herzindagi
dolly jain drapped saree to bollywood celebrities main new

EXCLUSIVE: डॉली जैन हैं सेलिब्रिटी साड़ी ड्रेपर, ईशा अंबानी से लेकर सोनम कपूर तक सबको पहनाती हैं साड़ी और लहंगे

सेलिब्रिटी साड़ी ड्रेपर और स्टाइलिश डॉली जैन ने ईशा अंबानी की शादी के बाद हमसे खास बात की और बताया कि उन्होंने कैसे अंबानी से लेकर सभी बॉलीवुड एक्ट्रेस को साड़ी और लहंगे पहनाए हैं।
Her Zindagi Editorial
Updated:- 2018-12-18, 15:24 IST

सेलिब्रिटी साड़ी ड्रेपर और स्टाइलिश डॉली जैन ने ईशा अंबानी की शादी के बाद हमसे खास बात की, नीता अंबानी से लेकर श्लोका मेहता, दीपिका पादुकोण और सोनम कपूर तक सभी सेलिब्रिटीज़ को डॉली जैन साड़ी और लहंगे पहना चुकी हैं। दीपिका पादुकोण ने अपनी शादी की रिसेप्शन पर जो साड़ी पहनी थी उसे डॉली जैन ने ही ड्रेप किया था इसके अलावा नीता अंबानी और ईशा अंबानी को भी डॉली जैन साड़ी और लहंगे में स्टाइल कर चुकी हैं। तो आइए आपको बताते हैं कि डॉली जैन ने किन सेलिब्रिटीज़ को साड़ी बांधी और लहंगे के दुपट्टे के साथ उन्हें स्टाइल किया और उनका ये एक्सपीरियंस कैसा रहा-

ईशा अंबानी को वेडिंग लहंगे के साथ नीता अंबानी की शादी की साड़ी से बना दुपट्टा पहनाना कितना बड़ा चैलेंज रहा?

Isha ambani bridal lehenga drapped by dolly jain

ईशा अंबानी की शादी का लहंगा बेहद खूबसूरत था और उनकी मां की शादी की साड़ी से बना दुपट्टा 35 साल पुराना था जिस पर हाथ का बेहद खूबसूरत काम हुआ था। ऐसे में लहंगे का दुपट्टा स्टाइल करना उसके साथ डिफ्रेंट डिज़ाइन और फेब्रिक के दुपट्टे को साथ में पहनाना असल में काफी चैलेंजिंग था लेकिन मेरे ख्याल में मैने बहुत ही अच्छा काम किया है और मैं उससे काफी खुश हूं।

सेलिब्रिटी को साड़ी पहनाते समय किन बातों का ध्यान रखती हैं, क्या कोई प्रेशर होता है?

दीपिका पादुकोण हों या फिर प्रियंका चोपड़ा और सोनम कपूर किसी भी बॉलीवुड एक्ट्रेस को जब मैं उनकी शादी पर साड़ी पहना रही थी तो वो उस समय मेरे लिए दुल्हन पहले थी और सेलिब्रिटी बाद में। मैं अपनी सभी ब्राइड्स को खास उन्हें ध्यान में रखकर ही साड़ी पहनाती हूं कि उन्हें कौन सा स्टाइल सूट करेगा इसलिए मुझे कभी भी ऐसा कोई प्रेशल फील नहीं होता भले ही मैं दुल्हन को साड़ी पहना रही हूं या फिर वो दुल्हन सेलिब्रिटी ही क्यों ना हो। अगर आप अपने काम को अच्छे से जानते हैं तो लोग आपकी रिस्पेक्ट करते हैं। जो भी सेलिब्रिटी पहनते हैं उस पर सभी लोगों की नज़र होती है ऐसे में उन्हें साड़ी पहनाकर स्टाइल करना मेरे लिए काफी प्राउड फीलिंग होती है इसमें कोई प्रेशर नहीं है।

यह विडियो भी देखें

क्या दीपिका पादुकोण या ईशा अंबानी ने आपको साड़ी पहनाने से पहले इन्सट्रक्शन दी थी? 

