बॉलीवुड की यंग, खूबसूरत और टैलेंटेड एक्ट्रेस में से एक आलिया भट्ट हैंड बैग्स के एक इंटरनेशनल ब्रैंड से जुड़ी हैं और इस दौरान उन्होंने हमसे ख़ास बातचीत में बताया कि वो खुद बैग लवर हैं। उन्हें बैग्स का बहुत शौक है और यह शौक उन्हें हमेशा से रहा है। जब भी वो तस्वीरों के लिए पोज़ देती हैं तो अपने बैग को फ्लॉन्ट करना नहीं भूलतीं।
आलिया ने हमसे अपने बैग्स की पसंद के बारे में भी बात की। उन्हें किस रंग और साइज़ के बैग्स पसंद है, उनके बैग में कौनसी चीज़ें हमेशा रहती हैं... ऐसी बहुत सी चीज़ें उन्होंने हमारे साथ शेयर की, आइये जानते हैं-
आलिया बताती हैं कि वो जब भी बैग्स खरीदने जाती हैं तो उन्हें या तो छोटे-छोटे बैग्स पसंद आते हैं और या फिर बड़े साइज़ के बैग्स और ऐसे में उन्हें सही बैग चुनने में बहुत तकलीफ होती है। आलिया बैगपैक की भी शौक़ीन हैं और उनके पास इसका अच्छा ख़ासा कलेक्शन है। यही नहीं आलिया को बैग्स से बेहद प्यार भी है, वो कहीं भी जाती है तो अपने बैग का पूरा ध्यान रखती हैं, ख़ासकर एयरपोर्ट पर आलिया कभी अपने बैग को खुद से दूर नहीं करती।
आलिया ने आगे कहा कि वैसे तो बैग्स किसी भी रंग एक हो मुझे अच्छे ही लगते हैं, मगर फिर भी मेरी पसंद है पिंक कलर या कोई ब्राइट कलर और सबसे खास पाउडर ब्लू! मुझे बैग्स खरीदना ही नहीं, गिफ्ट करना भी पसंद है। मैं अपने साथ काम करने वालों को अक्सर बैग्स गिफ्ट करती हूँ। जब हमने अलिया से पूछा कि वो किस अभिनेत्री को बैग गिफ्ट करना चाहती हैं तो उन्होंने कटरीना कैफ और जाह्नवी कपूर का नाम लिया।
आलिया ने हमें बताया कि वो चाहे जहां भी जाएं और चाहे जितनी भी लेट हो रही हो, कुछ चीज़ें हैं जो वो हमेशा अपने बैग में रखती हैं और ये चीज़ें है, मोबाइल चार्जर, पोर्टेबल चार्जर, सन ग्लासेज़, तीन अलग-अलग कलर्स की लिपस्टिक्स, पैसे और सेनीटायज़र! तीन अलग-अलग तरह के कलर्स की लिपस्टिक्स के बारे में बात करते हुए वो कहती हैं कि एक लाइट कलर और एक थोड़ी डार्क और एक रेड लिपस्टिक हमेशा कैरी करती हैं। अगर कहीं जाना है और मेकअप नहीं किया है तो ये तीन शेड्स हमेशा उनके लुक को संभाल लेते हैं।
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।