को-ओर्ड ड्रेसिंग ट्रेंड इंडियन नहीं है। यह वेस्टर्न फैशन का हिस्सा है, मगर इसका प्रचलन नया नहीं हैं। 80 के दशक में बेलवाटम और 90 के दशक में पैरलर सूट में इस फैशन को देखा जा चुका है। एक बार फिर से इस ट्रेंड का कमबैक हुआ है और इस बार को-ऑर्ड सेट्स न केवल वेस्टर्न आउटफिट्स में स्टाइल का तड़का लगाया है बल्कि एथिक अउटफिट्स में भी को-ऑर्ड स्टाइल काफी हिट नजर आ रहा है। आजकल आपको बहुत सारे सेलिब्रिटी लुक्स देखने को मिल जाएंगे, जिसमें उन्होंने एथनिक आउटफिट्स को को-ऑर्ड स्टाइल में कैरी किया हुआ है।
आज हम आपको इस आर्टिकल में ऐसे ही कुछ लुक्स दिखाएंगे, जो आप भी रीक्रिएट करा सकती हैं और बॉडीवुड दीवा की तरह स्टाइलिश लग सकती हैं। आने वाले फेस्टिवल और वेडिंग सीजन में आप अपने लिए को-ऑर्ड स्टाइल में कई तरह के अउटफिट स्टिच करा सकती हैं।
को-ऑर्ड स्टाइल ब्रालेट पैंट सूट विद केप
इस तस्वीर में आप देख सकती हैं कि मलाइका अरोड़ा ने बहुत ही डिजाइनर लुक वाला को-ऑर्ड स्टाइल ब्रालेट पैंट सूट पहना है और उसे केप के साथ स्टाइल किया है। इस तरह के फैंसी लुक वाले को-ऑर्ड आउटफिट को आप भी किसी लोकल डिजाइनर से बनवा सकती हैं। इसके लिए आप बाजार से अपनी पसंद का फैब्रिक खरीद सकती हैं। इसमें बहुत साथी वेराइटी आपको बाजार में भी मिल जाएगी। इस तरह के को-ऑर्ड आप डे पार्टी और नाइट पार्टी दोनों में कैरी कर सकती हैं। बेस्ट बात तो यह है कि अब समर सीजन में आप अपने लिए थोड़ा शीर फैब्रिक या कॉटन फैब्रिक चुन सकती हैं। इस तरह के फब्रिक में यह आउटफिट बहुत अच्छा लगेगा। आप केप के स्थान पर लॉन्ग कोट या फिर फैंसी स्टोल भी कैरी कर कसती हैं।
को-ऑर्ड फिश कट लहंगा
इस तस्वीर में सारा अली खान ने फेमस फैशन डिजाइनर अबूजानी संदीप खोसला का डिजाइन किया हुआ बहुत ही खूबसूरत सीक्वेंस वर्क वाला गोल्डन फिश कट लहंगा पहना हुआ है, जिसे को-ऑर्ड स्टाइल में डिजाइन किया गया है। अगर आप भी घर की किसी शादी में इस तरह का लहंगा कैरी करना चाहती हैं, तो इसे डिजाइन करा सकती हैं। आजकल फिश कट लहंगा भी काफी ट्रेंड में है। बेस्ट बात है कि आपको इस तरह के लहंगे के साथ दुपट्टे की जरूरत नहीं है।
कॉर्सेट को-ऑर्ड से
कॉर्सेट स्टाइल टॉप आजकल काफी ट्रेंड में हैं। आप इस तरह के टॉप को लहंगे, लॉन्ग फिश कट स्कर्ट और साड़ी किसी के साथ भी कैरी कर सकती है। वैसे तो कॉर्सेट वेस्टर्न ड्रेसिंग का हिस्सा है, मगर भारतीय परिधानों के साथ इसे मिक्स मैच करके खूब पहना जा रहा है। कॉर्सेट का फैशन एक्सट्रेस प्रियंका चोपड़ा और कंगना रनावत लेकर आई थीं। कॉर्सेट को आप को-ऑर्ड स्टाइल भी दे सकती हैं, जैसे इस तस्वीर में जान्हवी कपूर ने कैरी किया है। आपको इसमें बहुत सारी वेराइटी बाजार में मिल जाएंगी। आप किसी अच्छे लोकल टेलर से इस तरह के को-ऑर्ड ड्रेस को स्टिच भी करा सकती हैं।
अफगानी सलवार विद ब्लेजर टॉप
इस तस्वीर में तब्बू ने बहुत ही स्टाइलिश ड्रेस कैरी की हुई है। अगर आपको बहुत ज्यादा तड़क-भड़क वाला आउटफिट नहीं पसंद है, तो आप तबू की तरह अफगानी सलवार के साथ एक स्टाइलिश सा ब्लेजर टॉप कैरी कर सकती हैं। यह आपको इंडो-वेस्टर्न लुक देगा। आप इस आउटफिट को कहीं भी कैरी कर सकती हैं। इस तरह का आउटफिट आप ऑफिस पार्टी में भी पहन सकती हैं और किसी की शादी में भी। इसके साथ आपको बहुत ज्यादा हैवी ज्वेलरी पहनने की भी जरूरत नहीं है।
अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी हो तो इसे फेसबुक पर शेयर और लाइक जरूर करें। इसी तरह के और भी आर्टिकल पढ़ने के लिए जुड़ी रहें हर जिंदगी से। अपने विचार हमें आर्टिकल के ऊपर कमेंट बॉक्स में जरूर भेजें।
आपकी राय हमारे लिए महत्वपूर्ण है! हमारे इस रीडर सर्वे को भरने के लिए थोड़ा समय जरूर निकालें। इससे हमें आपकी प्राथमिकताओं को बेहतर ढंग से समझने में मदद मिलेगी। यहां क्लिक करें-
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों