसेस को हम और आप सभी पहनते हैं। ह स्टाइलिश और कम्फ़र्टेबल ऑप्शन में से एक है। इस तरह के स्टाइलिश लुक के साथ में आप 1 से 2 लेयर में किसी नेकपीस या केवल हैवी इयररिंग्स को कानों में पहन सकती हैं। देखने में इस तरह का लुक आपको अप-टू-डेट और स्टाइलिश बनाने में मदद करेगा। चाहें तो कलाई पर मैचिंग कंगन को भी पहना जा सकता है।

इसे भी पढ़ें: साड़ी से लेकर सलवार-सूट तक के साथ बेस्ट लगेंगे हरे रंग की झुमकी के ये नए डिजाइंस

कुर्ती लुक के लिए है बेस्ट (Silver Jewellery With Kurti)

Silver Jewellery With Kurti

जीन्स से लेकर प्लाजो के साथ में तरह-तरह की कुर्तियों को स्टाइल किया जा सकता है। ऐसे में कुर्ती के साथ में आप गले में इस तरह से चोकर और हाथों में ओवरसाइज रिंग को स्टाइल कर सकती हैं। चाहें तो चोकर के साथ में इयररिंग्स को स्किप भी कर सकती हैं और नाक में मैचिंग डिजाइन की नोज रिंग को पहन सकती हैं।

अगर आपको सिल्वर ज्वेलरी को स्टाइल करने के आसान टिप्स पसंद आए हों तो इस आर्टिकल को शेयर करना न भूलें। साथ ही, इस आर्टिकल पर अपनी राय हमें ऊपर दिए गए कमेंट सेक्शन में जरूर बताएं। ऐसे अन्य आर्टिकल पढ़ने के लिए हरजिंदगी को फॉलो करें।

Image Credit: myntra,ajio

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP