herzindagi
kaftan suit design

काफ्तान के ये फैंसी डिजाइंस गर्मी के मौसम में आपको देंगे कम्फर्टेबल लुक

स्टाइलिश और कम्फर्टेबल लुक पाने के लिए आप काफ्तान जैसी कई अन्य ओवरसाइज चीजों को स्टाइल कर सकती हैं।
Editorial
Updated:- 2024-04-22, 18:44 IST

गर्मी के मौसम में हम अक्सर स्किन फ्रेंडली और कम्फ़र्टेबल महसूस होने वाले कपड़े ही पहनना पसंद करते हैं। ऐसे में कुर्तियां और सलवार-सूट बेस्ट ऑप्शन हो सकता है। वहीं इन सिंपल कपड़ों को स्टाइलिश लुक देने के लिए आप कई तरह की एक्सेसरीज को स्टाइल करते हैं, लेकिन स्टाइलिश लुक पाने के लिए आप सिंपल की जगह पर काफ्तान स्टाइल सूट भी ट्राई कर सकती हैं।

काफ्तान में आपको कई डिजाइन और फैब्रिक में वेरायटी देखने को मिल जाएगी। तो आइये आज हम आपको दिखाने वाले हैं काफ्तान के कुछ नए और स्टाइलिश डिजाइन जिन्हें आप आसानी से किसी भी ओकेजन या रोजाना के लिए कैरी कर सकती हैं। साथ ही, बताएंगे इन्हें स्टाइल करने के आसान टिप्स- 

बांधनी डिजाइन काफ्तान 

bandhni design kaftan

मल्टी कलर लेस वर्क वाले इस काफ्तान को डिजाइनर रिम्पल और हरप्रीत ने डिजाइन किया है। इस तरह के काफ्तान डिजाइन ज्यादातर आपको कॉटन फैब्रिक में मार्केट में नजर आएंगे। आप चाहे तो इन्हें ड्रेस की तरह भी स्टाइल कर सकती हैं।

HZ Tip: इस तरह के लुक के साथ में आप बालों में परांदी लगाकर चोटी बना सकती हैं।

 इसे भी पढ़ें:Alia Cut Kurti: आलिया कट कुर्ती के ये डिजाइंस आपके लुक को बनाएंगे खास

हैवी नेक वर्क डिजाइन काफ्तान 

heavy neck design kaftan

आप चाहे तो रेडीमेड की जगह पर इस तरह के कफ्तान को फैब्रिक खरीदकर खुद कस्टमाइज भी करवा सकती हैं। इस तरह की नेकलाइन बनवाने के लिए आप पैच वर्क वाले नेक डिजाइन का इस्तेमाल करें। इस खूबसूरत साटन काफ्तान को हीना कोचर डिजाइनर ने डिजाइन किया है।

HZ Tip: इस तरह के लुक के साथ में आप पंजाबी जूती को स्टाइल कर सकती हैं।

इसे भी पढ़ें:सिंपल कुर्ती को स्टाइलिश लुक देने के लिए इस तरह पहनें सिल्वर ज्वेलरी

सिल्क डिजाइन काफ्तान 

यह विडियो भी देखें

silk kaftan design

किसी पार्टी में जा रही हैं और रॉयल लुक को कैरी करना चाहती हैं तो इस तरह के सिल्क फैब्रिक से बने काफ्तान को पहन सकती हैं। इस खूबसूरत एंकल लेंथ पैन्ट्स के साथ में काफ्तान को डिजाइनर ब्रांड प्रिशो स्टोर ने डिजाइन किया है।

HZ Tip: इस तरह के लुक के साथ में आप पेंसिल हील्स को स्टाइल करें।

 

अगर आपको काफ्तान के ये नए डिजाइंस और इन्हें स्टाइल करने के आसान टिप्स पसंद आए हों तो इस आर्टिकल को शेयर करना न भूलें। साथ ही, इस आर्टिकल पर अपनी राय हमें ऊपर दिए गए कमेंट सेक्शन में जरूर बताएं। ऐसे अन्य आर्टिकल पढ़ने के लिए हरजिंदगी को फॉलो करें।

आपकी राय हमारे लिए महत्वपूर्ण है! हमारे इस रीडर सर्वे को भरने के लिए थोड़ा समय जरूर निकालें। इससे हमें आपकी प्राथमिकताओं को बेहतर ढंग से समझने में मदद मिलेगी। यहां क्लिक करें

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।