Funky Earrings: यंग गर्ल्स वेस्टर्न लुक के साथ संग पेयर करें ऐसे फंकी इयररिंग, जानें स्टाइलिंग का तरीका

Funky Earring ideas: यदि आप भी नॉर्मल इयररिंग्स पहनकर बोर हो चुकी हैं, तो आज हम आपके लिए कुछ फंकी इयररिंग्स का कलेक्शन लेकर आए हैं। जिनको यंग गर्ल्स वेस्टर्न ऑउटफिट के साथ पेयर कर सकती हैं।  
silicon earrings

किसी भी ऑउटफिट के साथ अट्रैक्टिव ज्वेलरी आपके लुक को फैशनेबल बना देती है। ऐसे में हमेशा अपनी ड्रेस से मेल खाते हुए ही इयरिंग्स पहनने चाहिए। तभी हम अपना लुक कंप्लीट कर पाते हैं। आजकल मार्केट में कई तरह के झुमके मिल रहे हैं। ऐसे में यंग गर्ल्स के बीच फंकी इयररिंग्स इन दिनों काफी ट्रेंड में हैं। इनका लुक पहनने के बाद सबसे अलग लगता है। कुछ लोग तो एथनिक के साथ भी फंकी इयररिंग पहन लेते हैं। हालांकि वेस्टर्न के साथ इनका अलग ही लुक निखर कर आता है। इनको आप अपनी हर तरह की वेस्टर्न ड्रेस के साथ पेयर कर सकती हैं। आइए एक नजर डाल लेते हैं कुछ फंकी इयरिंग्स पर।

सिलिकॉन इयररिंग्स

silicon ear ring

आजकल मार्केट में सिलिकॉन इयररिंग्स काफी फैशन में चल रहे हैं। इनमें आपको कई तरह के डिजाइन्स में मिल जाएंगे। जैसे हूप्स इयररिंग्स, स्टड और फोटो में दिखाए गए मल्टी चेन स्टाइल में भी। आप इनको अपनी ड्रेस की मैचिंग या फिर कंट्रास्ट में भी खरीद सकती हैं। पहनने के बाद ये क्लासी लुक देते हैं। जींस टॉप और ड्रेसेस के साथ आप इन्हें पेयर कर सकती हैं। आप इनको ऑफलाइन और ऑनलाइन दोनों तरीकों से खरीद सकती हैं।

ड्राप कलरफुल बीड्स इयररिंग्स

beds ear ring

इस तरह के ड्राप कलरफुल बीड्स इयररिंग्स आपको कई तरह के डिजाइन्स में मिल जाएंगे। इनको आप इंडियन लुक के साथ भी पेयर कर सकती हैं। पहनने के बाद इनका लुक बेहद खूबसूरत लगता है। इनको आप डेनिम जींस और क्रॉप टॉप के संग पेयर कर सकती हैं। साथ में पौनी हेयर स्टाइल आपका लुक कंप्लीट कर देगी। ऑफलाइन भी आपको इसके काफी सारे ऑप्शन आसानी से मिल जाएंगे।

फेदर इयररिंग्स

feather eariring

फंकी इयररिंग्स में फेदर इयररिंग्स भी काफी ट्रेंड में रहते हैं। इनका ट्रेंड काफी पुराना हैं। लंबे समय से यंग गर्ल्स इस तरह के इयररिंग्स स्टाइल कर रही हैं। शार्ट ड्रेसेस के साथ ये काफी स्मार्ट लुक देते हैं। इनमें आपको काफी कलर और शेप मिल जाएंगे। फोटो में आपको फेडर के साथ टॉप पर बीड्स डिजाइन भी नजर आ रहा है। इनको आप ऑनलाइन खरीदेंगी तो आपको ज्यादा ऑप्शन मिल जाएंगे।

लॉलीपॉप ड्राप इयररिंग्स

lolipop earring

यंग गर्ल्स यदि अपने वेस्टर्न लुक को स्मार्ट टच देना चाहती हैं, तो इस तरह के लॉलीपॉप ड्राप इयररिंग्स ट्राई करें। ऐसे इयररिंग्स आप हर तरह की वेस्टर्न ड्रेस के संग पेयर कर सकती हैं। आप इसके साथ पौनी या ओपन हेयर रख सकती हैं। वैसे जींस और टॉप के साथ ऐसे इयररिंग्स फंकी लुक देते हैं। इन्हें भी आप ऑफलाइन और ऑनलाइन दोनों तरीके से खरीद सकती हैं।

ये भी पढ़ें: Earrings Designs: हर आउटफिट के साथ अच्छे लगेंगे मल्टी कलर इयररिंग्स, देखें डिजाइंस

इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही, अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो, तो इसे शेयर जरूर करें। इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हर जिन्दगी के साथ।

Image Credit: Myntra/Fida/Bohey by KARATCART/Bohey by KARATCART/VOGUE PANASH/MYKI/SOHI

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP