Close
चाहिए कुछ ख़ास?
Search

    पार्टी में पहनना चाहती हैं पैंट सूट तो शिल्पा शेट्टी से लें इंस्पिरेशन

    पार्टी में दिखना चाहती हैं सबसे अलग तो शिल्पा शेट्टी से लें पैंट सूट लुक्स इंस्पिरेशन।
    author-profile
    Published - 18 Jan 2022, 14:23 ISTUpdated - 18 Jan 2022, 19:10 IST
    shilpa shetty pantsuit looks to inspire

    शिल्पा शेट्टी को एक्सपेरिमेंटल स्टाइल स्टेटमेंट के लिए जाना जाता है। वह बॉलीवुड की फैशन डीवा कहलाई जाती हैं। साड़ी से लेकर पैंट सूट तक हर आउटफिट में वह एकदम परफेक्ट लगती हैं। अगर आप नाइट पार्टी में जा रही हैं और कंफ्यूज हैं कि क्या पहना जाए तो आप शिल्पा से पैंट सूट लुक्स इंस्पिरेशन ले सकती हैं। 

    1मस्टर्ड येलो पैंट सूट

    yellow mustard pantsuit

    अगर आप पार्टी में स्लीक लुक पाना चाहती हैं तो शिल्पा शेट्टी के ब्राइट मस्टर्ड येलो पैंट सूट लुक को रिक्रिएट कर सकती हैं। फिट एंड फ्लेयर्ड पैंट के साथ एसिमेट्रिकल ब्लेजर और उस पर बेल्ट ने शिल्पा के लुक को पूरी तरह से बदल दिया है और वह बेहद खूबसूरत लग रही हैं। उन्होनें इसके साथ लो पोनी बनाई है और इसके साथ उन्होनें हुप्स पहनें हैं। आप चाहें तो पैंट सूट लुक के साथ खुले बाल रख सकती हैं और डिफरेंट शेप के हुप्स पहन सकती हैं। 

    2जेबरा प्रिंट पैंट सूट

    zebra print pant suit

    सिर्फ बोल्ड रंगों में ही नहीं, शिल्पा शेट्टी ने यह साबित कर दिया है कि वह किसी भी तरह के प्रिंट और पैर्टन वाले पैंट सूट को आसानी से कैरी कर सकती हैं। मोनोक्रोम जेबरा प्रिंट पैंटसूट में वह बेहद ही खूबसूरत लग रही हैं और इस लुक को परफेक्ट बनाने के लिए उन्होनें ब्लैक कलर का क्रॉप टॉप पहना है। उनके एक्सेसरीज में मिनिमल डिटेल्स भी इस लुक में चार चांद लगा रहे हैं।

     

    3रॉयल ब्लू शाइनी पैंट सूट

    royal blue pantsuit

    अगर आप नाइट पार्टी के लिए तैयार हो रही हैं तो आपको कुछ शाइनी पहनना चाहिए। आप शिल्पा शेट्टी के रॉयल ब्लू शाइनी पैंट सूट जैसा कुछ ट्राई कर सकती हैं। इस पैंट सूट को शिल्पा ने ब्लैक कैमिसोल के साथ पेयर किया है। इस लुक को कंप्लीट करने के लिए शिल्पा ने स्मोकी आई और न्यूड लिपस्टिक के साथ वेवी हेयर स्टाइल रखा है। 

    4रेड पैंट सूट

    red pantsuit look

    बोल्ड और सॉलिड कलर नाइट पार्टी के लिए एक दम बेस्ट आप्शन है। अगर आप चाहती हैं कि आपका लुक सबसे डिफरेंट लगे तो आपको इसके लिए शिल्पा शेट्टी से इंस्पायर होना चाहिए। शिल्पा शेट्टी ने रेड बोल्ड पैंट सूट के साथ ब्लैक कलर की बेल्ट पहनी है। आप भी कुछ इसी तरह से पैंट सूट को कैरी कर सकती हैं। 

     

