शादी की सालगिरह को लेकर अधिकतर महिलाएं काफी उत्सुक होती है। लेकिन बात करें पहली शादी की सालगिरह की तो यह और ज्यादा खास बन जाती है।ऐसे में अगर आप अपनी फर्स्ट एनिवर्सरी पर अपने पति को अपने लुक से खुश करना चाहती हैं, तो यह खबर आपके लिए बेस्ट हो सकती है। आज हम आपको कुछ ऐसे आउटफिट बताएंगे, जिन्हें आप अपनी पहली शादी की सालगिरह पर पहनकर अपने हस्बैंड का दिल जीत सकती हैं।
अगर आप अपनी पहली शादी की सालगिरह पूरी फैमिली और हसबैंड के साथ मनाना चाहती हैं और ऐसे में आपका पूरा परिवार डिनर के लिए बाहर जा रहा है, तो आप इस खूबसूरत व्हाइट कलर प्रिंटेड गाउन को ट्राई कर सकती है। यह गाउन आपकी खूबसूरती में चार चांद लगा देगा। यही नहीं इस गाउन के साथ आप एक्सेसरीज और मेकअप शामिल कर अपने लुक को कंप्लीट कर सकती हैं।
फर्स्ट एनिवर्सरी के मौके पर अगर आप अपने हस्बैंड के साथ किसी खूबसूरत जगह पर जा रही है या फिर किसी धार्मिक स्थल जाने का प्लान बना रही है, तो आप इस खूबसूरत स्काई ब्लू कलर रेडी टू वियर साड़ी को पहनकर जा सकती हैं। इस साड़ी लुक में आपकी खूबसूरती देख आपका हस्बैंड भी आपकी तारीफ करने पर मजबूर हो जाएंगा। आप इस साड़ी को ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों जगह से खरीद सकती हैं।
यही नहीं अपनी फर्स्ट एनिवर्सरी को यादगार बनाने के लिए और अपने लुक को भीड़ से हटकर दिखाने के लिए आप इस खूबसूरत पिस्ता ग्रीन कलर सीक्वेंस वर्क प्लाजो सूट को भी ट्राई कर अपने हस्बैंड को खुश कर सकती हैं। इस आउटफिट के साथ आप एक्सेसरीज, मेकअप और हेयर स्टाइल बनाकर अपने लुक को कंप्लीट कर सकती हैं। इस तरह के आउटफिट आपको ऑनलाइन आसानी से मिल जाएंगे।
यह विडियो भी देखें
आप चाहे, तो अपनी फर्स्ट एनिवर्सरी पर इस तरह का पिंक कलर लहंगा चोली आउटफिट भी शामिल कर सकती हैं। इसे आप ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों जगह से खरीद सकती हैं। इस आउटफिट को पहनकर आप बला की खूबसूरत लगेंगी। यही नहीं इस ड्रेस में आपकी खूबसूरती देख आपके हस्बैंड भी आपको निहारते रह जाएंगे। इसे भी आप ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों जगह से खरीद सकती हैं।
यह भी पढ़ें: Best Hairstyles For Women: फंक्शन में पहनकर जा रही हैं खूबसूरत साड़ी या लहंगा, तो ये 4 हेयरस्टाइल करें ट्राई
इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही,अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें। इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हर जिन्दगी के साथ
Image Credit- subhvastra
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।