कौन हैं फाइटर में ऋतिक रोशन की मंगेतर का किरदार निभाने वाली सीरत मस्त

  • Aiman Khan
  • Editorial
  • Updated - 2024-02-12, 13:36 IST

फाइटर फिल्म में ऋतिक की मंगेतर का किरदार निभाने वाली एनजे की एक्टिंग को खूब सराहा जा रहा है। आइए जानते हैं उनके बारे में 

seerat mast in fighter
seerat mast in fighter

सिद्धार्थ आनंद की डायरेक्शन में फिल्म फाइटर, देश भक्ति और एक्शन से भरपूर है। इस फिल्म में दीपिका पादुकोण, ऋतिक रोशन, अनिल कपूर, करण सिंह ग्रोवर, आशुतोष राणा, समेत कई कलाकारों ने अहम भूमिका निभाई है। फिल्म के ज्यादातर स्टार कास्ट काफी फेमस हैं। लेकिन फिल्म में ऋतिक की मंगेतर नैना का किरदार निभाने वाली अभिनेत्री के बारे में शायद ही आप जानते होंगे तो चलिए बताते हैं कि फाइटर में ऋतिक की मंगेतर का रोल निभाने वाली एनजे कौन हैं?

सीरत मस्त ने निभाया है एनजे का किरदार (who is seerat mast)

View this post on Instagram

A post shared by Seerat Mast (@seeratmast)

फिल्म में पैटी यानी कि ऋतिक रोशन की ऑनस्क्रीन मंगेतर का किरदार निभाने वाली खूबसूरत अभिनेत्री का नाम सीरत मस्त है। लोगों को सीरत मस्त के बारे में ज्यादा जानकारी इसलिए नहीं है क्योंकि उन्होंने इस फिल्म से ही अपने करियर की शुरुआत की है। सीरत का स्क्रीन टाइम भले ही फिल्म में कम देर के लिए रहा हो लेकिन कुछ ही देर की एक्टिंग से उन्होंने लोगों का दिल जीत लिया है। सीरत के एक्टिंग की खूब सराहना हो रही है।

View this post on Instagram

A post shared by Seerat Mast (@seeratmast)

28 साल की सीरत मस्त पटियाला की रहने वाली हैं। लेकिन उनका पूरा परिवार न्यूजीलैंड में रहता है। एक्टिंग के पैशन को पूरा करने के लिए सीरत परिवार से दूर मुंबई में शिफ्ट हो गई है। सीरत मस्त फाइटर में पायलट एनजे के किरदार में नजर आई हैं और बड़े स्क्रीन पर यह उनका पहला प्रोजेक्ट है। इस फिल्म से पहले सीरत कई टीवी कमर्शियल और शॉर्ट फिल्म में भी नजर आ चुकी है। सीरत के प्रोजेक्ट की बात करें तो वह यू गॉट इट रॉन्ग, जंग ए ऑफिस,एस्केप रूम हीस्ट फ्री फायर एक्स मनी हीस्ट शामिल है। (फाइटर के कलाकारों की फीस)

यह भी पढ़ें-Rashmika Mandanna: आप भी देखें रश्मिका मंदाना के विवादों की लिस्ट

इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही, अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें व इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।

Image Credit- instagram


आपकी राय हमारे लिए महत्वपूर्ण है! हमारे इस रीडर सर्वे को भरने के लिए थोड़ा समय जरूर निकालें। इससे हमें आपकी प्राथमिकताओं को बेहतर ढंग से समझने में मदद मिलेगी। यहां क्लिक करें-

HerZindagi Video

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP