सावन में स्टाइल करें Floral Print Outfits, देखें डिजाइंस

सावन का महीना शुरू हो गया है। ऐसे में अच्छे कपड़ों को पहनने के लिए आप शॉपिंग करना शुरू कर दीजिए। इस बार आप ट्राई करें फ्लोरल प्रिंट वाले आउटफिट्स। जिसे पहनकर आप काफी सुंदर नजर आएंगी।
image

सावन का महीना हर किसी के लिए खास होता है। इस मौसम में बारिश और ठंडी हवा गर्मी से राहत देती है। साथ ही, यही वो मौसम होता है, जिसमें पहनने के लिए ज्यादातर लोग प्रिंटेड पैटर्न वाले आउटफिट्स को खरीदते हैं। ऐसा इसलिए क्योंकि इससे मौसम के हिसाब से हम तैयार हो पाते हैं। इस बार आप ट्राई कर सकती हैं। फ्लोरल प्रिंट वाले आउटफिट्स। जिसे पहनकर आप काफी सुंदर नजर आएंगी। आर्टिकल में बताते हैं किस तरह के आउटफिट्स को आप वियर कर सकती हैं।

फ्लोरल प्रिंट आउटफिट्स सावन में क्यों अच्छे लगते हैं

सावन का महीने में होने वाली बारिश की वजह से हरियाली हर तरफ नजर आती है। फूल खिलते हैं। इसलिए सबसे ज्यादा इसी मौसम में फ्लोरल प्रिंट वाले आउटफिट्स को लोग पहनना पसंद करते हैं। आप भी इस तरह के कपड़ों को खरीदकर अपनी वॉर्डरोब में रख सकती हैं। इससे आपका लुक भी सावन में अच्छा लगेगा।

फ्लोरल प्रिंट वाले सूट को करें स्टाइल

इस बार आप सुंदर दिखेंगी। जब आप अपने लिए फ्लोरल प्रिंट वाले सूट को स्टाइल करेंगी। सूट पहनने के बाद काफी अच्छा लगेगा। इसमें आपको पूरे सूट पर फ्लोरल पैटर्न वाला डिजाइन मिलेगा। इसके साथ ही, आपको इसमें आपको कलर कॉन्ट्रास्ट भी अलग-अलग मिल जाएगा। जिसे वियर करके आप ऑफिस या किसी खास पूजा में भी जा सकती हैं। इसके साथ झूमकी इयररिंग्स को वियर करें और लुक को कंप्लीट करें।

Floral print suit (4)

फ्लोरल प्रिंट मैक्सी ड्रेस करें वियर

आप अगर कुछ वेस्टर्न पहनने के बारे में सोच रही हैं, तो ऐसे में आप मैक्सी ड्रेस को वियर कर सकती हैं। मैक्सी ड्रेस पहनने के बाद अच्छी लगेगी। साथ ही, इस पहनने के बाद आपका लुक अच्छा लगेगा। इसमें आपको पूरी ड्रेस में फ्लोरल प्रिंट मिलेगा। ऐसे में ड्रेस काफी अच्छी नजर आएगी। इसे आप ऑफिस पहनकर भी जा सकती हैं।

Maxi dress (3)

इसे भी पढ़ें: मानसून में चाहिए स्टाइल के साथ कम्फर्ट? ट्राई करें ये आउटफिट्स और स्टाइलिंग ट्रिक्स

फ्लोरल प्रिंट टॉप स्कर्ट को करें वियर

फ्लोरल प्रिंट में आउटफिट का आइडिया इस फोटो देखकर ले सकती हैं। इस फोटो में टॉप और स्कर्ट को वियर किया गया है। आप भी इसे वियर करके लुक को कंप्लीट कर सकती हैं। इससे आपका लुक अच्छा लगेगा। साथ ही, आप सुंदर नजर आएंगी। इसे आप किसी खास ओकेजन पर वियर कर सकती हैं।

Skirt top

इसे भी पढ़ें:Vrindavan Outfits: लगना है सुंदर तो वृंदावन में पहनें ये आउटफिट्स, फोटो आएगी परफेक्ट

इस बार ट्राई करें ये फ्लोरल आउटफिट्स। जिसे पहनकर आपका लुक अच्छा लगेगा। साथ ही, आप अच्छी नजर आएंगी।

इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही,अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें। इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हर जिन्दगी के साथImage credit-Myntra, KALINI,Bunai Dhaga, Shae by SASSAFRAS

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP