Fashion Tips: जब भी हम कहीं पार्टी या आउटिंग के लिए जाते हैं, तो कुछ स्टाइलिश कपड़े खरीदने के बारे में सोचते हैं। ऐसा इसलिए क्योंकि हम सबसे अलग लगना चाहते हैं। इसके लिए हम अक्सर शॉर्ट ड्रेस, जंपसूट या जींस और टॉप के अलग-अलग डिजाइन को सर्च करते हैं, जिसे वियर करके हम स्टाइलिश लगते हैं। इस बार स्टाइलिश लुक के लिए प्लेसूट को वियर करें। इसमें आपका लुक सबसे अलग और खूबसूरत लगेगा। चलिए, बताते हैं किस तरह के डिजाइन को आप ट्राई कर सकती हैं।
ऑफ शोल्डर प्लेसूट (Off Shoulder Playsuit)
अगर आप डे पार्टी या आउटिंग पर जाने का प्लान बना रही हैं तो इसके लिए आप ऑफ शोल्डर प्लेसूट को स्टाइल कर सकती हैं। इसमें आपको प्रिंटेड और प्लेन हर तरह के डिजाइन मिल जाएंगे। इसे वियर करके आपका लुक अच्छा लगेगा। इसके साथ आप मिनिमल डिजाइन की ज्वेलरी वियर कर सकती हैं। साथ में बैग और सनग्लासेस कैरी कर सकती हैं। मार्केट से आपको इस तरह की ड्रेस 250 से 300 रुपये में मिल जाएगी।
रफल डिजाइन प्लेसूट (Ruffles Design Playsuit)
अगर आपको रफल डिजाइन वाले कपड़े पहनना पसंद है तो इसके लिए आप प्लेसूट को स्टाइल कर सकती हैं। ऐसा इसलिए, क्योंकि इसमें लुक स्टाइलिश लगता है और पार्टी में जाने के लिए ये बेस्ट ऑप्शन होता है। इस तरह की ड्रेस के साथ आप स्टाइलिश एक्सेसरीज को कैरी करेंगी तो आपका लुक और भी अट्रैक्टिव नजर आएगा। इसलिए आपको इसे ट्राई करना चाहिए। मार्केट में इस तरह की प्लेसूट आपको 200 से 400 रुपये में मिल जाएंगे।
इसे भी पढ़ें: लुक को यूनिक बनाने के लिए धोती जंपसूट को करें स्टाइल
फ्लोरल प्रिंट प्लेसूट (Floral Print Playsuit)
आप अगर कहीं बाहर घूमने का प्लान बना रही हैं तो इसके लिए भी आप प्लेसूट को स्टाइल कर सकती हैं। इसमें आपकी तस्वीर अच्छी आएंगी। साथ ही इसके साथ जो आप हेयर स्टाइल और मेकअप लुक क्रिएट करेंगी उससे
मार्केट से इस बार जंपसूट ड्रेस की शॉपिंग नहीं बल्कि प्लेसूट की शॉपिंग करें। इससे आपका लुक स्टाइलिश के साथ-साथ सबसे अलग नजर आएगा। साथ ही गर्मी में पहनने के लिए आपको कुछ नए डिजाइन के आउटफिट भी मिल जाएंगे।
इसे भी पढ़ें:Fashion Tips: वेकेशन पर लुक नजर आएगा सबसे अलग, पहनें लेटेस्ट डिजाइंस की डांगरी
आपकी राय हमारे लिए महत्वपूर्ण है! हमारे इस रीडर सर्वे को भरने के लिए थोड़ा समय जरूर निकालें। इससे हमें आपकी प्राथमिकताओं को बेहतर ढंग से समझने में मदद मिलेगी। यहां क्लिक करें
अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी हो तो इसे फेसबुक पर शेयर और लाइक जरूर करें। इसी तरह के और भी आर्टिकल पढ़ने के लिए जुड़े रहें हरजिंदगी से। अपने विचार हमें आर्टिकल के ऊपर कमेंट बॉक्स में जरूर भेजें।
Image Credit-Myntra
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों