Blouse Designs:मुड़-मुड़ कर निहारेंगे लोग, जब एनिमल प्रिंट साड़ी को इन 5 तरह के ब्लाउज डिजाइंस के साथ आप करेंगी पेयर अप

एनिमल प्रिंट साड़ी के साथ सही ब्लाउज डिज़ाइन का चुनाव करें और पाएं एक परफेक्ट पार्टी लुक। जानें 5 बेहतरीन ब्लाउज डिजाइंस , जो आपके लुक को बनाएंगी और भी आकर्षक। 
image

फैशन की दुनिया में हर दिन एक नया रंग, नया प्रिंट और पैटर्न ट्रेंड करने लगता है, मगर कुछ ट्रेंड्स एवरग्रीन बन जाते हैं और एनिमल प्रिंट उन्‍हीं में से एक है। जब बात आती है फैशन की, तो एनिमल प्रिंट को लगभग हर तरह के एथनिक और वेस्‍टर्न आउटफिट्स में देखा जा चुका है। महिलाओं के बीच एनिमल प्रिंट बहुत लोकप्रिय भी है और अब इसमें बहुत सारे पैटर्न देखने को मिल रहे हैं। खासतौर पर आपको इस प्रिंट में साड़ी में बेहतरीन विकल्प मिल जाएंगे।
एनिमल प्रिंट आपको बहुत सारे नए-नए पैटर्न में साड़ियां मिल जाएंगी, मगर इन्‍हें आप जब तक ठीक से स्‍टाइल नहीं करेंगी, तब तक आपको एक आकर्षक लुक नहीं मिलेगा। इसलिए आज हम आपको कुछ ऐसे ब्‍लाउज डिजाइंस के बारे में बताएंगे, जिन्‍हें एनिमल साड़ी के साथ्‍ज्ञ आप क्‍लब करके पहनेंगी तो मुड़-मुड़ कर लोग आपको निहारेंगे।

leopard-print-saree-landscape-half

1. बस्‍टर ब्‍लाउज

बस्‍टर ब्‍लाउज एक क्लासिक विकल्प है, जो किसी भी साड़ी के साथ अच्छी तरह से मेल खा जाता है। इसकी फिट डिजाइन आपके फिगर को बेहतर तरीके से प्रदर्शित करती है। आप इसे विभिन्न कलर्स और फैब्रिक्स की साड़ी के साथ क्‍लब कर सकती हैं। खासतौर पर जब आप एनिमल प्रिंट वाली साड़ी के साथ ब्‍लैक या व्‍हाइट बस्‍टर ब्‍लाउज पहनती हैं, तो आपको एक मॉडर्न अंदाज मिलता है।

YA3808_5

2. क्रॉप टॉप ब्‍लाउज

क्रॉप टॉप ब्‍लाउज एक मॉडर्न और ट्रेंडी विकल्प है। इस तरह के ब्‍लाउज में आपको बाजार में बहुत सारे ऑप्‍शन मिल जाएंगे। अगर आप फ्रेश और फैशनेबल लुक पाना चाहती हैं, तो अपनी एनिमल प्रिंट वाली साड़ी के साथ इसे एक बार पेयर अप करके जरूर देखें। एनिमल प्रिंट साड़ी के साथ इसे पहनने पर, आपका लुक और भी ज्‍यादा स्‍टाइल नजर आने लगता है।आप इसे हाई वेस्टेड और लो वेस्‍टेड, दोनों तरह की साड़ी ड्रेपिंग के साथ पहन सकती हैं। इससे आपकी फिगर और भी अच्छी लगेगी। क्रॉप टॉप में आपको कई तरह के डिजाइन और पैटर्न मिलेंगे, जैसे कि ऑफ-शोल्डर, स्लीवलेस या पॉन स्लीव, एक अच्‍छा विकल्‍प मिल जाएगा।

2_cheeta

3. ब्‍लैक हॉल्‍टर नेकलाइन ब्‍लाउज

यदि आप एनिमल प्रिंट साड़ी में ग्‍लैमरस लुक पाना चाहती हैं, तो आपको उसके साथ ब्‍लैक हॉल्‍टर नेकलाइन वाला ब्‍लाउज पहनना चाहिए। इसमें भी आपको एक से बढ़कर एक ऑप्‍शन मिल जाएंगे। अगर आप स्लिम बॉडी की हैं, तो हॉल्‍टर नेकलाइन वाले ब्‍लाउज आपके ऊपर बहुत अच्‍छे लगेंगे। यह ब्लाउज आपके कंधों को हाइलाइट करता है और गर्दन को लंबा दिखाता है। एनिमल प्रिंट साड़ी के साथ यह ब्‍लाउज डिजाइन आपको परफेक्‍ट पार्टी लुक देगा।

4_8244b7b4-3bbf-4be5-b3d6-c25cad4cd342

4. नेट नेकलाइन डीटेलिंग ब्‍लाउज

नेट नेकलाइन वाला ब्लाउज भी बहुत समय से ट्रेंड का हिस्‍सा बना हुआ है और इसमें आपको अद्भुत विकल्प भी मिल जाएंगे, जो आपको एक आकर्षक लुक देगा। इस तरह के ब्लाउज डिजाइन की खासियत यह है कि यह हल्का और आरामदायक होता है। आप इसे किसी भी पैटर्न वाली एनिमल प्रिंट की साड़ी के साथ पहन सकती हैं। ब्‍लाउज की नेकलाइन पर नेट की डिटेलिंग आपको बहुत ही ग्रेसफुल लुक देगी।

fa9eba9a-f6a7-431a-85f4-79688f266ce11563434606658-Tikhi-Imli-Women-Sarees-1321563434604871-1

5. बोट नेकलाइन ब्‍लाउज

बोट नेकलाइन ब्‍लाउज एक बहुत ही एलिगेंट लुक देता है। यह ब्लाउज कंधों को ब्रॉड लुक देता है। जो महिलाएं, बहुत ज्‍यादा पतली होती हैं, उन पर इस तरह के ब्‍लाउज डिजाइन बहुत अच्‍छे लगते हैं। यह आरामदायक और स्टाइलिश दोनों होता है। एनिमल प्रिंट साड़ी के साथ बोट नेकलाइन ब्‍लाउज पहनने पर एक क्लासी और डिवाइन लुक मिलता है।

एनिमल प्रिंट की साड़ी के साथ सही ब्लाउज डिजाइन का चुनाव करना महत्वपूर्ण है। सही ब्लाउज आपको न केवल एक स्टाइलिश लुक देगा बल्कि आपके आत्मविश्वास को भी बढ़ाएगा। चाहे वह बस्‍टर ब्‍लाउज हो या बैकलेस स्‍ट्रैप ब्‍लाउज, हर डिजाइन का अपना एक अलग आकर्षण होता है। इन डिजाइन के साथ अपनी एनिमल प्रिंट साड़ी को पेयर करें और पाएं परफेक्ट पार्टी लुक।
इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही, अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें व इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP