गाउन एक ऐसा आउटफिट है, जो शायद ही किसी महिला की वार्डरोब में न मिले। क्योंकि यंग गर्ल हो या फिर मैरिड वुमेन हर किसी को गाउन पहनना और खरीदना बहुत पसंद होता है। इसलिए बाजार में भी आपको कई तरह के स्टाइलिश गाउन आसानी से मिल जाते हैं। हालांकि, गाउन के डिजाइन फैशन ट्रेंड के हिसाब से बदलते रहते हैं। आप सिंपल गाउन से लेकर डिजाइनर गाउन पार्टी में पहनने के लिए सेलेक्ट कर सकती हैं।
हालांकि, एक एथनिक लुक पाने के लिए केवल गाउन पहन लेना ही काफी नहीं होता है। अक्सर महिलाओं को गाउन के साथ फंक्शन के हिसाब से मेकअप करने और स्टाइलिश हेयरस्टाइल बनाने की भी टेंशन रहती है। लेकिन आप इसे और खूबसूरत बनाने के लिए स्टाइलिश एक्सेसरीज वियर कर सकती हैं। क्योंकि कुछ एक्सेसरीज ऐसी भी हैं, जिनका ट्रेंड हमेशा बना रहता है। जी हां, आज हम आपको बताने वाले हैं कुछ बेसिक और ट्रेडिशनल एक्सेसरीज के बारे में, जिन्हें आप गाउन के साथ कैरी कर सकती हैं।