celebrity saree draper dolly jain isha nita ambani

ईशा अंबानी या दीपिका पादुकोण तरफ से मुझे किसी भी तरह के खास इन्सट्रक्शन नहीं मिले थे। वो मेरे काम को ब्लाइंडली ट्रस्ट करते हैं और विश्वास रखते हैं कि मुझे जिस भी फेब्रिक की साड़ी मिलेगी मैं उसे बहुत ही अच्छे से उन्हें पहनाउंगी। मैं अपना काम परफेक्शन से करना पसंद करती हूं। दीपिका पादुकोण साड़ी को बेहद अच्छे से स्टाइल करती हैं। ईशा अंबानी काफी वेस्टर्न गारमेंट गर्ल हैं इसलिए ईशा अंबानी को साड़ी या लहंगा पहनाते समय मैं ध्यान में रखती हैं कि दुपट्टा का पल्ला पूरी तरह से सेट हो जिससे उन्हें उसे संभालने में दिक्कत ना आए।

Read more: देखिए ऐसे बना था दीपिका का लहंगा और रणवीर सिंह की शेरवानी

दीपिका की वेडिंग रिसेप्शन पर साड़ी का लंबा पल्ला रखने के पीछे कोई खास वजह?

celebrity saree draper dolly jain deepika padukone

दीपिका पादुकोण ने अपनी वेडिंग रिस्पेशन पर फैशन डिज़ाइनर अबू जानी और संदीप खोसला की डिज़ाइनर साड़ी और उसके साथ अलग से एक और दुपट्टा कैरी किया था। जब डॉली जैन को साड़ी पहनाने के लिए कहा गया तो उन्होंने बताया कि दीपिका चाहती थी कि फोटोशूट में उनकी साड़ी का पल्ला काफी लंबा हो वो head-veil के लिए दीपिका पादुकोण ने अलग से दुपट्टा डिज़ाइन करवाया था तो उसके साथ स्टाइल को मैच करने के लिए हमने साड़ी का पल्ला काफी लंबा रखा जो पर्सनली मुझे भी महसूस होता है कि बहुत ही एलीगेंट लग रहा था और उन्हें ड्रामेटिक लुक भी दे रहा था। 

Read more: DeepVeer Mumbai Reception: दीपिका ने ऐसे थामा रणवीर का हाथ दुनिया देखती रह गई

celebrity saree draper dolly jain sonam kapoor

आपको कब महसूस हुआ कि साड़ी पहनाना एक प्रोफेशन भी हो सकता है?

मैं कभी भी साड़ी पहनना ज्यादा पसंद नहीं करती थी लेकिन मेरी शादी ऐसे परिवार में हुई जहां सिर्फ साड़ी ही पहनी जाती थी। ऐसे में मैने सोचा कि अगर मुझे यही पहनना है तो मुझे इसे स्टाइल भी करना चाहिए फिर मैने साड़ी को अलग अलग तरीके से ड्रेप करके पहनना शुरु किया जिसे लोगों ने खूब पसंद किया। इस तरह से मेरा इन्ट्रस्ट और बढ़ने लगा और मैने इसे प्रोफेशन बनाने के बारे में सोचा। लेकिन मैने इसे करियर नहीं बनाना चाह था पर किस्मत से ये सब हुआ।

Read more: ये तस्वीरें करती हैं बयां सोनम कपूर और आंनद आहूजा की लव स्टोरी

मेरी ये जर्नी आसान नहीं थी क्योंकि उस वक्त लोगों को ड्रेपिंग आर्टिस्ट का कॉन्सेप्ट ही समझ में नहीं आता था ऐसे में मुझे इसे करियर बनाने में काफी मुश्किल हुई। इस काम को लोग इतनी इज्जत भी नहीं देते थे लेकेिन फिर भी मैने अपने पैशन को फोलो किया और अब सब बदल चुका है। लोग अब मुझे रिस्पेक्ट देने लगे हैं और ज्यादा से ज्यादा लोग, सेलिब्रिटी, बॉलीवुड स्टार्स मुझसे साड़ी बंधवाना पसंद करते हैं और मेरे काम को सराहते भी हैं।

 

साड़ी पहनाना भी एक आर्ट है जिसमें डॉली जैन इस कदर महारथ हासिल कर चुकी हैं कि जिस तरह बॉलीवुड एक्ट्रेस और सेलिब्रिटीज़ फैशन डिज़ाइनर्स के महंगे कपड़े पहनते हैं, मेकअप करवाते हैं उसी तरह से अपनी साड़ी और लहंगा पहनने के लिए भी डॉली जैन जैसी एक्सपर्ट के पास ही जाते हैं या फिर उन्हें बुला लेते हैं।

 

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।