Akshaye Khanna Reveals Why He Does Not Want To Get Married: अक्षय खन्ना ने अपने करियर में कई हिट फिल्मों में काम किया। उन्हें बॉलीवुड के सबसे टैलेंटेड एक्टर्स में से एक माना जाता है। अक्षय खन्ना रेस, हलचल, इत्तेफाक और दृश्यम 2 जैसी फिल्मों में काम कर चुके हैं। अपनी दमदार एक्टिंग से अक्षय काफी तारीफें बटोर चुके हैं। एक्टर ने अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर बहुत ज्यादा खुलासे नहीं किए हैं। अक्षय ने उम्र के इस पड़ाव पर पहुंचकर भी शादी नहीं की है। उन्होंने एक बार इंटरव्यू में शादी ना करने के पीछे की वजह का खुलासा किया था।
यह भी देखें- 'सनम तेरी कसम' फेम Mawra Hocane बनीं दुल्हन, सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं शादी की तस्वीरें
शादी पर अक्षय ने कही ये बात
View this post on Instagram
हिंदुस्तान टाइम्स को दिए एक पुराने इंटरव्यू में अक्षय खन्ना से उनकी शादी को लेकर सवाल किया गया था। इस पर एक्टर ने कहा, "मैं खुद को शादी करते हुए नहीं देखता। जैसा कि लोग कहते हैं, मैं मैरिज मटीरियल ही नहीं हूं। मैं उस सब के लिए बना ही नहीं हूं। ये तो कमिटमेंट है, लेकिन इससे लाइफस्टाइल में भारी बदलाव आता है। एक शादी सबकुछ बदलकर रख देती है। मैं अपनी लाइफ पर पूरी तरह अपना ही कंट्रोल रखना चाहता हूं।"
खत्म हो जाता है अपनी लाइफ से कंट्रोल
अक्षय खन्ना ने आगे कहा, "जब आप अपनी लाइफ को किसी के साथ शेयर करते हैं, तो आपका अपनी जिंदगी से पूरा कंट्रोल खत्म हो जाता है। आपको अपना बहुत सारा कंट्रोल छोड़ना पड़ेगा। आप एक दूसरे इंसान के साथ अपनी लाइफ शेयर करते हैं।"
बच्चा गोद लेने पर क्या बोले अक्षय
View this post on Instagram
अक्षय से जब बच्चा गोद लेने की बात पूछी गई, तो उन्होंने कहा, "मैं उस लाइफ के लिए तैयार ही नहीं हूं। अब चाहे वो शादी हो या फिर बच्चे पैदा करना। ये सब भी आपकी लाइफ में बदलाव लाता है। बच्चे के आने के बाद सारा महत्व उसे ही देना पड़ता है। बच्चा होने के बाद वो सब भी करना पड़ता है, जो आप नहीं करना चाहते। मुझे नहीं लगता कि मैं फ्यूचर में भी इस सब के लिए खुद को तैयार कर पाऊंगा।"
छावा में कमाल दिखाएंगे अक्षय खन्ना
View this post on Instagram
अक्षय खन्ना इन दिनों अपनी फिल्म छावा को लेकर सुर्खियों में बने हुए हैं। एक्टर इसमें मुगल सम्राट औरंगजेब का किरदार निभाने रहे हैं। निर्देशक लक्ष्मण उतेकर ने अक्षय खन्ना की तारीफ भी की। उन्होंने बॉलीवुड हंगामा से कहा था, "अक्षय कुछ ही प्रोजेक्ट करते हैं। वो बहुत ही अच्छे इंसान है। अक्षय जो भी काम करते हैं, वो पूरे दिल से करते हैं।"
यह भी देखें- Throwback: अक्षय खन्ना की कपूर खानदान की इस बेटी से होने वाली थी शादी, जानें क्यों हैं अक्षय आज भी सिंगल
इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही, अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो, तो इसे शेयर जरूर करें। इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हर जिन्दगी के साथ।
Image Credit:Instagram
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों