Close
चाहिए कुछ ख़ास?
Search

    इस वीक वर्स्‍ट लुक में दिखीं अनुष्का से लेकर कंगना तक बॉलीवुड की ये 7 एक्‍ट्रेसेस

    अनुष्का शर्मा के ब्लैक एंड व्हाइट अवतार और तापसी पन्नू के जैकेट ने इन्हें इस वीक वर्स्‍ट ड्रेस लुक की लिस्ट में शामिल कर दिया है।
    author-profile
    • Shikha Sharma
    • Her Zindagi Editorial
    Published - 07 Sep 2018, 17:59 ISTUpdated - 07 Sep 2018, 18:35 IST
    bollywood actress worst fashion main

    जहां एक तरफ़ अभिनेत्रियों ने इस हफ्ते अपने बेस्ट लुक्स पेश किये वहीं इन्हीं अभिनेत्रियों ने कुछ वर्स्ट लुक भी कैरी किये। देखिये और बताइए कि क्या आप भी यही सोचते हैं कि ये अभिनेत्रियाँ इन लुक्स को और अच्छी तरह कैरी कर सकती थीं?

    1अनुष्का शर्मा

    anushka worst style inside

    अनुष्का शर्मा इन दिनों अपनी फ़िल्म सुई धागा के प्रमोशन्स में लगी हुई हैं और इस दौरान वो अपने लुक्स पर भी काफी एक्सपेरिमेंट कर रही हैं। लेकिन उनका यह ब्लैक एंड व्हाइट लाइनिंग वाले प्रिंट का यह आउटफिट हमें कुछ ख़ास पसंद नहीं आया। बता दें कि यह आउटफिट Atsu’s Pre Fall 2018 के कलेक्शन्स में से एक हैं। ट्यूब स्टाइल टॉप और मैचिंग पैंट्स के साथ अनुष्का ने मिनिमल मेकअप कैरी किया है।

    Read more: लड़कियों की ड्रेस के कलर से आप उनके दिल की बात जानें

    2शनाया कपूर

    shanaya kapoor worst fashion inside

    अभिनेता संजय कपूर की बेटी शनाया कपूर का यह आउटफिट भी हमें मिस-मैच लगा। ऑरेंज जैसे ब्राइट कलर को शनाया किसी और कंट्रास्ट कलर के साथ कैरी कर सकती थीं। वन-साइड शोल्डर टी-टॉप को उन्होंने मैचिंग ऑरेंज कलर के मिनी स्कर्ट के साथ पहना। हाँ कंट्रास्ट कलर का इस्तेमाल उन्होंने शूज़ में किया जो कि ब्लू एंड व्हाइट स्नीकर्स हैं। सिंपल खुले हेयर्स और इयरिंग के साथ भी एक्सपेरिमेंट किया जा सकता था।

    3कंगना रनौत

    kangana worst style inside

    जी हां बॉलीवुड की क्वीन कंगना रनौत भी इस लिस्ट में शामिल हैं। सूट्स और monochromatic लुक कुछ समय पहले काफी ट्रेंड हुआ था और अब फैशन की दुनिया में यह थोड़ा बोरिंग लगने लगा है। कंगना ने खुद इस लुक को पहले भी कई बार अपनाया है। Pinko ब्रैंड का यह पिंक कलर काफी अच्छा है, मगर Tip-to-toe पिंक कलर कुछ ख़ास नहीं लग रहा। हालांकि, TOM FORD के सिल्वर सैंडल्स काफी अच्छे लग रहे हैं।

    4तापसी पन्नू

    tapshi panu style inside

    तापसी पन्नू का स्टाइल स्टेटमेंट पिछले कुछ महीनों से काफी बदला है और एक्सपेरिमेंट से वो बिलकुल नहीं घबरा रहीं। तापसी हाल ही में इस खूबसूरत कॉटन ड्रेस जिस पर सिल्वर और गोल्डन लेस की डिटेलिंग है, में नज़र आईं। यह ड्रेस तो काफी अच्छी है मगर इसके साथ इन्हें यह ग्रीन जैकेट कैरी नहीं करना चाहिए था। अपने इस लुक को उन्होंने इंडियन टच देते हुए पैरों में मोजड़ी और पायल पहनी है और कान में इंडियन झुमके भी हैं। लेकिन, जैकेट की वजह से यह लुक थोड़ा फीका पड़ रहा है।

    5सुहाना ख़ान

    suhana khan beauty inside

    स्टार किड की लिस्ट भी इन दिनों फैशन की दुनिया में शामिल हैं। शाह रुख़ ख़ान की बेटी सुहाना इन दिनों एक से बढ़कर एक आउटफिट में अपनी माँ गौरी ख़ान के साथ अपीयरेंस देती हैं मगर उनका यह लेटेस्ट लुक उनपर फब नहीं रहा। अमिताभ बच्चन की डॉटर श्वेता बच्चन के नये वेंचर MxS के इस ब्लू वन शोल्डर नेवी ब्लू टॉप, जिस पर स्टार शेप में ऐप्लिक वर्क किया हुआ है, को सुहाना ने व्हाइट मिनी स्कर्ट के साथ कैरी किया है, जो कुछ जमा नहीं। इसके साथ कोई पेन्सिल स्कर्ट होता तो यह लुक परफेक्ट लगता। मैटेलिक सैंडल्स भी काफी अच्छे लग रहे हैं।

    6सोनम कपूर

    sonam kapoor style inside

    फैशनिस्ता सोनम कपूर भी कई बार अपने आउटफिट को लेकर सुर्ख़ियों में छाई होती हैं। सभी जानते हैं कि फैशन के मामले में ये रिस्क लेना अच्छी तरह जानती हैं। ब्रैंड Y Project के इस ब्राउन कलर के सूट में सोनम का लुक काफी अलग और अजीब लग रहा है। पपैंट्स के फ्रंट पर बटन की डिटेलिंग नई तो है मगर इम्प्रेसिव नहीं हैं। हालांकि, उनके बाल और मेकअप बिलकुल परफेक्ट Lady-Boss का फील दे रहे हैं।

    7दिया मिर्ज़ा

    diya mirja worst fashion inside

    रोहित गाँधी और राहुल खन्ना का यह आउटफिट सिर्फ कलर में अच्छा लग रहा है। इस पर किया हुआ डायमंड वर्क थोड़ा ओल्ड फैशन लग रहा है। हालांकि, दिया ने इसे काफी अच्छी तरह कैरी किया है। Theia Tekchandaney द्वारा दिया को बहुत अच्छी तरह स्टाइल किया गया है। मिनिमल मेकअप और स्लीक-स्ट्रेट हेयर्स हमेशा की तरह दिया पर काफी अच्छे लग रहे हैं। हालांकि फुटवियर पर एक्सपेरिमेंट हो सकता था। इस ड्रेस के साथ मैचिंग पम्पस ज्यादा अच्छे लगते।
    Read more: बॉलीवुड सेलेब्स की तरह आप भी पूरे करें अपने शौक