ठंड के मौसम में खुद को गर्म रखने के लिए हम मोटे और वूलन कपड़े पहनते हैं। ज्यादातर महिलाएं इस मौसम के लिए आउटफिट डिसाइड करने में बहुत कन्फ्यूज रहती हैं, ऐसे में वो इस तरह के विंटर वियर की तलाश करती हैं जो स्टाइलिश दिखने के साथ-साथ गर्म और कंफर्टेबल भी हों। इसलिए अगर आप भी अपने विंटर वियर को लेकर कन्फ्यूज हैं, तो यह आर्टिकल आपके लिए हेल्पफुल हो सकता है।
सर्दियों का नाम सुनते ही हमारे मन में जैकेट का ख्याल आता है। इस मौसम में जैकेट आपको सर्द हवाओं से बचाने का काम करती हैं, इसलिए अपने वॉडरोब में डिफरेंट तरह की जैकेट्स को ऐड करना एक अच्छा डिसीजन होगा। ऐसे में हम आपको इन 10 डिफरेंट तरह की जैकेट के बारे में बताएंगे, जिन्हें आपको अपनी वॉडरोब में जरूर शामिल करना चाहिए। तो आइए जानते हैं इन खूबसूरत जैकेट्स के बारे में-
1क्विल्टेड जैकेट-

क्विल्टेड जैकेट ज्यादा सर्द इलाकों के लिए बानाई जाती है। यह आपको ठंड से बचाने के साथ-साथ एक स्टाइलिश और एलिगेंट लुक देती है, वहीं वजन की बात करें तो यह अन्य जैकेट्स के मुकाबले भारी होती है। ज्यादातर क्विल्टेड जैकेट्स में आपको हुडी मिल जाती है, वहीं हुडी के अलावा इसके पॉकेट्स भी काफी बड़े होते हैं। सर्दियों में इस तरह की जैकेट्स को ट्रैवलिंग के दौरान कैरी करना एक अच्छा ऑप्शन होता है।
2डेनिम जैकेट-

डेनिम जैकेट सभी महिलाओं की वॉडरोब में जरूर होनी चाहिए। इस जैकेट की खास बात यह है कि इसे आप वेस्टर्न और ट्रेडिशनल दोनो तरह की ड्रेस के साथ पहन सकती हैं। स्टाइलिश होने के साथ-साथ यह अफॉर्डेबल जैकेट्स में से एक है, हालांकि कि यह जैकेट हल्की ठंड के लिए ज्यादा बेहतर ऑप्शन है।
3स्वेट जैकेट्स-

स्वेट जैकेट्स आपके डेली वियर के लिए बेहद कंफर्टेबल होती हैं। इसे आप घर हो या जिम कहीं पर भी आसानी से स्टाइल करके जा सकती हैं, इसके अलावा कैजुअल ऑउटिंग्स के लिए भी यह जैकेट काफी कूल ऑप्शन है। रेगुलर दिनों में आप टी-शर्ट इन करके इस जैकेट को स्टाइल कर सकती हैं।
4प्रिंटेड जैकेट-

इस समय प्रिंटेड जैकेट्स काफी ट्रेंड में हैं। यह जैकेट्स आपको अलग-अलग प्रिंट में बाड़ी आसानी से मिल जाएंगी। इन जैकेट को आप प्लेन शर्ट या प्लेन ड्रेस के साथ स्टाइल कर सकती हैं, वहीं ब्लैक कलर के साथ प्रिंटेड जैकेट्स देखने में और भी ज्यादा स्टाइलिश लगती हैं।
इसे भी पढ़ें- पार्टी में पहनना चाहती हैं पैंट सूट तो शिल्पा शेट्टी से लें इंस्पिरेशन
5फर जैकेट-

फर जैकेट मोटी होने के साथ-साथ मुलायम और गर्म भी होती हैं। इस तरह की जैकेट्स को पहनकर बेहद कंफर्टेबल महसूस होता है, अपनी किसी भी रेगुलर ड्रेस के साथ आप फर जैकेट को स्टाइल कर सकती हैं। कैजुअल लुक के लिए यह जैकेट एक अच्छा ऑप्शन है, जो आपको आराम के साथ-साथ एक स्टाइलिश लुक भी देगी।
6बॉम्बर जैकेट -

बॉम्बर जैकेट को एक ऑल टाइम फेवरेट जैकेट माना जाता है। इस जैकेट को आप अपनी जरूरत के हिसाब से स्टाइल कर सकती हैं, वहीं यह जैकेट आपको कैजुअल लुक भी देती है। इस तरह की जैकेट्स को आप अपनी जींस और ट्राउजर के साथ स्टाइल कर सकती हैं। बॉम्बर जैकेट्स में सॉलिड कलर सबसे ज्यादा पसंद किए जाते हैं, ऐसे में इस तरह की जैकेट्स के साथ आपको एक एलिगेंट लुक मिलता है।
7ट्रेंच कोट जैकेट-

यह जैकेट काफी वॉर्म और रिलैक्सिंग होती है। लंबाई ज्यादा होने के कारण यह आपकी मिड लेंथ ड्रेस के साथ काफी स्टाइलिश दिखती है। किसी पार्टी या फंक्शन पर आप इसे अपनी मिडी या स्टाइलिश स्कर्ट के साथ स्टाइल कर सकती हैं। आजकल लेदर और फॉक्स फाइबर के ट्रेंच कोट जैकेट मार्केट में आ रहे हैं, आप चाहें तो उन्हें ट्राई कर सकती हैं।
इसे भी पढ़ें- महिलाएं एक्ट्रेस जूही चावला से लें डिजाइनर सूट के आइडियाज, दिखेंगी यंग
8पफर जैकेट -

यह एक गर्म और स्टाइलिश जैकेट होती है, जिसे पहनकर भारी ठंड से भी बचा जा सकता है। ऐसे में अगर आप किसी ठंडी जगह पर बर्फबारी देखने जाना चाहती हैं, तो इस जैकेट को अपने साथ जरूर लेकर जाएं। बतां दें कि यह जैकेट केवल देखने में ही हैवी लगती है, मगर असल में काफी हल्की और आरामदायक होती है।
9एथनिक जैकेट-

अगर आप एथनिक वियर पहनना पसंद करती हैं तो इस तरह की जैकेट को अपनी वॉडरोब में जरूर शामिल करें। एथनिक जैकेट को आप अपनी किसी भी सूट या साड़ी के साथ स्टाइल कर सकती हैं। ज्यादातर महिलाएं इस बात को लेकर कन्फ्यूज रहती हैं कि वो सूट और साड़ी के साथ क्या पहनें, ऐसे में एथनिक जैकेट्स आपको ट्रेडिशनल लुक के साथ-साथ गर्माहट भी देती हैं।
10लेदर जैकेट-

लेदर जैकेट गर्म होने के साथ-साथ स्टाइलिश और क्लासी होती है। अगर आप रोज-रोज ट्रैवल करती हैं तो ऐसे में लेदर जैकेट आपको ठंड से प्रोटेक्ट करती हैं। यह जैकेट आपको अलग-अलग प्रिंट्स, डिजाइन और पैटर्न में देखने को मिल जाएंगी, ऐसे में आपकी वॉडरोब में एक लेदर जैकेट जरूर होनी चाहिए।
तो ये थीं 10 अलग-अलग स्टाइल की जैकेट्स जो आपके पास जरूर होनी चाहिए। आपको हमारा यह आर्टिकल अगर पसंद आया हो तो इसे लाइक और शेयर करें, साथ ही ऐसी जानकारियों के लिए जुड़े रहें हरजिंदगी के साथ।