    5मैटेलिक सिल्वर पैंट सूट

    metalic silver pantsuit look

    आज कल मैटेलिक ट्रेंड फैशन में है और ऐसे में शिल्पा शेट्टी ने इस ट्रेंड के साथ बखूबी न्याय किया है। शिल्पा शेट्टी ने मैटेलिक सिल्वर पैंट सूट पहना है और इसे उन्होनें मैचिंग मेटैलिक पंप और एक स्लीक हेयरडू के साथ स्टाइल किया है। नाइट पार्टी के लिए ये लुक एकदम परफेक्ट है। आप भी मैटेलिक पैंट सूट कैरी कर सकती हैं और इसे डिफरेंट टच देने के लिए इसके साथ पर्ल वाला नेकलेस और ईयररिंग्स पहनें।

    इसे भी पढ़ें: आलिया भट्ट के इन ब्राइडल लुक्स से लें इंस्पिरेशन

    6ब्राइट ग्रीन पैंट सूट

    bright green pantsuit look

    बोल्ड रंगों के लिए एक सॉफ्ट स्पॉट के साथ, शिल्पा शेट्टी ने एक ब्राइट ग्रीन कलर का स्ट्रक्चर्ड पैंट सूट कैरी किया है। खुले बाल और स्टेटमेंट चेन-लिंक नेकलेस में उनका पूरा लुक बेहद ही अमेजिंग लग रहा है। आप भी कुछ इसी तरह से शिल्पा शेट्टी के लुक को रिक्रिएट कर सकती हैं। लेकिन आप चाहें तो हेयरस्टाइल में बन बना सकती हैं, ये आपको क्लासी लुक देगा। 

    इसे भी पढ़ें: दिखना चाहती हैं स्टाइलिश, शिल्पा शेट्टी की तरह पहनें साड़ी

    7ब्लू पैंट सूट

    blue pantsuit look of shilpa shetty

    शिल्पा शेट्टी ब्लू पैंट सूट में बेहद क्लासी लग रही हैं। इस लुक को और भी बेहतर बनाने के लिए उन्होनें सूट का एक बटन नहीं लगाया है और एक लंबा नेकलेस पहना है जो उनके लुक को डिफरेंट टच देता है। कॉम्बड बैक वेट हेयर और एक पेयर ब्लू हील्स ने उनके लुक को फिनिशिंग टच दिया है। आप भी उनके इस लुक को रिक्रिएट कर सकती हैं और आप चाहें तो पैंट सूट में कलर कॉन्ट्रास्ट ऐड कर सकती हैं। 

    8पिंक पैंट सूट लुक

    pink pant suit look of shilpa shetty

    अगर आप सोचती हैं कि पिंक कलर अच्छा नहीं लगता है तो बता दें कि आप गलत है। इस फोटो में शिल्पा शेट्टी पिंक कलर का पैंट सूट पहने नजर आ रही हैं। इसके साथ उन्होनें व्हाइट कलर का क्रॉप टॉप पहना है। इस लुक को एलिगेंट टच देने के लिए शिल्पा ने स्टेटमेंट ज्वेलरी कैरी की है। अगर आप चाहती हैं कि आप पार्टी में बेहद क्यूट लगे तो आप पिंक कलर का पैंट सूट पहन सकती हैं। 

    9ब्लैक पैंट सूट

    black pant suit

    व्हाइट और ब्राउन कलर के प्रिटेंड सूट में शिल्पा शेट्टी बेहद खूबसूरत लग रही हैं। इस आउटफिट को और भी क्लासी लुक देने के लिए शिल्पा ने पन्ना नेकपीस के साथ स्पार्कली रिंग पहनी है। आप भी इस तरह के पैंट सूट को नाइट पार्टी के लिए पहन सकती हैं। 

    10साटिन पैंट सूट लुक

    satin pant suit look of shilpa shetty

    इस ऑफ व्हाइट साटिन पैंट सूट में शिल्पा ने अपना स्टाइल गेम चेंज कर यह साबित कर दिया है कि वह फैशन डीवा है। आप भी किसी अन्य कलर में साटिन के पैंट सूट को कैरी कर सकती हैं। 

    उम्मीद है कि आपको हमारा ये आर्टिकल पसंद आया होगा। फैशन से जुड़े इसी तरह के अन्य आर्टिकल पढ़ने के लिए हमें कमेंट कर जरूर बताएं और जुड़े रहें हमारी वेबसाइट हरजिंदगी के साथ।

    Image Credit: Instagram.Com